Day 1
चंद्रशिला पीक तुंगनाथ यात्रा के बाद सोमनाथ मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर जाना काफी कठिन है
लेकिन जब चंद्रशिला पीक पर पहुंचते हैं तो वहां के नजारे बहुत ही अद्भुत ऐसा लगता है कि स्वर्ग में आ गए हैं चारों तरफ मंडराते हुए बादल और झरनों की आवाज और जब बादल हटते हैं अद्भुत नजारा दिखाई पड़ता है