देश में आज कल धार्मिक पर्यटन को लेकर काफी अच्छा माहौल है । लोगो को पर्यटन स्थल देखने के साथ साथ धार्मिक पर्यटन स्थल देखने का भी शौक होता है ।
आजकल देश में नित नए नए पर्यटन स्थल विकसित हो रहे है। तथा पुराने धार्मिक महत्व के स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है । जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग
पर्यटन के लिए आ सके । हाल ही में पिछले वर्ष राजस्थान राज्य में राजसमंद के नजदीक नाथद्वारा नामक स्थान पर
भगवान शिव को समर्पित एक शानदार स्थल विकसित किया गया है। ये अपने आप मे बेहद ही खास और आकर्षक है। यहां भगवान शिव की दुनिया की सबसे बड़ी जी हा दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है।
मूर्ति का स्वरूप भी बेहद निराला है । भगवान शिव बर्फ की एक शिला पर बैठकर आकाश की ओर देखते हुए मंद मंद मुस्कुरा रहे है। ये मूर्ति लगभग 20 किलोमीटर की दूरी से भी दिखाई देती है। हालही में मुझे परिवार के साथ नाथद्वारा जाकर इस जगह को देखने का सौ भाग्य प्राप्त हुआ ।
पहले इस मूर्ति की एक छटा देख लीजिए । फिर आगे बढ़ते है।
जब आप उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ आते है । तब ये मूर्ति आपको काफी दूर से ही नजर आ जायेगी । पूरा विश्वास स्वरूप मन्दिर परिसर विशाल क्षेत्र में फैला है ।
आप उपरोक्त तस्वीर में भी देख सकते है । और समझ सकते है की ये मूर्ति विस्मयता का कितना बड़ा शाहकार है
पूरा विश्वास स्वरूप परिसर बड़ा ही विशाल है । आपको इसे पूरा घूमने के लिए काफी समय देना पड़ेगा । इसमें अगर आप चाहे तो लिफ्ट द्वारा मूर्ति के शिखर तक भी पहुंच सकते है। जहा से काफी दूर तक का नजारा आप देख सकते है। पूरे परिसर में देखने और करने के लिए काफी कुछ है।
जैसे बच्चो के लिए एक पूरा गेमिंग जोन जहा बच्चे तरह तरह के गेम खेल सकते है । एडवेंचर एक्टिविटी भी की जा सकती है । जैसे जिप लाइनिंग, बंजी जंपिंग इत्यादि ।
हरियाली से भरपूर काफी सारे पार्क भी आपको देखने को मिलेंगे । जहा पर तरह तरह के फूल आप देख सकते हो ।
खाने पीने की भी अच्छी खासी व्यवस्था हैं। दो से तीन अच्छे
खाने पीने के फूड कोर्ट हैं। जहा उचित दामों पर खाने पीने की चीजे उपलब्ध है। अगर आप परिवार के साथ है तो
लगभग एक पूरा दिन यहां आसानी से बीता है ।
लेकिन अगर मेरी माने तो आप यहां थोड़ा दोपहर बाद लगभग 3 बजे करीब आए । आप लगभग 3 से 4 घण्टे में सब कुछ देख सकते है । और शाम के समय यहां का मुख्य आकर्षण लाइटिंग और लेजर शो देख सकते है ।
ये शो लगभग 7 बज कर 30 मिनट पर शुरू होता है।
और यकीन मानिए आपने ऐसा कुछ निश्चित ही नही देखा होगा । ये बहुत ही शानदार और अविस्मरणीय शो होता है।
लगभग 8 बजे शो खत्म होता है ।
भोले बाबा की मूर्ति पर ही सब कुछ चित्रित किया जाता है।
लेज़र तकनीक की सहायता है । साफ सफाई की व्यवस्था बहुत ही शानदार है। सब कुछ काफी व्यवस्थित है ।
अगर आप उदयपुर की यात्रा पर है । तो एक दिन के आप
यहां नाथद्वारा आ सकते है।
टिकिट दर – पार्क भ्रमण का टिकिट 200 रूपए है ।
अगर आप कुछ विशिष्ट प्रदर्शनी और मूर्ती के शिखर तक जाना चाहते है । तो टिकिट लगभग 400 प्रति व्यक्ति है।
अंदर आप और भी काफी सारी चीज़ें कर सकते है।
उनके रेट्स अलग है । जैसे बच्चो के झूले , खाने के रेस्टुरेंट इत्यादि ।
कैसे पहुंचे – आप उदयपुर से बस द्वारा , टैक्सी द्वारा यहां तक कि स्कूटी लेकर भी आ सकते है । रास्ता बेहद ही शानदार है। आपको यकीनन मजा आयेगा । और हा शाम को होने वाला लेजर शो जरूर देखे ।