हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली घूमने पूरे भारत से ही नही बल्कि पूरी दुनिया से ही लोग आते है। और मनाली की ख़ूबसूरती को निहारते है। लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता होगा इस शहर के पास ही बसे एक छोटे से गाँव कब बारे में जो की किसी जन्नत से कम नही है। यह गांव बहुत ही खूबसूरत है। और सर्दी के मौसम में बर्फबारी होने के बाद तो यह गांव किसी स्वर्ग से कम नही लगता है। शर्दी शुरू होते ही इस गांव में बर्फ बारी होने का सिलसिला शूरी हो जाता है। और पूरी सर्दी भर यहाँ बर्फ बारी होती रहती है। इसी वजह से सैलानियों की पहली पासन्द बनता चला जा रहा है इस गांव में जो भी सैलानी आता है। वह यही का होकर राह जाता है। यहां जगह 10 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसी कारण इस जगह पर मनाली से भी ज्यादा बर्फ पड़ती हैं । यहाँ का नजारा इतना खूबसूरत है। कि पर्यटक यहां खिंचे चले आते है।यह इग्लू हाउस के नाम से भी फेमस है। बर्फ से बने इग्लू में सैलानी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। सैलानी -15 डिग्री सेल्सियस में भी इग्लू हाउस में रह कर खूब मजे ले रहे हैं। अगर आप भी मनाली जाए और मनाली में रुक कर परग्राइडिंग और रिवर राफ्टिंग कर के आप का मन भर जाए तो एक बार सेठान गांव घूमने का प्लान जरूर करे और वहाँ पर मने इग्लू हाउस का मज़ा जरूर ले।
कहाँ है सेठान गांव और क्या क्या देखे और करे इस गांव में:- यह गांव हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पड़ता है। जो कि हिमाचल प्रदेश की जान कहे जाने वाले और पर्यटकों की पहली पसंद बने शहर मानली से मात्र 12 किमी दूर है। मनाली शहर को सभी जानते होंगे और बहुत से लोग तो वहां हर साल जाते होंगे लेकिन बहुत ही काम लोग इस गांव के बारे में जानते होंगे। अगर आप भी इस गांव में घूमने जाने चाहते है। तो यहाँ पर ऐसी बहुत सी एक्टिविटीज है जो आप लोग कर सकते है। और आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है। चारो तरफ से पहाड़ो से ढके और जंगलों के बीच मे बसे इस गांव की खूबसूरती देख कर आपको आप को ऐसा अहसास होगा कि जैसे आप किसी दूसरी दुनिया मे आ गए है। सर्दियों के मैसम में इस गांव में बर्फबारी होने के कारण इस गांव में बर्फ की मोटी मोती चादर जम जाती है। जिस वजह से यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। सर्दियों में आप इस गांव में इग्लू का मज़ा ले सकते हैं।इग्लू बर्फ के बने घर को कहते है। सर्दी के मौसम में बहुत से पर्यटक इग्लू का लुप्त उठाने के लिए इस गांव में आते है। सेठान एक बहुत ही छोटा सा गांव है मुश्किल से इस गांव में 10 से 15 परिवार ही रहते है। सर्दियों में इस गांव में बहुत ही ज्यादा बर्फ पड़ती है। जिस वजह से यहाँ रहने वाले लोग कुल्लू वैली में शिफ्ट हो जाते है। सेठान गांव फेमस हामटा पास ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट है। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन है तो आप गर्मियों के दिनों में इस गांव में आ कर है तो हामता पास की ट्रेकिंग भी कर सकते है।
अगर आप गर्मियों में सेथन विलेज आ रहे हैं तो आप यहां कैंपिंग, हाइकिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं। अगर आप सर्दियों में आ रहे हैं तो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, विंटर ट्रेकिंग कर सकते हैं। सर्दियों में अधिकतर लोग यहां इग्लू स्टे के लिए आते हैं।
परमिट कैसे ले और कब जाए :-
सेथन एक प्रोटेक्टेड एरिया है। यहां जाने के लिए आपको परमिट की जरूरत होती है। यह परमिट आपको प्रिणी/प्रिनी में हाइड्रो प्रोजेक्ट चेक पोस्ट से मिलेगा। इसके लिए आपको 100 रुपए देने होंगे।
आप सेठान गांव में घूमने के लिए सर्दियों के मौसम में और गर्मियों में भी आ सकते है। बरसात में मौसम इन जगह पर आना इग्नोर करे बरसात के मैसम में इस जगह पर लैंड स्लाइड का खतरा बना रहता है इस वजह से इस जगह पर आप नवंबर माह के पहले हफ्ते से ले कर मिड जून तक आ सकते है।
कैसे जाए :- सेठान गांव आने के लिए आपको सबसे पहले मनाली शहर आना पड़ेगा इसके बाद आप इस शहर से प्राइवेट टैक्सी ले कर इस गांव जा सकते है। या फिर आप रेंट पर बाइक ले कर भी जा सकते है। अगर आप फ्लाइट से यहाँ आना चाहते है। तो आप को कुल्लू मनाली एयर पोर्ट जाना होगा जो कि मनाली से 50 किमी दूर है। एयरपोर्ट पहुच कर आप आगे का रास्ता टैक्सी से कर सकते है। जिसके लिए आपको एयरपोर्ट के बाहर से ही टैक्सी मिल जाएगी।
आगर आप रेल मार्ग से आ रहे है तो यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है । जो कि मनाली शाहर से लगभग 250 किमी दूर है। चंडीगढ आने के बाद आगे का रास्ता आपको टैक्सी से करना पड़ेगा । जिसके लिए आप को आसानी से प्राइवेट टैक्सी रेलवे स्टेशन के बह्यर से मिल जाएंगी। मानली शहर देश के विभिन शहरो से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। इसी लिए आप सड़क मार्ग से आसानी से इस शहर या सकते है।