मालदीव कौन नही जाना चाहता है। मालदीव एक बहुत ही खूबसूरत जगह है । लेकिन वहां जाने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ते है। जिस वजह से बहुत से लोग वहां नही जा सकते है। इसी लिए हम आज आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है। जो कि मालदीव से कम नही है। और जो अपने भारत मे ही मौजूद है। वहां आप लोग बहुत कम बजट में घूम के अ सकते है। यह जगह भारत के राजस्थान में मौजूद है। जो कि किसी जन्नत से कम नही है। साथ ही यह जगह आपके मालदीव जाने के सपने को भी पूरा कर सकती है। राजस्थान में घूमने के लिए और देखने के लिए बहुत सी जगह मौजूद है। राजस्थान अपने अंदर बहुत सारे इतिहास को समेटे हुए है। राजस्थान मे बहुत से मसहूर पर्यटन स्थल है। जैसे जयपुर , अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, इनके अलावा भी बहुत से पर्यटन स्थल राजस्थान में मौजूद है। इस प्रदेश में राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू भी मौजूद है। इब सब के अलावा इस प्रदेश में एक मालदीव जैसी जगह भी मौजूद है। जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है। तो आज हम आप लोगो को इसी जगह के बारे में बताने जा रहे है।
कहाँ पर मिलेगा ये मालदीव :-
राजस्थान की ये खूबसूरत जगह और छोटा मालदीव किसनगढ़ में मौजूद है। यहाँ पर मौजूद छोटे छोटे सफेद रंग के पहाड़ बर्फ के पहाड़ जैसे लगते है। और इन पहाड़ो के पीछे बड़े बड़े पहाड़ मौजूद है। जिससे यह जगह दिखने में स्वर्ग जैसी लगती है। इस जगह पर आसमानी नीले रंग का पानी भरा हुआ है जिससे यहाँ पर समुद्र जैसा प्रतीत होता है। यहाँ पर बहुत से लोग वीडियोग्राफी और फ़ोटो शूट के लिए भी आते है। यह जगह लदाख के पनग्गोंग लेक की भी याद दिलाती है। असल मे ये जगह किसनगढ़ का डंपिंग यार्ड है। लेकिन इस जगह को देखने के बाद आपको भी इस जगह से प्यार हो जाएगा । इस जगह पर आप शाम को बैठ सकते है। या फिर अपने पार्टनर के साथ शाम आ आनंद ले सकते है। यहाँ की शाम बहुत ही खूबसूरत लगती है। ये जगह इतनी खूबसूरत है। कि इस जगह पर कई फिल्मों और गांनो की शूटिंग भी हो चुकी है। सलमान खान की फ़िल्म दबंग 3 का यू करके गाना यही शूट किया गया था । इसके अलावा कपिल शर्मा की मूवी किस किस को प्यार करू और बागी 3 मूवी के गाने भी यही शूट हुए है। दरअसल इस डंपिंग यार्ड पर नजर आने वाली सफेद परत बर्फ नही है । बल्कि संगमरमर को काटने से उससे निकलने वाला सफेद पाउडर है। जो दिखने में बिल्कुल बर्फ जैसा दिखता है। वही इस सफेद परत के ऊपर भरा नीले रंग का पानी इसे आइसलैंड जैसा लुक देता है। यह जगह 302 बीघे में फैली हुई है। इस जगह पर घूमने आने का सही समय सर्दी का होता है।
एंट्री फीस और अनुमति :-
यहाँ जाने के लिए आपको कोई भी एंट्री फीस नही देनी पड़ेगी बस आपको एक परमिशन की आवश्कता है। अगर आपको इस जगह पर वीडियोग्राफी करनी है। या फिर इस जगह को नजदीक से देखना है। तो आपको इसके लिए परमिशन लेनी पड़ेगी। एंट्री करने के लिए पास की जरूरत पड़ेगी पास बनवाने के लिए आपको एक फॉर्म भर कर देना होगा जिसमें अपनी सारी डिटेल भरनी होगी फॉर्म भर कर जमा करने के बाद आपको पास मिल जाएगा पास के साथ अपनी 1 आईडी दिख कर आप एंट्री कर सकते है। एंट्री के लिए आपको कोई फीस नही देनी पड़ेगी। एंट्री एक दम फ्री है । एंट्री सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होती है।
कैसे पहुँचे:-
किशन गढ़ जाने के लिए आप सड़क मार्ग से सीधे जा सकते है। क्यों कि देश के सभी प्रमुख शहरो से यह शहर सड़क मार्ग से जुड़ा है । किसनगढ़ अजमेर से 30 किमी और जयपुर से 103 किमी पर स्थित है। आप यहाँ ट्रैन से भी आ सकते है। यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर है। उसके बाद आप प्राइवेट टैक्सी कर के या फर बस द्वारा आगे का सफर तय कर सकते है। जयपुर से किसनगढ़ के लिए बस आपको आसानी से मिल जाएगी ।
कहाँ रुके और क्या क्या देखे :-
किसनगढ़ में रुकने के लिए बहुत से होटल मौजूद है। जहाँ पर आप लोग रुक सकते है। या फिर किसनगढ़ में स्टे भी ले सकते है। इन सबके अलावा आप किसनगढ़ से 30 किमी दूर अजमेर में भी रुक सकते है। वहाँ पर भी आपको सभी प्रकार की सुविधा वाले होटल मिल जाएंगे । किसनगढ़ डंपिंग यार्ड के अलावा आप अजमेर और जयपुर भी घूमने जा सकते है।