नालंदा हमारे भारत के बिहार का एक जिला है । हमारे भारत में नालंदा एक प्राचीन ऐतिहासिक के रूप मैं प्रसिद्ध है ।
आपको बता दे कि "गौतम बुद्ध" जिसे हम श्रमण के नाम से जानते है और जिनकी शिक्षाओं पर बौद्ध धर्म का प्रचालन हुआ था और हमारे भगवान "महावीर" जैन धर्म के २४ वे तीर्थकर थे। महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान के प्रतीक थे।
वैसे लोग कई बार नालंदा ठहरे थे ।लोगो का मानना है कि और माना भी जाता है कि महावीर ने मोक्ष की प्राप्ति पावापुरी में कि थी जो नालंदा जिला में स्थित है।
नालंदा बिहार का प्रमुख पर्यटन स्थल है ।नालंदा में आस - पास भी घूमने के काफी पर्यटन स्थल है जैसे - राजगीर,गया,पावापुरी तथा बौद्ध गया यहाँ से काफी नजदीक पर्यटन स्थल है। तो आपका कभी भी छुट्टी लेने का मन घूमने के लिए करे तो आप आ जाइए हमारे बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी में जहां आपको ऐसी चीजे देखने को मिलेगी जिसे आपको जानकारी के साथ - साथ मन की शांति भी मिलेगी ऐसे धार्मिक जगह पर आ के । ओके तो आप आइए हमारे बिहार में हमे आपका इंतजार रहेगा । बाय दोस्तो हैव ए गुड डे ।🤗🤗
