जेल शब्द सुनते ही एक अजीब सी सिहरन पैदा हो जाती है
जेल वो स्थान है । जहां सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है । जिन्होंने कोई जुर्म किया है । जिन व्यक्तियों की सभ्य समाज में कोई जगह नही होती । उन व्यक्तियों को जेल में रखा जाता है ।
सामान्य तौर पर हममें से कोई भी जेल नही जाना चाहता ।
लेकिन यह 21 वी सदी है । रचनात्मकता का दौर है ।
कभी भी , कही भी , कुछ भी , हो सकता है । प्राय हम तरह तरह के नए नए होटल , रेस्टुरेंट, कैफे इत्यादि के बारे में सुनते रहते है । लेकिन अपनी दिल्ली में भी कुछ ऐसे ही कैफे, रेस्टरो है जिन्हे जेल की थीम पर सजाया और संवारा गया है ।
"" इस अनोखी जेल में जाने के लिए आपका कसूर वार होना जरुरी नही है । बस आपका चटोरा होना जरुरी है ।"
दिल्ली में भी 2 से 3 जगह जगह पर इस प्रकार के अनोखे कैफे , और रेस्ट्रो है । जहा आप अपने परिवार , दोस्तो के साथ जा सकते है । और अपना दिन यादगार बना सकते है ।
रचनात्मकता के इस दौर में अब सिर्फ खाना की जरूरी नही है । आप खाना कहा खा रहे है । , कौन आपको खाना खिला रहा है । इत्यादि बातें भी बहुत जरूरी है । अनोखी थीम वाले कैफे युवा वर्ग के लोगो को बहुत भाते है ।
किसी भी साधारण से साधारण काम को कुछ अलग तरह से करने को ही रचनात्मकता कहते है ।
इस तरह के रेस्ट्रो या कैफे में जाने पर आपको लगेगा की आप किसी जेल या बंदी गृह में आए हुए है । या किसी पुलिस थाने में है । यहां का पूरा स्टाफ एक अलग ही वेश भूषा में होता है । बैठने के लिए अलग अलग बंदी गृह भी बनाए गए है । जहा आप अपने दोस्तो या परिवार के लोगो के साथ कुछ समय गुजार सकते है । कुछ लोगो को इस तरह के प्रयोग थोड़े बचकाने लग सकते है । लेकिन आज के दौर में ये सब प्रासंगिक है । युवा पीढ़ी को इस तरह के प्रयोग पसंद आते है । दिल्ली में तो वैसे भी आपको सब तरह की सस्ती महंगी , अच्छी बुरी , अजीब गरीब चीजे देखने को मिल सकती है । इस तरह के कैफे देश के अलग अलग कोनो में भी खुल रहे है ।
तो अगर आपको भी कुछ हटके चीजें पसंद आती है तो
तो आप भी इस स्वाद की कारागार की सैर कर सकते है ।
और ऐसा करके आपको बिलकुल भी पछतावा नहीं होगा ।
मैंने यहां का मेनु भी देखा । जो की आपकी जेब पर भी भारी नही पड़ेगा । तो अगर आप दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में है तो
आप यहां आ सकते है । तथा एक नया अनुभव हासिल कर सकते है ।
1 – जेल कैफे – यमुना विहार नई दिल्ली
2 – जेल कैफे – शाहदरा ( दिल्ली )
3 – जेल रेस्टुरेंट – रानी बाग, पीतमपुरा ( रोहिणी ) दिल्ली