हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती

Tripoto
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra

हरिद्वार अर्थात हरि का द्वार है।

हरि याने भगवान विष्णु। हरिद्वार नगरी को भगवान श्रीहरि (बद्रीनाथ) का द्वार माना जाता है, जो गंगा के तट पर स्थित है।

इसे गंगा द्वार और पुराणों में इसे मायापुरी क्षेत्र कहा जाता है। यह भारतवर्ष के सात पवित्र स्थानों में से एक है। हरिद्वार में हर की पौड़ी को ब्रह्मकुंड कहा जाता है।

इसी विश्वप्रसिद्ध घाट पर कुंभ का मेला लगता है और यहीं पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती होती है। हरिद्वार की गंगा आरती जग प्रसिद्ध है।

इस आरती का गवाह बनने सिर्फ भारतीय पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी भारी मात्रा में आते हैं।

गंगा की पवित्र लहरों के घाट जिसे हर की पौड़ी के नाम से जाना जाता वहां पर हर संध्या को आरती की जाती है जो गंगा मैया को समर्पित है।

पुजारियों द्वारा हाथ में लिए बड़े-बड़े दीयों से इस पावन स्थान की आरती की जाती है।

आरती देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने स्थल को अपनी रोशनी से जगमगा दिया हो।

पानी में पड़ता दीयों का प्रतिबिंब टिमटिमाते सितारों की तरह मालूम पड़ता है।

आरती 1 घंटा पहले चले जाए ताकि आपको बेठने की उचित जगह मिल सके

Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra
Photo of हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती by nomadic_mahendra

इसे भी अवश्य पढ़ें: वाराणसी में गंगा आरती

Further Reads