![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/TripDocument/1672315247_img_20221229_172948.jpg)
•BUDDHIST STUPA AND ASHOKA PILLAR VAISHALI...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672315681_1672315681114.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672315682_1672315681195.jpg.webp)
यह एक ऐतिहासिक स्थल है । यह वैशाली जिले में कोल्हुआ में स्थित है। अशोक स्तंभ वैशाली शहर में स्थित है । अशोक स्तंभ के समीप एक बौद्ध मठ भी है । इस अशोक स्तंभ के शीर्ष पर केवल एक ही शेर है । वैशाली का स्तंभ अशोक के दूसरे स्तंभों से बिल्कुल अलग है ,क्योंकि इस स्तंभ के सिर पर एक शेर है, और उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर है। जिस दिशा में बुद्ध ने अपने अंतिम यात्रा की थी । लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है । अशोक स्तंभ के पास में ईट का बना एक स्तूप है और एक तालाब है ,जिसे रामकुंड के नाम से जाना जाता है । वैशाली में बौद्ध स्तूप भी बहुत प्रचलित है।
• MYANMAR BUDDHIST TEMPLE VAISHALI ...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672316591_1672316591433.jpg.webp)
म्यानमार बौद्ध मंदिर वैशाली में अशोक पिलर के पास स्थित है । यह लोगों के घूमने का मुख्य पर्यटन स्थल है । यह मंदिर अपने आप में बहुत सुंदर है । यह मंदिर बौद्ध भगवान जी को समर्पित है। इस मंदिर की वास्तुकला बहुत सुंदर लगती है । यह घूमने की अच्छी जगह है।
• SHRI CHAUMUKHI MAHADEV TEMPLE VAISHALI...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672317096_1672317095597.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672317097_1672317095723.jpg.webp)
यह वैशाली का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर वैशाली में कम्पन छपड़ा में स्थित है । यह मंदिर बहुत प्राचीन है । इस मंदिर में एक शिवलिंग है । इस शिवलिंग में आपको चार मुख देखने को मिलेगा । यहां पर शिवरात्रि में बहुत भीड़ लगी रहती है । इस मंदिर की सुंदरता बहुत अच्छी है । यहां पर आप घूमने के लिए आ सकते हैं और भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं।
• LORD MAHAVIR BIRTHPLACE VAISHALI...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672317607_1672317607295.jpg.webp)
यह वैशाली शहर का एक मुख्य धार्मिक स्थल है । यह मंदिर सफेद कलर का है ।इसका आकर्षण देखकर पर्यटक बहुत खुश हो जाते हैं। भगवान महावीर जैन धर्म के २४वे जैन तीर्थकार है । यह वैशाली के वासोकुंड में स्थित है।
यह जैन धार्मिक स्थल है। मंदिर के बाहर बहुत बड़ा गार्डन बना हुआ है । पर्यटक उस में घूम सकते हैं । मंदिर के अंदर मंदिर की दीवारें ,खिड़कियों में नकाशी देखने के लिए मिलती है । मंदिर के अंदर महावीर की प्रतिमा देखने को मिलती है, जो सफेद रंग का है । इस प्रतिमा में महावीर बैठी हुई अवस्था में है । यह वैशाली में घूमने की अच्छी जगह है।
•NEPALI CHHAWNI TEMPLE VAISHALI...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672383180_1672383180096.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672383181_1672383180370.jpg.webp)
यह मंदिर वैशाली जिले के हाजीपुर में स्थित है । यह यहां का प्रसिद्ध मंदिर है । यह मंदिर हाजीपुर के कोनहारा में स्थित है। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है । यह मंदिर नेपाली स्टाइल से बना हुआ है । यहां से कोनहारा का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है । यह मंदिर 550 साल पुराना है । इस मंदिर का स्ट्रक्चर पशुपतिनाथ मंदिर के समान है ।इस मंदिर में खजुराहो और अजंता के समान सुंदर नक्काशी देखने के लिए मिल जाती है । यहां पर आपको गंडक नदी का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिल जाता है।
•RAMCHAURA TEMPLE VAISHALI...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672384017_1672384017667.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672384018_1672384017797.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672384020_1672384017887.jpg.webp)
यह मंदिर वैशाली के हाजीपुर में स्थित है । यह मंदिर पर्यटको की घूमने की अच्छी जगह है । यह मंदिर श्रीराम को समर्पित है । यहां पर रामायण काल में ,श्री राम जी गंगा नदी को पार कर के यहां पहुंचे थे । यहां पर आपको राम जी के चरण चिन्ह देखने को मिलते हैं। यह मंदिर बहुत ही सुंदर है । यहां रामनवमी के समय बहुत बड़ा उत्सव मनाया जाता है । यह घूमने की बहुत अच्छी जगह है।
•BABA HARIHAR NATH TEMPLE VAISHALI...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672388178_1672388177671.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672388179_1672388177816.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672388180_1672388177915.jpg.webp)
यह मंदिर वैशाली के मुख्य मंदिरों में से एक है । यह वैशाली के सोनपुर में स्थित है ।गंडक नदी के किनारे सोनपुर में स्थित है । बाबा हरिहर नाथ मंदिर एक अद्भुत मंदिर है । इसमें आपको भगवान विष्णु जी और शिव भगवान की मूर्तियो के दर्शन होंगे । बहुत कम जगह ऐसा देखने को मिलता है कि दोनों देवता एक ही स्थान पर विराजमान मिलते हैं।
यह मंदिर बहुत सुंदर है । पूरा मंदिर रंगबिरंगा और देखने में बहुत आकर्षण लगता है । साथ ही साथ आप यहां गंडक नदी में नौकायन कर सकते हैं । यह पर्यटकों के घूमने की अच्छी जगह है ।
•SONPUR FAIR...
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672387496_1672387495879.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672387497_1672387495987.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672387498_1672387496075.jpg.webp)
![Photo of वैशाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल by Preeti Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2306715/SpotDocument/1672387576_1672387576680.jpg.webp)
यह मेला वैशाली जिले के पास सोनपुर में लगता है । यह मेला पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है । यह मेला हर साल नवंबर और दिसंबर के समय कार्तिक पूर्णिमा में लगता है । यह सोनपुर का सबसे बड़ा पशु मेला है ,जिसमें आप सभी प्रकार के पशुओं को खरीद या बेच सकते हैं। मेले में विभिन्न प्रकार के दुकान लगे होते हैं। इस मेले में विभिन्न प्रकार के झूले भी लगे होते हैं । जहां पर आप इंजॉय कर सकते हैं। यहां पर्यटकों की घूमने की बहुत अच्छी जगह है।