यहाँ बस्ता है सुकून

Tripoto
20th Mar 2023
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

   भाग दौड़ भरी अपनी जिंदगी में कुछ पल के लिए ठहराव चाहते हैं? शांति और सुकून क्या होता है जानना चाहते हैं? पक गये हैं शहरों की भसड से? रुकना चाहते हैं ? अगर इन सब प्रश्नों का जवाब हाँ है तो झोला पकड़ लीजिये और आ जाइये इस प्यारी जगह में जिसका नाम है सांगती वैली।

Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller

ये जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। आप यहाँ पर हमेशा खुद को तरो ताज़ा और ख़ुश पाएंगे। एक बार क्या आये यहाँ शांति की तलाश में बार बार आना चाहेंगे। ये जगह अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में स्थित दिरांग कस्बे से सिर्फ 12 km की दूरी पर है। दिरांग से यहाँ तक का रास्ता ठीक ठाक है जो की अभी अच्छा बनाया जा रहा है।

Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller

यहाँ का मौसम पुरे साल भर सुहाना रहता है। सर्दियों के समय यहाँ कभी कभी हल्की हल्की बर्फ भी पड़ती है। इस जगह से आगे कोई रोड नहीं जाती आगे जाने के लिए आपको ट्रेक कर के जाना होगा।

Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller

यहाँ संतरे, कीवी, सेब, खुमानी और नारंगी की खेती होती है। फिशिंग यहाँ के लोगों का प्रिय खेल है। यहाँ साइकिलिंग करने का भी अलग आनन्द आता है। यहाँ पर एक मोनेस्ट्री भी बनाई जा रही है और एक छोटा गोम्पा भी है। ब्रोकपा चरवाहों से अगर आप मिलना चाहते हैं उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको सारी जानकारी यहाँ मिलेगी।

Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller

इस घाटी के बीचो बीच बहने वाली नदी इसकी सुन्दरता को निखार देती है। नदी किनारे घास पर आप घंटो तक बैठ और लेट सकते हैं और कुछ हसीन सपने भी देख सकते हैं। नदी के ऊपर बना पुल की शोभा देखने लायक है। यहाँ आने का सबसे सही समय अप्रैल से सितम्बर तक है। यहाँ आने के लिए आप तेज़पुर या गुवाहाटी से दिरांग तक की गाड़ी पकड़ सकते हैं।

Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller
Photo of यहाँ बस्ता है सुकून by Pankaj Mehta Traveller

Further Reads