उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी

Tripoto
20th Jan 2023
Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle
Day 1

जिला मुख्यालय से 95 किलोमीटर दूर उत्तरकशी के निकट यह गंगोत्री राजमार्ग पर स्थित है प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गंगनानी
जहां पर स्नान करने से त्वचा से संबंधित रोग दूर हो जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस कुंड में स्नान से यम यातना से मुक्ति मिलती है. बताया जाता है कि इस कुंड के पानी में गंधक की मात्रा काफी ज्यादा है. इस वजह से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की इस कुंड में स्नान के लिए भीड़ जुटती है.
यहां पर अंदर जाने के लिए और स्नान करने के लिए ₹10 का टिकट भी लगता है महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग स्नान कुंडा है कम गर्म पानी में यदि नहाना है तो उसके लिए भी अलग कुंड बनाया गया है

पराशर मुनि मंदिर

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

मंदिर से दिखाई देता हुआ दृश्य

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

गर्म कुंड

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

यात्री यहां कारी स्नान करते हैं

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

कुंड

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

गर्म पानी

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

यहां से आती है गर्म जल की धारा

Photo of उत्तराखंड का प्रयाग है गंगनानी by Shiv Sarle

Further Reads