वैसे तो दिल्ली में हर मौसम , मिजाज , उत्सव , अवसर के लिए जगहों की कमी नही है । दिल्ली शहर की बात ही निराली है । लेकिन आज हम बात कर रहे है । दिल्ली के हौज खास विलेज की । हौज खास शब्द उर्दू भाषा का शब्द है । जिसका शाब्दिक अर्थ है ( हौज – नहाने की जगह ,पानी की जगह + खास – राजाओं के परिवार के लिए , राजसी ) ऐसी जगह जहा पर राजाओं के परिवार नहाने के लिए आया करते है । आज भी यहां एक बड़ी पानी की झील है । इस झील के अलावा यहां पुराने किले के अवशेष भी है । तथा कुछ अच्छे हरियाली से परिपूर्ण पार्क भी है। लेकिन 1980 से 1990 के दशक से इस जगह ने अपना चोला बदल लिया । यहां काफी सारे कपड़ो के बुटीक खुलने शुरू हुए । और आज समय बदलते बदलते यह जगह
आज काफी बदल गई है । आज यह जगह युवा पीढ़ी की सबसे पसंदीदा जगह है।
जानेंगे कैसे ये जगह इतनी शानदार है । –
ये जगह दिल्ली के लगभग केंद्र में स्थित है । यहां पर पुरानी और नई सभ्यता का संगम आपको देखने को मिलेगा । एक तरफ बड़े बड़े हरियाली से भरपूर पार्क , पुरानी विरासत से परिपूर्ण सल्तनत कालीन किले , आपको लगेगा की आप किसी पुराने ही कालखंड में आ गए हो
तो दूसरी तरफ इस जगह का एक दूसरा रूप भी है ।
जो बहुत ही आधुनिक है। यहां शॉपिंग के लिए एक से एक
जगह है । खाने पीने के लिए एक से बढ़कर एक रेस्टुरेंट,कैफे है । नाचने – थिरकने के लिए एक से एक डिस्को है । , काफी सारे बेहतरीन होटल इत्यादि है। आज के समय में ये जगह दिल्ली शहर की सबसे हैपनिंग जगह है । यहां की दीवारों पर उकेरी बनाई गई पेंटिग्स, ग्राफिटी आपका दिल जीत लेगी ।
अगर आप नए साल की लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में है तो । ये जगह आपको कतई निराश नही करेगी ।
आप सुबह के समय में यहां किसी पार्क में अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते है । यहां पर एक डियर पार्क भी है । जहा पर आप कुछ हिरण , खरगोश, और कुछ पशु पक्षी को भी देख सकते हो । फिर कुछ समय आप पुराने सल्तनत कालीन किले पर भी व्यतीत कर सकते है । और जैसे ही शाम होती है । ये जगह और भी जीवंत हो उठती है । यहां के क्लब्स, डिस्कोस, आपको अपनी धुनों पर थिरकने पर मजबूर कर देंगे । यहां काफी सारे अच्छे कैफे, और रेस्टुरेंट एकदम लल्लनटाप चाइनीज, जापानी,कॉन्टिनेंटल, इंडियन , इटेलियन,मंचूरियन , इत्यादि, खाना परोसते है ।
अब तो ये सिर्फ कहने के लिए ही विलेज है । अगर देखा जाए तो ये दिल्ली का सबसे पॉश इलाका है । इस जगह का कोई मुकाबला नहीं । इलाके में अच्छी सुरक्षा भी है। दिल्ली पुलिस की पीसीआर गाड़ी लगातार चक्कर लगाती रहती है।
शुरू में में भी इस जगह को विलेज ( गांव ) ही समझ रहा था
जाने के बाद ही पता चला की ये तो अलग ही प्रकार की जगह है। इस जगह का अलग ही चार्म है । यहां हरियाली है , अच्छे पार्क्स है , ऐतिहासिक महत्व वाली इमारतें है , अच्छे रेस्टुरेंट कैफे है , डिस्को , पब्स है ।
नए साल की धमाकेदार पार्टी के लिए ये एक अच्छी जगह हो सकती है ।
अगर आप भी गए है । हौज खास विलेज तो अपने अनुभव साझा करे
कैसे जाएं – दिल्ली मेट्रो से पीली लाइन की सहायता से आप आसानी से यहां आ सकते है । नजदीकी स्टेशन हौज खास और ग्रीन पार्क है।
आप दिल्ली एनसीआर के किसी भी हिस्से से बस , कैब्स,टैक्सी में माध्यम से आसानी से हौज खास विलेज आ सकते है ।