हम भारतीय लोगो को रेल से कुछ ज्यादा ही प्यार , मुहब्बत है । हमारे लिए रेलगाड़ी सिर्फ एक सुरक्षित आवागमन का विकल्प ही नही अपितु कुछ कुछ ज्यादा ही है ।
रेलगाड़ी के इंजन की छुक छुक हमारे हृदय की धक धक के समान ही है । भले ही हम कितने भी बड़े हो गए हो लेकिन अभी भी पास से गुजरती सिटी बजाती हुई रेल अभी भी हमारा ध्यान अपनी ओर खीच ही लेती है। अभी भी न जाने कितने ही यात्रा करने के साधन उपलब्ध हो लेकिन रेल अभी भी हमारी पहली पसंद होती है ।
नए साल का आगमन होने को ही है । अभी कुछ ही समय बचा है। लोग अभी से तैयारी कर रहे है । ऐसा करेंगे,वैसा करेंगे, यहां जायेंगे , वहा जायेंगे इत्यादि ।
तो अगर आप दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में है ।तो यह खबर आपको रोमांचित कर सकती है । क्रिएटिविटी के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है ।
पहले कुछ तस्वीरे देखे फिर आगे बढ़ते है।
मेरा हमेशा प्रयास रहता है की आपको कुछ नया दिखाऊं।
अलग अलग थीम के कैफे, होटल , रेस्टुरेंट इत्यादि आज कल चलन में है । लोगो को ऐसे प्रयोग पसंद आते है ।
यह पूरा का पूरा रेस्टुरेंट रेलवे की थीम पर विकसित किया गया है । बाहर से आपको लगेगा की आप किसी रेलगाड़ी के बाहर खड़े है। और जैसे ही आप इसके अंदर आयेंगे आपको
लगेगा की आप किसी रेलवे स्टेशन या रेलवे प्लेटफॉर्म पर है . इसका इंटीरियर और डिज़ाइन बहुत ही सुन्दर और शानदार है।
इस अनोखे रेस्टुरेंट में जितने भी टेबल है । उन्हें किसी शहर के स्टेशन के नाम दिए गए है। जैसे की कल्याण, सिकंदराबाद , अमृतसर , हैदराबाद , कानपुर कोलकाता ,इत्यादि । पहले तो आपको अपने हिसाब से स्टेशन रूपी टेबल देखना तथा पसंद करना होगा। उसके बाद आपको अपना ऑर्डर देना होगा । इस पूरे रेस्टुरेंट में एक अलग प्रकार की छोटी रेलवे लाइन बिछाई गई है । यहां की मुख्य किचन से सारी रेलगाड़ी चलाई जाती है । और जिस व्यक्ति का जो भी ऑर्डर होता है । एक छोटी रेलगाड़ी के माध्यम से उस ऑर्डर को उस टेबल रूपी स्टेशन पर पहुंचाया जाता है। यह सब देखना एक अलग ही रोमांच है ।
पूरे रेस्टुरेंट को एक खूबसूरत रेलवे स्टेशन की तरह सजाया और संवारा गया है।
जब आपका ऑर्डर लेकर छुक छुक करती रेल गाड़ी आती है तो उसे देखकर खाने का मजा दो गुना हो जाता है। बच्चे तो खासकर यहां आकर रोमांचित हो जाते है । यकीन मानिए आपने ऐसा कुछ पहले नही देखा होगा । सारे के सारे टेबल रूपी स्टेशन यहां की मुख्य किचन से जुड़े हुए है। मुख्य किचन से ही सारे ऑर्डर पहुचाय जाते है। इस रेस्टुरेंट का रेलवे नेटवर्क देखने योग्य है। खाना भी अच्छा है। और आपके बजट को भी सूट करेगा ।
तो अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते है और क्रिसमस या नए साल की पार्टी के लिए कुछ अलग और हटके जगह ढूंढ रहे है। तो यह अपने तरह का अनोखा रेस्टुरेंट,कैफे आपको बिलकुल भी निराश नही करेगा । आप अपने परिवार, दोस्तो, बच्चों के साथ इस अनोखे रेलगाड़ी वाले रेस्टुरेंट में आ सकते है और अपना दिन यादगार बना सकते है।
पता – द ट्रेन रेस्टुरेंट सेक्टर 29 लीजर वैली रोड गुरुग्राम ( हरियाणा )
नजदीकी मेट्रो स्टेशन इफको चौक है ।