अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान।

Tripoto
29th Jan 2023
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Day 1

राष्ट्रपति भवन ( दिल्ली ) में स्तिथ अमृत उद्यान ( पूर्व नाम )
मुगल गार्डन जल्द ही आम जन , आम शहरी के लिए खुलने जा रहा है । ये देश का सबसे खूबसूरत उद्यान है । इसमें कोई शक नही है । अभी हाल के दिनों में ही इसका नाम भी बदला है । पूर्व में इसे मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था ।
देश अपनी 75 वी आजादी का अमृत काल मना रहा है । जिस कारण से आम जन की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।  इस बार प्राप्त जानकारी के अनुसार।
अमृत उद्यान इस बार 31 जनवरी से आम जन के लिए खुल रहा है।  ये बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत है ।
इसका अपना इतिहास भी रहा है।  जब अंग्रेज सरकार ने सुनिश्चित किया की अब सरकार कोलकाता से नही दिल्ली से चलाई जाएगी तब दिल्ली में कई सारी इमारतें बनाई गई ।
जैसे की राष्ट्रपति भवन जिसे पहले वायसराय हाउस कहा जाता था , पार्लियामेंट हाउस ( संसद भवन) इत्यादि ।

Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT

जब नई दिल्ली शहर की नींव धरी जा रही थी जिसे लुटियंस जोन भी कहा जाता है।  दरअसल बताना चाहूंगा की ।
लुटियंस एक अंग्रेज आर्किटेक्ट थे जिन्हे जिम्मा दिया गया था
नई दिल्ली बनाने और बसाने का । उससे पहले सन 1911  तक राजधानी कलकत्ता थी।
लुटियन ने नई दिल्ली में एक से बढ़कर एक बेहतरीन इमारतें बनाई। जब राष्ट्रपति भवन जिसे पहले वायसराय हाउस भी कहा जाता था । में एक विशाल उद्यान बनाने की बात आई
तो लुटियान ने राष्ट्रपति भवन के पीछे की तरफ जगह का चुनाव किया गया । ये देश का सबसे बड़ा और खूबसूरत उद्यान है।  यहां पर तरह तरह के किस्म किस्म के फूल होते है
पूर्व के दिनों में सिर्फ राजकीय मेहमान ही इस उद्यान में आ सकते थे । लेकिन अभी हाल के दिनों में ऐसी जगह आम लोगो के दर्शनार्थ हेतु खोली जा रही है। 

Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT

कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की ये उद्यान राष्ट्रपति का खुद का निजी उद्यान है। और आसान शब्दों में इस उद्यान को राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कह सकते है ।
ये उद्यान लगभग 15 एकड़ के फैला है। और इस उद्यान में
आप सेंट्रल गार्डन , बोनसाई गार्डन , सर्कुलर गार्डन , हर्बल गार्डन , लॉन्ग गार्डन , 🌷 ट्यूलिप गार्डन 🌷 इत्यादि आप देख सकते है।  इस बार यहां लगभग 15 से भी ज्यादा प्रकार के ट्यूलिप के फूल आप देख सकते है। बसंत ऋतु में आप इस पूरे उद्यान को निहार सकते है । ये किसी सुंदर स्वप्न की तरह प्रतीत होता है ।

Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT
Photo of अमृत उद्यान ( राष्ट्रपति भवन ) –आम जन के लिए खुल रहा है देश और दिल्ली का सबसे खूबसूरत उद्यान। by KAPIL PANDIT

फूल किसको अच्छे नही लगते । और यहां तो तरह तरह के अलग अलग किस्म के फूल आपको एक ही जगह देखने को मिल जायेंगे । इस बार ये उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम जन के लिए खुलेगा ।  आपको राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा ।
तथा आप निशुल्क ही इस उद्यान को देखने आ सकते है ।
आप इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है ।

https://rashtrapatisachivalaya.gov.in

ओपन टाइमिंग सुबह 10 बजे से  बंद करें शाम 5 बजे तक

खुलने के दिन मंगलवार से रविवार

बंद दिवस सोमवार ।

मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन, दिल्ली - मुख्य विशेषताएं

ट्यूलिप की कई किस्म

सुंदर गुलाब की कई किस्म

पानी के फव्वारे

शुद्ध करने वाले पौधे

औषधीय गुणों वाले पौधे

तो आप कब जा रहे है इस बार इस उद्यान को देखने के लिए

Further Reads