आज कल की भाग दौड़ भारी जिंदगी में लोगो के पास समय की कमी होती जा रही है। सब की जिंदगी में अपने काम से छुट्टी मिलने बहुत ही मुश्किल हो गया है। इसी कारण से लोग कही घूम नही पाते है। क्यों कि उनके पास या तो समय नही है कही घूमने का या फिर बहुत कम समय मिलता है। तो उनको लगता है कि इतने कम समय मे कहा घूम सकते है। इसी लिए लोग कही घूमने नही जा पाते है।अगर आप का भी मन हो रहा है। कही घूमे का और आपके पास भी समय की कमी है। अगर आपके पास एक या दो दिन का समय है तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है। जहाँ पर घूमने के लिए इतना समय पर्याप्त है। इस बजाग दौड़ भारी जिंदगी में अगर आपको भी एक दिन या 2 दिन की छुट्टी ले कर कही घूमने का प्लान बना रहे है। तो आज जान लीजिए इन जगहों के बारे में जो है। बहुत ही खूबसूरत और प्राकृतिक नजरो से भरी हुई । जहा पर आपको मिलेगा अपनी छुट्टी एन्जॉय करने का पूरा मौका और रोज रोज की टेंशन से भी मुक्ति। तो देर न करिए और ले लीजिए 2 दिन की छुट्टी अपने काम से और निकल जाये इन में से किसी एक जगह पर जो आपको पासन्द आये।
नैनीताल :-
अगर आप दिल्ली या उसके आस पास रहते है। तो आपको नैनीताल जाना चाहिए यहाँ घूमने के लिए आपके पास 2 दिन का समय पर्याप्त है। अगर आप को वीक एन्ड की छुट्टियों को एन्जॉय करना हैं तो आप नैनीताल जा सकते हैं । यहाँ जाने के लिए दिल्ली से रात मे अपनी गाड़ी से या प्राइवेट टैक्सी बुक करके पहुच सकते है। या फिर ट्रैन से जाने के लिए आपको दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रैन आसानी से मिल जाएगी काठगोदाम से आगे का सफर आप बस से या फिर प्राइवेट टैक्सी से कर सकते है। आप इन 2 दिनों में नैनीताल को बहुत अच्छे से एन्जॉय कर सकते है।
घूमने की जगह :- मॉल रोड
नैना देवी टेम्पल
बोट राइड
नैनीताल ज़ू
स्नो व्यू पॉइंट
इन जगहों के एक्सप्लोर कर सकते है। इन सबके अलावा आप वहाँ से थोड़ी ही दूर पर भीम ताल भी घूम सकते हैं । और नीम करौली बाबा कैंचीधाम भी घूमने जा सकते है। और अपने वीकेंड को एन्जॉय कर सकते है।
हरिद्वार और ऋषिकेश:-
अगर आप को किसी धार्मिक जगह पर जाना पासन्द है। और आप किसी ऐसी जगह की तलाश में है। जहा पर घूमने जाने में आप को कम समय लगे और और अगर आप दिल्ली या उसके आस पास रहते है। तो आप हरिद्वार जा सकते है। जहाँ पर आपको बहुत ही कम समय मे घूमने के लिए बहुत सी जगह मिल जाएंगी आपको इन दोनों जगहों को घूमने के लिए 2 दिन का समय ही लगेगा। आप हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन से या फिर सड़क मार्ग से भी पहुच सकते है। हरिद्वार को आप पहले दिन घूम के अगले दिन ऋषिकेश घूम सकते है और शाम को वापस अपने शहर के लिए निकल सकते है।
घूमे की जगह :- हरिद्वार में
मंशादेवी टेम्पल
चंडी देवी टेम्पल
हर की पौड़ी
गंगा घाट
इन सब के अलावा आप शॉपिंग भी का सकते हैं । शॉपिंग करने के लिए हरिद्वार में बहुत बड़ी मार्किट है।
ऋषिकेश में
नीलकंठ महादेव टेम्पल
राम झूला
लक्षमण झूला
गंगा घाट
गंगा आरती और इन सबके अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग का भी लुप्त उठा सकते है।
लोनावला :-
अगर आप मुम्बई या महाराष्ट्र में रहते है। तो आप लोनावला घूमने जा सकते है। यह हिल स्टेशन बहुत ही खूबसूरत हिलस्टेशन है। जो अपने झरनों झीलों और पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। आप यहाँ ट्रैकिंग भी कर सकते है। यहाँ आप सड़क मार्ग से पहुच सकते है। और प्राकृतिक नजरो का आनंद ले सकते है। यहाँ घूमने के लिए 1 से 2 दिन का समय पर्याप्त है।
बनारस :-
घाटो का शहर कहा जाने वाला शहर है बनारस यहाँ घूमने के लिए बहुत सी जगह है। अगर आप उत्तर प्रदेश या बिहार में रहते है। और आप को 1 या 2 दिन के लिए घूमने जाने का प्लान कर रहे है।तो आप बनारस भी घूमने जा सकते है। यहाँ पहुचने के लिए आपको ट्रैन से या सड़क मार्ग से पहुच सकते है। इस शहर को घूमने के लिए आप पैदल या टैक्सी से घूम सकते है। यहाँ के गंगा घाट बहुत ही मशहूर है। अगर आप घूमने के साथ साथ खाने के भी शौकीन है तो आपको तो एक बार जरूर जाना चाहिए इस शहर में घूमने
कहा कहा घूमे :-
गंगा घाट जिनमे कुछ मसहूर घाट भी है।
काशी विश्वनाथ मंदिर
कचौड़ी गली
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
बनारस की गलियां
भैरो मंदिर
सारनाथ टेम्पल
इन सबके अलावा भी बहुत सी जगह और मंदिर है जहाँ पर आप घूम सकते है। और बनारस को और अच्छे स्व एक्सप्लोर कर सकते है।
ओरछा :-
ओरछा शहर मध्य्प्रदेश में पड़ता है। जिसे बहुत ही काम लोग जानते होंगे लेकिन इसका इतिहास बहुत पुराना हैं। 16वी शताब्दी में राजा रुद्र प्रताप सिंह द्वारा इस शहर की स्थापना की गई थी। यहाँ आने के लिए आप ट्रैन या सड़क मार्ग से पहुच सकते है। ट्रैन से आप झांसी शहर पहुच के वाह से आगे का रास्ता आप बस से प्राइवेट टैक्सी करके पहुच सकते है।
इस शहर को घूमने के लिए आपके पास 1 दिन से 2 दिन का समय पर्याप्त है।
क्या क्या घूमे :-
ओरछा फोर्ट
जहाँगीर महल
राम राजा मंदिर
राज महल ओरछा
बेतवा नदी
लक्ष्मी नारायण मंदिर
इन सबके अलावा भी बहुत से महल व मंदिर है जहाँ आप लोग घूम सकते है।
इन सब जगहों को घूमने के लिए आप लोगो को 1 या 2 दिन का समय लगेगा और आप इन 2 दिनों में इन जगहों को बहुत अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते है । आप अपने दिमाग को भी फ्रेश कर सकते है। अपनी फैमिली को ले कर आप लोगो को इन जगहों पर एक बार अवश्य जाना चाहिए इन जगहों पर आप बहुत ही काम समय मे और बहुत ही कम पैसों में घूम सकते हैं।