जैसा की शीर्षक पढ़कर ही आप लोगो ने पता लगा लिया होगा की । कुछ लेह लद्दाख की बात हो रही है ।
वैसे तो लेह लद्दाख की खूबसूरती की तुलना किसी और जगह से नही की जा सकती । हममें से कितने लोगो का सपना है की जीवन में एक बार तो मनाली से लद्दाख तक की बाइक से यात्रा करनी ही है । लेकिन ये इतना आसान नहीं है जितना लगता हैं। वहा की भौगोलिक स्थिति, तापमान, पर्याप्त समय, पर्याप्त पैसा अच्छी स्वास्थ्य, इत्यादि चीजे भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
इसीलिए न जाने कितने लोगो का ये सपना सपना ही रह गया । क्योंकि कभी आपके पास समय होता है ।तो पैसे का अभाव हो जाता है । कभी ये दोनो आपके पास होते है तो कभी स्वास्थ दगा दे जाता है। और कभी सब कुछ हो तो
लद्दाख जाने के लिए उत्तम मौसम नही मिल पाता । वैसे भी
लद्दाख साल के 6 महीने दुनिया से कटा ही रहता है।क्योंकि अत्यधिक बर्फबारी की वजह से सड़के बंद रहती है इसीलिए तो लद्दाख की यात्रा आसान नही रहती ।
तो अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते है । तो ये आर्टिकल आपके लिए हो सकता है । अब आप लद्दाख वाली फीलिंग
यही दिल्ली एनसीआर में ही ले सकते है । लद्दाख में एक नीले पानी की झील है जिसे पेंगोंग लेक भी कहा जाता हैं।
अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व विख्यात हैं।जिसे आपने 3 इडियट फिल्म में भी देखा होगा ।
उसी खुबसूरत झील को देखने लोग इतनी दूर जाते है ।
उसी झील से मिलती जुलती । उसकी छोटी बहन जैसी
एक खूबसूरत झील हमारे एनसीआर के अपने फरीदाबाद के निकट ही है ।
आपको अभी यकीन नही हो रहा होगा । की ये बंदा क्या अनाप शनाप लिखे जा रहा है। भला फरीदाबाद जैसे मेट्रोपोलिटन शहर में कैसे पेंगोंग लेक जैसी झील हो सकती है ।
पहले आप तस्वीरे देखिए । आप समझ जायेंगे । की में क्या कहना चाह रहा था।
तो जनाब कुछ आंखे खुली आपकी । आया न मजा ।
दिल्ली शहर से मुझे यूंही एकतरफा प्यार नही है ।
इस शहर में या इसके आस पास बहुत कुछ है ।
देखने दिखाने को । लेकिन ये थोड़ी ऑफबीट जगह है ।
अभी ज्यादा पॉपुलर भी नही है । इसीलिए थोड़ा सावधानी
से जाएं। और अकेले तो बिलकुल न जाए । अपने दोस्तो के साथ बड़े ग्रुप में जाए । यहां आस पास कोई होटल या रेस्टुरेंट भी नही है । इसीलिए अपने साथ पानी तथा स्नैक्स ( खाद्य पदार्थ ) लेकर जाए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आप लोगो को बताना चाहूंगा की । आप अपने दोस्तो के साथ बाइक राइड करते हुए आए। क्योंकि गाडी के लिए थोड़ा रास्ता दुश्वार है।आपको अपनी गाड़ी पास के ही गांव में खड़ी करनी होगी।थोड़ा रास्ता आपको पैदल ही करना होगा । इसीलिए मैंने आपको बताया कि बाइक से आना ज्यादा बेहतर होगा। बाइक से आप सीधे इस झील तक आ सकते हो। लेकिन हो सकता है की अब ये जगह थोड़ी फेमस भी हो गई है । कुछ फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई हैं। कुछ लोग अपनी शादी के लिए प्री वेडिंग शूट के लिए भी आने लगे है ।तो शायद अब रोड्स थोड़े ठीक हो गए हो ।
ये थोड़ी ऑफबीट जगह है । इसीलिए दिन के समय में आए
अपनी जिम्मेदारी से यात्रा करे । किसी से व्यर्थ का झगड़ा न करे। और झील में भी न नहाए। क्योंकि झील काफी गहरी है ।इसलिए पूरी सावधानी बरते ।ये सब बातें बताना मेरी जिम्मेदारी है। बाकी कुल मिलाकर ये जगह शानदार है । इसमें कोई दो राय नही है।
यहां आप प्रकृति के साथ साक्षात्कार कर सकते है ।
थोड़ा समय अपने साथ बिता सकते है । झील का पानी भी काफी साफ है । तथा झील चारो ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरी हुई हैं। एक पल को तो आपको लगेगा ही नही की आप दिल्ली के आस पास ही हो ।
तो अगर आपको ऑफबीट जगह पसंद है। और दिल्ली या उसके आस पास वही पुरानी घिसी पिटी जगह देखकर
परेशान हो चुके हो तो आप सिरोही लेक का रुख कर सकते हो ।
कैसे पहुंचे – सिरोही लेक फरीदाबाद से सोहना रोड पर पड़ती है। सिरोही एक कस्बे का नाम है । इसी के नाम पर इसका नाम सिरोही लेक है । इस झील को पानीकोट झील के नाम से भी जाना जाता है ।
दूरी – दिल्ली से यहां तक की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है
फरीदाबाद से सिरोही लेक की दूरी लगभग 20 किलोमीटर
है।
अपनी गाड़ी या दोस्तो के साथ यात्रा करे । ग्रुप में यात्रा करे।
और पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ यात्रा करे ।