मुझे व्यक्तिगत रूप से राजस्थान बहुत ही ज्यादा पसंद है।
यहां का गौरवपूर्ण इतिहास , इमारतें, खान पान , लोग , संस्कृति, रहन सहन, इत्यादि सब कुछ । मैं अपने खाली समय में काफी फिल्में देखता हु । घर पर मैं भूलभुलैया फिल्म देख रहा था । इसमें एक पैलेस ( राजमहल ) दिखाया गया है। जो बहुत ही आकर्षक था। शायद आप लोगो ने भी देखा होगा । मैने एक बात और नोट किया की इस राजमहल को किसी और फिल्म में भी देखा है । काफी कुछ सोच विचार करने पर याद आया की अजय देवगन और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म बोल बच्चन में भी यही राजमहल था बस फिर क्या था । जानकारी निकलनी शुरू की । तो पता चला ।
इन सब फिल्मों जैसे की भूलभुलैया , बोल बच्चन, खूबसूरत , इत्यादि और भी न जाने कितने टीवी सीरियल की शूटिंग इस जगह पर हुई है।
पहले आप कुछ तस्वीरे देखिए तब आपको समझ आएगा ।
अब शायद आपको कुछ याद आया हो । इन सब फिल्मों में जिस राजमहल को दिखाया गया है। वो राजमहल दरअसल
राजस्थान की राजधानी जयपुर के नजदीक स्तिथ चोमू पैलेस है। जिसे समोद पैलेस भी कहा जाता है । ये पैलेस जयपुर से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है
जानकारी के अनुसार ये पैलेस लगभग 300 सालों से भी पुराना है। और अब ये एक हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील हो चुका है ।
अब यह एक 5 स्टार होटल है। देश विदेश से लोग अब इस हेरिटेज होटल में रुकने आते है। और राजस्थान की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाते है। यह बहुत ही खूबसूरत है
उपरोक्त बताई गई फिल्मों में आप इसकी भव्यता देख चुके होंगे । भूलभुलैया फिल्म में भी "" मंजूलिका ’’’’ नाम की रानी / भूतनी आपको याद होगी। मंजुलिका भी इस राजमहल को देखकर विस्मित हो गई थी । आपको वो गाना भी याद होगा । आमी जे तुमार.. वाला वो भी यहीं शूट हुआ है ।
और आपको बोल बच्चन फिल्म में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की कॉमेडी भी याद होगी । उस फिल्म में भी इस खूबसूरत राजमहल को बखूबी दर्शाया गया है । इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार ( पृथ्वी सिंह ) इसी राजमहल में रहता है ।
मैं जब भी राजस्थान के ऐसे खूबसूरत राजमहल देखता हु ।
तो थोड़ा खो सा जाता हू। न जाने कैसा कालखंड रहा होगा
कैसे लोग होंगे । मैं तो सोच कर ही रोमांचित हो जाता हू ।
किसी जमाने में राज परिवार के लोग भी रहते होंगे यहां।
क्या शानोशौकत होगी उस वक्त की । आज कल लोगो को ऐसी हेरिटेज प्रॉपर्टीज में रुकना पसंद है। पहले के समय में तो ये सब मुमकिन नही था। आम आदमी की पहुंच नही थी ।
बड़े बड़े महलों में । लेकिन आज ऐसे काफी सारे महल या राजमहल रूपी होटल उपलब्ध है। जहां आप राजसी ठाठ बाट के अनुभव ले सकते है।
तो क्या आपको भी ऐसे हेरिटेज होटल पसंद है तो आप भी इस प्रकार के होटल में रुक सकते है । इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से देखना होगा । तो अब आप भी अपने परिवार के साथ ऐसे ऐतिहासिक महत्व के होटल में रुक सकते है । तथा खूबसूरत यादें इक्कठा कर सकते है।
क्या आप किसी हेरिटेज प्रॉपर्टीज में रुके है ।
आपका अनुभव कैसा रहा ।
चोमू पैलेस ( समोद पैलेस) जयपुर – सीकर रोड जयपुर के नजदीक ( राजस्थान ) भारत