लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार

Tripoto
1st Jan 2023
Photo of लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहारों की भी शुरूआत हो जाती है और नए साल का पहला त्योहार है लोहड़ी जिसे पवित्र त्योहार में से एक माना जाता है। वैसे तो लोहड़ी देशभर में धूमधाम से मनायी जाती है लेकिन इस त्योहार की सबसे खास बात यह है कि इसे देश के कुछ हिस्सों में कुछ खास तरीके से मनाया जाता है इस दौरान शाम को लोहड़ी जलाकर तिल और गुड़ से बनी चीजें खाने की परंपरा सालों से चली आ रही है और आज भी लोग इसे लोहड़ी के दौरान जरूर फॉलो करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार लोहड़ी के दौरान घर पर रहकर छुट्टी मनाने की बजाए कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं उन बेस्ट जगहों के बारे में जहाँ लोहड़ी का त्योहार सबसे बेहतरीन तरीके से मनाया जाता है।

1. अमृतसर

Photo of लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार by Smita Yadav

दोस्तों, लोहड़ी की सबसे ज्यादा रौनक अगर आपको कहीं देखने को मिलेगी तो वो है पंजाब, जी हाँ! यहाँ से ही इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। अगर आप भी अभी तक अमृतसर नहीं गए हैं तो इस बार अपनी लिस्ट में इस जगह को ज़रूर शामिल करें। आपको बता दूं कि अगर आप यहाँ लोहड़ी के समय आते हैं तो आपको यहाँ एक अलग ही रौनक देखने को मिलेगी। चारों तरफ आसमान में उड़ती पतंगे जहाँ आपको आज़ादी का एहसास दिलाएंगी वहीं यहाँ के बाजारों की स्वादिष्ट मिठाइयां की खुशबू आपका स्वाद बढ़ाएंगी।लोहड़ी के समय आयोजित होने वाले मेलों से आपके वीकेंड और भी स्पेशल बन जायेगा। साथ ही ढोल-नगाड़े और नाच गाना से भरी आपकी शाम और भी रंगीन हो जायेगी। बाकी इस शहर के सबसे फेमस गोल्डन टेंपल के बारे में तो आपने सुना ही हैं और गोल्डन टेंपल के साथ यहाँ और भी कई जगहों पर आप घूम सकते हैं। इसलिए इस बार अपने घरों से निकलिए और लोहड़ी एन्जॉय करने के लिए इन खूबसूरत जगहों पर ज़रूर गौर कीजिए।

2. चंडीगढ़

Photo of लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार by Smita Yadav

चंडीगढ़ में भी लोहड़ी के लिए खासतौर पर तैयारियां की जाती है। यहाँ हर साल बहुत से लोग ख़ास लोहड़ी मनाने के लिए आते हैं। यह जगह ट्रेवल के लिए जितनी अच्छी है उतनी ही शॉपिंग के लिए भी, साथ ही यहाँ की खूबसूरत जगहें जो आपको खूब आकर्षित करती हैं। इसलिए चंडीगढ़ आकर अगर आपने रॉक गार्डन नहीं देखा, तो मतलब आपकी यात्रा अधूरी है। इस गार्डन की अनोखी मूर्तियों की कला आपको हैरानी में ज़रूर डाल देगी। क्योंकि उन मूर्तियों को पत्थरों के साथ-साथ खराब हुए मटीरियल्स के साथ बनाया गया है। वैसे हैरान करने की बात है न, कि कैसे वेस्ट हुई चीज़ों से इतने खूबसूरत गार्डन को नए रूप में बदला जा सकता है। तो बस सारे काम छोड़कर लोहड़ी के वीकेंड पर चंडीगढ़ की इस जगह को भी अपनी लिस्ट में शामिल कीजिए।

3. जालंधर

Photo of लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार by Smita Yadav

लोहड़ी के त्योहार को जालंधर में बहुत ही पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। जालंधर में लोहड़ी के दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई जाती हैं। इस दिन अग्नि के चारों ओर नव विवाहित जोड़ा आहुति देते हुए चक्कर लगाकर अपनी सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करते हैं। यहाँ शहर में आपको हर चौराहे पर लोहड़ी जलती दिख जाएगी। लोग दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं। इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली का भी खास महत्व है।

4. हिमाचल प्रदेश

Photo of लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार by Smita Yadav

हिमाचल में लोहड़ी को माघी का साजा कहा जाता है जिसे यहाँ खूब धूमधाम से मनाया जाता है। माघी का साजा नाम से फेमस ये फेस्टिवल हिमाचल प्रदेश में 3-4 दिन के लिए सेलेब्रेट होता है इस प्रकार अगर आप यहाँ आना चाहते हो और साथ ही आप कल्चर लवर भी हैं तो हिमाचल में इस दौरान आपको कई सारी कल्चरल एक्टिविटी देखने को मिल जायेगी। यहां पर अलग-अलग तरह के कपड़े पहन कर लोग लोहड़ी के त्यौहार को लोक गीत गाते हुए मनाते हैं। क्योंकि यहाँ सर्दियों का मौसम है और इस दौरान अगर आप यहाँ से थोड़ी दूरी का सफर तय कर मनाली और शिमला में स्नोफॉल का मज़ा भी ले सकते हैं।

5. दिल्ली

Photo of लोहड़ी पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो ये खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार by Smita Yadav

दोस्तों, ऐसा कोई त्योहार नहीं हैं जो दिलवालों की दिल्ली में मनाया न जाए। दिल्ली में सभी त्योहारों की घूम रहती हैं।पंजाब से बिल्कुल पास में होने के कारण इसका रंग तो चढ़ना तय ही है। लोहड़ी के त्योहार में आप दिल्ली के बांग्ला साहिब गुरुद्वारा और रकाब गंज गुरुद्वारे घूमने जा सकते हैं।साथ ही दिल्ली की कुछ ख़ास जगहें जैसे तिलक नगर, सुभाष नगर में लोहड़ी को खूब धूमधाम से मनाया जाता है। जहाँ जाकर आप लोहड़ी के इस त्योहार को करीब से समझ पाएंगे।

क्या अपने लोहड़ी पर इन खूबसूरत जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं, अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!

Further Reads