लद्दाख का एकांत होमस्टे!

Tripoto
8th Jan 2023
Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

दोस्तों स्वागत है आपका एक और लद्दाखी गांव में।

जैसे-जैसे लेह लद्दाख लोगों के बीच फेमस होता जा रहा है, वैसे-वैसे लेह शहर में भीड़ बढ़ती जा रही है और वहां भी हालत अन्य हिल स्टेशनों की ही तरह होते जा रहे हैं। 
अगर आप लद्दाख में लेह कि भीड़भाड़ से दूर रहना चाहते हैं और लद्दाख के दूर एकांत किसी गांव में लद्दाख के हसीन पहाड़ों का आनंद लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए है।
कहीं नहीं और अधिक दूर भी नहीं बस शहर से आपको 80 किलोमीटर की दूरी पर ही मनाली- लेह हाईवे के नजदीक सुनसान एक गांव मिलेगा।
समुद्र सतह से लगभग 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस गांव का नाम है रूमसे।

और यह गांव विशेषकर अपने बजट होमस्टे के लिए जाना जाता है। सीमित आबादी वाला यह गांव, अपने कम बजट और बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है।
यहां का होमस्टे आधुनिक और पुरानी शैली के मिट्टी और कंक्रीट के मिले-जुले रूप से बने हुए हैं।

सोलो ट्रैवल करने वालों की पहली पसंद।

रूमसे में आमतौर पर सोलो ट्रैवल करने वाले और बाइकर अधिक रुकते हैं। इसका मुख्य कारण यहां बजट होमस्टे आपको अच्छी कनेक्टिविटी के साथ मिल जाता है।
यहां तक पहुंचना आपके लिए आसान है और नेटवर्क से संबंधित समस्या भी नहीं है।

कैसे जाएं कैसे बुक करें? ⬇️⬇️⬇️⬇️

इस विलेज में रुकने लिए के लिए आपको पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कमरा मिल जाता है। आमतौर पर एडवांस बुकिंग करने की आवश्यकता भी नहीं होती।

रूमसे पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग से दिल्ली - लेह, से 80 किलोमीटर दूर विलेज पहुंच सकते हैं। यह विलेज लेह मनाली हाईवे पर स्थित है।

प्रतिदिन का खर्चा। ⬇️⬇️

यहां रात्रि विश्राम के लिए आपको प्रतिदिन 700 से ₹800 खर्च करने पड़ते हैं, जिसमें आपका रात्रि का भोजन और ब्रेकफास्ट भी सम्मिलित रहता है।
जिसमें पारंपरिक भारतीय और लद्दाखी भोजन परोसा जाता है।

होमस्टे में आपको साफ सुथरा कमरा और गर्म पानी की सुविधा भी रहती है।

कब जाएं? ⬇️⬇️

वैसे पूरे लद्दाख में आप वर्षभर कभी भी जा सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छा मौसम यहां घूमने और समय बिताने के लिए मार्च से लेकर जुलाई अगस्त तक रहता है।

अगर आपको एकांतवास अच्छा लगता है तो आप केवल जून, जुलाई और अगस्त के महीने में आ सकते हैं।

बाकी सर्दियों के महीने में काफी सर्दी पड़ती है तो यह समय उपयुक्त नहीं है।

तो दोस्तों यह मेरा संक्षिप्त लेख कैसा लगा। कृपया मुझे बताएं और कमेंट करें। लाइक भी करें और शेयर भी करें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप मुझे यहां डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं।
इन शब्दों के साथ की सफर खूबसूरत है मंजिल से आपका पहाड़ी गाइड!

An 🏡 home stay

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Rumtse village

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Home stay food

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Hiking area near village

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Memorable lunch day

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer
Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer
Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Way to Manali highway

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Home stay room

Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer
Photo of लद्दाख का एकांत होमस्टे! by Mountain Musafeer

Further Reads