जैसलमेर से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सूर्यगढ़ होटल की वास्तुकला अपने आप में ही अनोखा है। यह होटल अपने सुनहरे रेतीले धोरों के लिए दुनियाभर में विख्यात सम रोड पर स्थित है । इस सूर्यगढ़ होटल में फोर्ट रूम, हेरिटेज रूम, पवेलियन रूम और सिग्नेचर सुईट तथा लग्जरी सुईट मौजूद हैं। इनका एक रात का किराया करीब 18 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक है ।
सूर्यगढ़ होटल में शादी समारोह के फंक्शन के लिए अलग-अलग फर्श बने हुए हैं। इस होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को बहुत पसंद आता है। इस कारण ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी के लिए सूर्यगढ़ होटल को ही चुना था। सूर्यगढ़ होटल में बावड़ी नाम से एक जगह है, जो स्पेशल शादी के पर्पस के लिए बनाई गई है।
मंडप के चारों ओर चार पिलर लगाए गए हैं। इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ अग्नि ने सात फेरे लिए थे। सूर्यगढ़ होटल में दो बड़े गार्डन लेफ्ट साइड पर स्थित हैं। जहां पर एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं। सूर्यगढ़ होटल में सबसे ज्यादा डेस्टिनेशन शाही शादियों का आयोजन होता है।
डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए अप्रैल से सितंबर महीने में बिना अल्कोहल के एक दिन का खर्च करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताया जाता है। वहीं, पर्यटन सीजन में बुक करवाने पर अक्टूबर से मार्च में करीब 2 करोड़ रुपये प्रतिदिन चार्ज किया जाता है।
• बेस कैटेगरी
1:-फोर्ट रूम:- रूम 250 स्क्वायर फीट में बना है। एक दिन का किराया 20 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
2:- हैरिटेज रूम:- फोर्ट रूम से बड़ा हैरिटेज रूम है। एक दिन का किराया 25 से 30 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
3:- पवेलियन रूम:- ये ग्राउंड फ्लोर पर है, जिसमें सभी मॉडर्न सुविधाएं हैं। इसका किराया 20-25 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
•सुइट कैटेगरी (किराया एक दिन का)
1:-सिग्नेचर सुइट- इस सुइट में 1 ड्रॉइंग एरिया शामिल है। किराया 18-35 हजार रुपये प्लस टैक्स है।
2:-लग्जरी सुइट- 1 ड्रॉइंग रूम, 2 लोगों के लिए डाइनिंग टेबल। टैक्स मिलाकर किराया 45 से 50 हजार रुपये।
3:-सूर्यगढ़ सुइट- 1300 से 1400 स्क्वायर एरिया में बना है:::::
1 ड्रॉइंग रूम, 1 बेड रूम, जकूजी बाथ टब और टैरेस पर एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी बना है। होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस है। चारों तरफ पीले पत्थरों से बनी नक्काशीदार जालियों के साथ ऊंची बिल्डिंग में लंबे पर्दे लगाकर खूबसूरत बनाया जाता है।यहां डिनर के प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपये चार्ज किया करते है। स्टार कपल के शादी के फंक्शन भी इसी जगह होते है । सूर्यगढ़ होटल फिल्मी सितारों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। अक्षय कुमार, सलमान खान, करण जौहर, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, फराह खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों की फेवरेट जगहों में से एक है यह राजस्थान का पैलेस ।