दोस्तों, शादी हर किसी के जीवन का सबसे खूबसूरत दिन होता है। ऐसे में अगर बात डेस्टिनेशन वेडिंग की हो तो राजस्थान को भारत में टॉप पर माना जाता है। क्योंकि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान एक परफेक्ट प्लेस है।सच कहूं तो हर किसी का सपना होता है यहाँ आकर शादी रचाने का। क्योंकि राजस्थान में आपकी वेडिंग को खास बनाने के लिए ऐतिहासिक महल- होटल, शाही और राजसी सेटिंग जैसी कई व्यवस्थाएं एक जगह पर ही आपको मिल जाती है और इसी वजह से कई बॉलीवुड के सितारों ने भी यहाँ के महलों में रॉयल अंदाज में अपनी शादी रचाई हैं आपको बता दूं कि सबसे चर्चित शादी में से एक रही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में हुई थी। हैरिटेज होटल होने की वजह से यह होटल कई रईस लोगों की पसंद है। बॉलीवुड के जाने माने कपल कियारा और सिद्धार्थ ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान के जैसलमेर जिले के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना हैं। तो आइए आज हम आपको जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस के बारे में बताएंगे, जो आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस की खासियत
सूर्यगढ़ पैलेस एक किला है, जिसको अंदर से बहुत ही बेहतरीन होटल का लुक दिया गया है। शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित यह होटल करीब 65 एकड़ के एरिया में बनी हुई है। इस किले को पीले पत्थरों से बनाया गया है। यहाँ पर वो सभी प्रकार की आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं, जो इस होटल को एक्सपेंसिव और लग्जरी बनाती हैं। इस होटल में आपको राजस्थानी और विंटेज दोनों तस्वीर देखने को मिलता है। साथ ही होटल के कमरे इतने खूबसूरत और बेहतरीन है कि उन्हें देखने पर ऐसा लगता हो कि राजा के महल हो। यहाँ का सारा फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है। इतना ही नहीं इस शाही होटल में स्विमिंग पूल जिम, बार से लेकर तमाम हर एक वह व्यवस्था है जो आदमी को आनंद का अनुभूत करवाती है।
जानिए कितना है एक दिन का किराया?
दोस्तों, सूर्यगढ़ पैलेस में आपको हर कमरे का इंटीरियर और थीम एकदम अलग देखने को मिलता है। इसलिए यहाँ के सभी कमरे बेहद महंगे हैं। नॉर्मली कमरे का रेंट 23 हजार रूपये है वहीं वीकेंड में इसका किराया 36 हजार रुपये हो जाता है। यहाँ का सबसे महंगा रूम 76 हजार रुपये है। अगर आप यहाँ पर तीन बेडरूम वाला रूम लेना चाहते हैं, तो आपको 1 लाख 30 हजार एक रात के देने होंगे। इस जगह पर कपल्स अपनी लाइफ के सबसे हसीन पलों को एन्जॉय कर सकते हैं।
पैलेस में मौजूद हैं और भी सुविधाएँ
सूर्यगढ़ पैलेस में वो तमाम सुविधाएँ मौजूद है जो इसे और भी आकर्षक बनाती है, सूर्यगढ़ पैलेस में 84 रूम हैं साथ ही स्विमिंग पूल और 92 बेडरूम हैं, 2 बड़े गार्डन भी हैं। यहाँ आर्टिफिशियल लेक भी है। जो देखने में बहुत खूबसूरत हैं। इस पैलेस में जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 5 बड़े विला, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन भी हैं। इस पैलेस की टीम खानपान, थीम डेकोरेशन, रहने का इंतजाम और मनोरंजन का खास ख्याल रखती है।
कैसे पहुंचें?
हवाई मार्ग से: जैसलमेर हवाई अड्डा शहर से 5 किमी दूर है और दिल्ली, जयपुर और जोधपुर से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस प्रकार आपकी यहाँ आने में कोई दिक्कत नही होगी।
ट्रेन से: जैसलमेर रेलवे स्टेशन शहर से 2 किमी दूर है। पैलेस ऑन व्हील्स भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक है जो आपको जैसलमेर ले जा सकती है। बाकी इसके अलावा भी कई ट्रेन हैं। जो जैसलमेर को आती हैं।
सड़क मार्ग से: अंतराष्ट्रीय बसें जयपुर से जैसलमेर के लिए अक्सर चलती हैं। दिल्ली से जैसलमेर के लिए कोई सीधी बसें नहीं हैं। जयपुर से दिल्ली से जैसलमेर की दूरी करीब 800 किलोमीटर है। तो सड़क मार्ग द्वारा अपने कार या बस सेवा द्वारा यहाँ आसानी से पहुंच सकते हैं।
Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!
Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!