Day 1
जिला मुख्यालय से 95 किलोमीटर दूर उत्तरकशी के निकट यह गंगोत्री राजमार्ग पर स्थित है प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगनानी
जहां पर स्नान करने से त्वचा से संबंधित रोग दूर हो जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस कुंड में स्नान से यम यातना से मुक्ति मिलती है. बताया जाता है कि इस कुंड के पानी में गंधक की मात्रा काफी ज्यादा है. इस वजह से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की इस कुंड में स्नान के लिए भीड़ जुटती है.
यहां पर अंदर जाने के लिए और स्नान करने के लिए ₹10 का टिकट भी लगता है महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग स्नान कुंडा है कम गर्म पानी में यदि नहाना है तो उसके लिए भी अलग कुंड बनाया गया है