12 अगस्त की दोपहर मैं अपने शहर से हरिद्वार के लिए निकला मेरे साथ और चार लोग थे हालांकि हमारे शहर से हरिद्वार की कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है इसीलिए मैं अपने शहर से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन तक पहुंचा सुबह-सुबह जिसके बाद ऑटोवाले मैया को बोल कर मैं ने बस का पता किया उन्होंने बताया कि हरिद्वार के लिए बस कश्मीरी गेट बस अड्डे से मिलेगी ऑटो वाले ने भैया ने वहां पर छोड़ दिया कश्मीरी गेट बस अड्डे पर ऑटो से जैसे ही उतरे सामने ही बस आ रही थी हमने बस से बैग उतारे और बस में चढ़ गए बस रास्ते में एक जगह पर आधे घंटे का स्टाफ लेती है जहां पर जिसे फ्रेश होना है या नाश्ता करना है उसके लिए आधे घंटे के लिए बस रूकती है बस ने लगभग हमें 10:30 हरिद्वार छोड़ दिया
हम लोग बस से जैसे ही उतरे ऑटो वाले भैया लोग ने हमें घेर लिया रूम दिलाने के लिए और हरिद्वार ऋषिकेश घुमाने के लिए बोल रहे थे हमने ऑटो वाले से कहा कि हमें सस्ता रूम दिखाएं उन्होंने हमें आटो में 10 ₹10 में बैठाया था और एक होटल में ले जाकर छोड़ दिया जहां हमने ₹1500 में रूम बुक किया
रूम में थोड़ी देर आराम करने और फ्रेश होने के बाद हम लोग निकल गए हर की पैड़ी के तरफ पैदल ही मार्केट घूमते घूमते हम जिस समय पहुंचे तब लगभग शाम हो चुकी थी घाट पर गंगा जी की आरती की तैयारी चल रही थी काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी हरिद्वार में घूमने के लिए हम ज्यादा तो कहीं नहीं गए बस गंगा घाट पर ही ज्यादा समय बिताया और आरती का आनंद लिया आरती के समय काफी भीड़ हो जाती है वहां पर जेब कतरों से सावधान रहने की जरूरत होती है और उनके साथ ही नकली चंदा जमा करने वाले लोग भी वहां पर घूमते रहते हैं जो आरती के नाम पर आप की रसीद बनाते हैं जो पैसा गंगा आरती के ट्रस्ट में नहीं पहुंचता इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप गंगा आरती वाले ट्रस्ट में ही आरती के पैसे दान करें
गंगा आरती में शामिल होकर मन एकदम शांत एवं प्रफुल्लित हो जाता है गंगा आरती जी समय शुरू होती है उस समय एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है
हरिद्वार में हम लोग और कहीं घूमने नहीं गए बस गंगा आरती और गंगा के घाट पर ही घूमे वैसे हरिद्वार में मनसा देवी टेंपल और चामुंडा देवी टेंपल भी घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है लेकिन हम लोग वहां पर नहीं गए गंगा आरती देखने के बाद हम पैदल ही हमारे होटल के तरफ धीरे-धीरे घूमते हुए आने लगे रास्ते में हमने पेट भर भोजन किया हरिद्वार में खाना ज्यादा महंगा नहीं है आपको जगह-जगह पर स्ट्रीट फूड और बड़े छोटे होटल मिल जाएंगे खाना खाने के लिए थाली वाला सिस्टम भी है डेढ़ सौ ₹200 थाली अच्छा भोजन मिल जाता है हरिद्वार घूमने के लिए जाते पैसों की जरूरत नहीं होती है आप कम बजट में हरिद्वार अच्छे से घूम सकते हैं यह थी हमारी हरिद्वार यात्रा
हर हर गंगे