अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान

Tripoto
9th Feb 2023
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Day 1

अगर आप को भी किसी दूसरे देश मे घुमनें का शौख है और इस बार किसी दूसरे देश घूमने का प्लान बना रहे है तो जान ले भूटान के देश के बारे में जहाँ जाने के लिए आपको नही पड़ेगी वीजा और पासपोर्ट की जरूरत बस वहाँ पहुच के बनवाना होगा एक परमिट बस रखना होगा आधार कार्ड बहुत ही काम रुपये में घूम सकते है आप इस देश मे इस देश मे घूमने के लिए बहुत सी जगह है। और बहुत ही खूबसूरत देश है। अगर आपको भी जाना है घूमने तो जान ले इस देश के बारे में सब कुछ और घूमने के प्लान के बारे में और फिर करे अपनी बजट यात्रा बहुत ही काम खर्च में ।

Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Day 2

कैसे पहुँचे :-
भूटान देश मे जाने के लिए आप को सड़क मार्ग से भी जा सकते है। और ट्रेन से भी पहुच सकते है। सड़क मार्ग से जाने के लिए आपको सिलीगुड़ी सहर जाना होगा सिलीगुड़ी शहर देश के प्रमुख शहरो से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है । सिलीगुड़ी पहुचने के बाद आप भारत और भूटान बॉर्डर पर जाने के लिए सड़क मार्ग से जयगांव पहुँच जाएंगे जो कि भारत के बॉर्डर पर बसा भारत का आखिरी गांव है । इज़के बाद आप इंडिया और भूटान बॉर्डर पर बसा भूटान का शहर फुएसोलिंग पहुच जाएंगे।
ट्रैन से आने के लिए आपको देश के विभिन स्टेशनों से सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन मिल जाएगी। इसके बाद आपको सिलीगुड़ी स्टेशन से हसीमार रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़नी होगी हसीमार रेलवे स्टेशन भूटान देश का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है। हसीमार रेलवे स्टेशन से भारत भूटान बॉर्डर की दूरी लगभर 16 से 17 किमी राह जाती है। जहाँ से आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी जो आपको जयगांव टैब छोड़ देगी । जयगांव बॉर्डर पर करने के बाद आप भूटान के फुएंसोलिंग शहर पहुच  जाएंगे ।

Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Day 3

परमिट कैसे बनवाये :-परमिट बनवाने के लिए आपको भूटान बॉर्डर क्रॉस कर के फुएंसोलिंग शहर के इमिग्रेशन आफिस जा कर बनवाना होता है। परमिट बनवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्कता पड़ेगी जैसे कि
वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट :-अगर आपके पास पासपोर्ट है तो आप पासपोर्ट ले कर जाए क्यों कि वोटर आईडी कार्ड से ज्यादा पासपोर्ट की मान्यता है भूटान में अगर पासपोर्ट नही है तो आप वोटर आईडी ले कर जा सकते है।
और साथ मे कम से कम 8 से 10 रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो अवश्य ले कर जाए परमिट बनवाने में तो 2 से 4 फ़ोटो की आवश्कता पड़ती है और बाकी के फोटो अपने पास रखे ताकि आगे कही पर भी जरूरत पड़ने पर आपको कोई दिक्कत न हो।
भूटान घूमने का टूर प्लान पहले से ही बना कर चले ताकि परमिट बनवाने में कोई दिक्कत न हो आप उसी प्लान के हिसाब से उतने दिनों की परमिट आसानी से बनवा पाए जितने दिनों तक आपको भूटान में घूमना है।
होटल की बुकिंग भूटान जाने की परमिट बनवाने के लिए आपको पहले से ही होटल की बुकिंग करनी पड़ती है कम से कम 1 दिन की ही बुकिंग करवायेगा लेकिन बुकिंग होनी चाहिये तभी परमिट बन पाएगी होटल बुक करने के लिए ऐसा होटल बुक करें जिसको बुक करने के लिए आपको पहले पैसे न देने पड़े ताकि अगर वो होटल पर आप नही रुकना चाहे तो उसे बाद में कैंसिल कर दे।
परमिट बनवाने के लिए फॉर्म आपको आफिस पर ही मिल जाएगा जिसे भर कर पासपोर्ट या वोटर आईडी और होटल की बुकिंग ज़ेरॉक्स निकलवा कर साथ मे लगा कर जमा कर दीजिए । और कुछ ही देर मस आपको परमिट मिल जायेगा। लेकिन ध्यान रहे कि कभी कभी परमिट बनवाने के लाइन बहुत लंबहि लग रही है जिससे परमिट बनवाने में कभी समय लग जाता है। तो इसी लिए आपको परमिट बनवाने के लिए सुबह ही लाइन में लग जाना होगा जितनी सुबह आप लाइन में लग जाएंगे उतनी ही जल्दी आपको परमिट मिल जाएगा।

Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Day 4

कहा कहाँ घूमे :-
वैसे तो भूटान बहुत ही खूबसूरत देश है। इस देश में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नही है। लेकिन हैम आपको कुछ खास जगहों के बारे में बताएंगे जिनको आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए।
पारो ;-
यह शहर पर्यटकों के बीच काफी मसहूर जगहों में से एक है । यह जगहों भूटान की राजधानी थिम्पू से लगभग 50 किमी पर है। पारो में आपको घुमने के लिए पवित्र स्थल और ऐतिहासिक इमारते मिल जाएंगी। यह स्थान भूटान में घूमने के लिए अद्भत है।

दोचुला पास:-
थिंपू से पुनाखा के रास्ते पर 25 किलोमीटर दूर दोचूला पास है। यहाँ पर बौद्ध मंदिर और 108 सपूतो का समूह देख सकते है।

तकसंग और लाहखंग :-
टाइगर नेस्ट के नाम से मशहूर बौद्ध मठों का ये समूह पारो घाटी की सतह से लगभग 900 मीटर की ऊंचाई पर एक दुर्गम पहाड़ी के आख़िरी सिरे पर बना है. ये भूटान का राष्ट्रीय स्मारक भी है। पारो शहर में घूमने के बाद आप लोग यहाँ पर जरूर जाए । यह जगह वाकई बहुत खूबसूरत है।

पुनखा :-
यह जगह भूटान की राजधानी से लगभग 70 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

थिम्पू:-
थिम्पू भूटान की राजधानी है। यहां पर स्थित प्राकृतिक पर्यटन एवं धार्मिक स्थल दुनिया के हर देश से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

इन सब जगहों के अलावा भी बहुत सी जगहों पर आप लोग घूमने जा सकते है।जैसे:-
जिग्मे दोरजे राष्ट्रीय उद्यान
फोबजिखा
वांगड़ू फोडम
फुन्टशोलिंग
त्राशीगंगा
जाकर
ट्रोगसा

Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar
Day 5

कितना खर्च आएगा :-
भूटान घूमने के लिए कम से कम 5 दिन का टूर प्लान करे तो आपका खर्च अगर आप बाइक से आते है तो लगभग 15 हजार रुपये और अगर ट्रैन से आते है तो 10000 रुपये लग जाएंगे । यह खर्च आपका भूटान बॉर्डर को पार करने के बाद का हैं । अगर आप। 2 लोग आते है तो खर्च थोड़ा कम हो जाएगा। भूटान में खाने का खर्च एक दिन का लगभग 400 से 500 तक आता है। और यहाँ पर आपको 500 से 1000 रुली तक प्रति रात्रि के हिसाब से रूम आसानी से मिल जाएंगे ।

Photo of अगर आप भी बना रहे है विदेश घूमने का प्लान तो एक बार जरूर जाए भूटान by kapil kumar

Further Reads