घूमना तो हर किसी को पसंद होता है और घूमने के दौरान अगर आपके कुछ पैसे बच जाए तो क्या कहने।भारत एक ऐसा देश है जहां आप साल के किसी भी मौसम में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां हर जगह की अपनी खासियत है कहीं सर्दियों के मौसम में जाने का मजा है तो कही मानसून मे तो कहीं गर्मियों से राहत के लिए जा सकते हैं।तो अगर आपको भी ऐसे ही घूमने का शौक़ है तो आप आपके कुछ पैसे बच सकते हैं।यहां हम आपको बता रहे मार्च में सबसे सस्ती फ्लाइटों के बारे में जिससे की आप भारत में कई शहरों की यात्रा पर कम पैसों में जा सकते हैं और मजे कर सकते हैं।
दिल्ली से
वैसे तो आप राजधानी दिल्ली से पूरे भारत में कही के लिए भी फ्लाइट बुक कर सकते हैं।लेकिन पर्यटन को ध्यान में रखते हुए हम आपको 2 ऐसे शहर बताएंगे जो आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।तो tripoto के साथ दिल्ली घूमने को तैयार हो जाए।
1.दिल्ली- देहरादून
Tripoto के साथ उत्तराखंड एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रुपये। 3255/- से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप केदारनाथ, टिहरी, मसूरी, कालसी, ऋषिकेश, हरिद्वार, धनोल्टी, नागथात, कनताल, चकराता, चंबा आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।
2.दिल्ली- जयपुर
Tripoto के साथ राजस्थान एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रुपये। 1026/- से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल- यहां से आप भानगढ़, अजमेर, शेखावाटी, सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान, पुष्कर, नीमराना, बीकानेर, अलवर, मंडावा, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर, बूंदी, वृंदावन, चित्तौड़गढ़, माउंट आबू आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मुंबई से
मुंबई से आप कई शहरों के लिए फ्लाईट बुक कर सकते हैं वहां के आस पास के स्थानों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।Tripoto के साथ मुंबई को घूमने के लिए तैयार हो जाए।
1. मुंबई - गोवा
Tripoto के साथ गोवा एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रुपये 1,726/से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप अंबोली, गोकर्ण, कुमता, होन्नावर, तारकरली, मुरुदेश्वर, मालवन, डंडेली, कारवार, देवबाग, सावंतवाड़ी, कोल्हापुर आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।
2. मुंबई-लखनऊ
Tripoto के साथ उत्तर प्रदेश को एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रुपये 3,338/- से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप आगरा, वाराणसी, नैनीताल, चित्रकूट, खजुराहो, अयोध्या, अल्मोड़ा, भीमताल, देवाशरीफ, ग्वालियर, अल्मोड़ा, नवाबगंज पक्षी विहार, बिठूर, श्रावस्ती, नैमिषारण्य, सारनाथ, इलाहाबाद आदि शहरों को देख सकते हैं।
लखनऊ से
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आप कई शहरों के लिए अपनी फ्लाइट बुक कर सकते और वहां के आस पास के पर्यटन स्थलो का भ्रमण कर सकते है।Tipoto के साथ लखनऊ का भी भ्रमण करे।
1.लखनऊ-श्रीनगर
Tripoto के साथ जम्मू कश्मीर को एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रुपये 4456 से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, यूसमर्ग, दूधपथरी, वेरिनाग, सिंथन टॉप, द ग्रेट लेक्स ट्रेक, गुरेज़ वैली, डकसुम, वातलब आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।
2.लखनऊ-देहरादून
Tripoto के साथ उत्तराखंड एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रूपये 3107 से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप उत्तराखंड के केदारनाथ, टिहरी, मसूरी, कालसी, ऋषिकेश, हरिद्वार, धनोल्टी, नागथात, कनताल, चकराता, चंबा आदि जगहों पर घूम सकते हैं।
वाराणसी से
वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक धार्मिक शहर है।अगर आप यहां से अपनी फ्लाइट बुक करना चाहते है तो कर सकते है।
1.वाराणसी-इंदौर
Tripoto के साथ मध्य प्रदेश एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रूपये 4447 से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल- यहां से आप मांडू, महेश्वर घाट, ओंकारेश्वर, उज्जैन, जानापव पहाड़ी, रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य, अहिल्या किला, पचमढ़ी, हनुमंतिया, विदिशा, भीमबेटका, सांची, बुरहानपुर, भोपाल आदि जगहों की सैर कर सकते है।
2.वाराणसी-दिल्ली
Tripoto के साथ दिल्ली एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रूपये 3280 से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप नई दिल्ली, दिल्ली के सभी पर्यटन स्थल,आगरा, मथुरा,नोएडा,गुडगांव, हरियाणा और इनके आस पास के पर्यटन स्थलो को एक्सप्लोर कर सकते है।
बैंगलोर से
बैंगलोर एक मेट्रो शहर है जहां से आप कई शहरों के लिए आसानी से टिकट ले सकते हैं और वहा के आस पास के पर्यटन स्थलो को एक्सप्लोर कर सकते है।
1.बेंगलुरु- शिर्डी
Tripoto के साथ महाराष्ट्र एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रुपये 1,926- से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल- यहां से आप पुणे, शनि शिंगनापुर, भंडारदरा, इगतपुरी, सापूतारा, कोरोली हिल्स, पाथरडी, दौंड, दादरा और नागर हवेली, खंडाला, वापी, पालघर, दमन और दीव, व्यारा, नवसारी, अलीबाग, लोनार, महाबलेश्वर आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।
2.बेंगलुरु -पांडिचेरी
Tripoto के साथ पॉन्डचेरी एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रूपये 1,345/ से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप महाबलीपुतम, ऑरोविले, चिदंबरम, तिरुपति, चित्तूर, कांचीपुरम, तिरुवन्नामलाई, नेल्लोर, वेदांथंगल, पिचवरम मैंग्रोव वन, नागालपुरम, वेल्लोर, ट्रांक्यूबार, नेट्टुकुप्पम आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
भोपाल से
मध्य प्रदेश भारत में स्थित भोपाल से भारत में कही की भी फ्लाईट टिकट ले सकते है,और वहां से आप कई शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
1.भोपाल-प्रयागराज
Tripoto के साथ उत्तर प्रदेश एक्सप्लोर करें।
कीमतें शुरू- रूपये 2973 से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप त्रिवेणी संगम,कुंभ मेला,खुसरो बाग,स्वराज भवन, अकबर का किला,और इनके आस पास मे स्थित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है।
2.भोपाल-दिल्ली
कीमतें शुरू- रूपये 2598 से शुरू।
आस पास के पर्यटन स्थल-यहां से आप नई दिल्ली, दिल्ली के सभी पर्यटन स्थल,आगरा, मथुरा,नोएडा,गुडगांव, हरियाणा और इनके आस पास के पर्यटन स्थलो को एक्सप्लोर कर सकते है।
नोट - सभी फ्लाइट टिकट 12/02/2023 को गूगल फ्लाइट्स के जरिए सर्च किए गए है।