पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर

Tripoto
4th Dec 2022
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

पंजाब के चंडीगढ़ के साथ लगते जीरकपुर से 7 किलोमीटर की दूरी पर छत गांव में बना है छतबीड़। अतितंत सुंदर और बहुत अच्छी देखभाल वाला है छतबीड़। 🦁 Lion शेर की ओपन सफारी के लिए प्रसिद्ध छतबीड़ चिड़ियाघर जरूर देखना चाहिए।
इसे देखने का दो बार अवसर प्राप्त हुआ। एक बार मैं बहुत छोटी थी, तब जायदा याद नहीं। दूसरी बार जब मैं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पोस्ट ग्रेजुएट की डिगरी कर रही थी,तब गए थे। यूनिवर्सिटी में हर शनिवार को छुटी होती है, तब एक शनिवार मैं और मेरी एक दोस्त नवनीत कौर ने छतबीड़ जाने की सलाह बनाई। सुबह ही हमारी सलाह बनी और हम दोनो ने जीरकपुर के लिए बस ली। जीरकपुर के राजपुरा चौक से छतबीड़ के लिए लोकल बस लेकर हम आ गए छतबीड़। टिकट ले कर हम अंदर आ गए।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

छतबीड़ चिड़ियाघर काफी बड़ा है। पूरा दिन लग जाता है घूमने के लिए। बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए सब सहूलत है यहां पर। अलग अलग जानवरों से साथ साथ पंछी, पानी वाले जानवर जैसे मागरमछ, दरियाई घोड़ा, गैड़ा आदि। अब यहां पर डायनासोर पार्क भी बन गया है, जिसे बच्चे बहुत पसंद करते है।
अब यहां पर छोटी बस नुमा ऑटो से भी घुमा जा सकता है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

*हाथी
हाथी सभी बच्चों को अच्छे लगते है। उनकी यह इच्छा छतबीड़ में पूरी हो जाती है।
छतबीड़ चिड़ियाघर में आप सुंदर से रास्ते में चलते हुए हाथियों के झुंड को देख सकते है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

हिरन

भागते हुए हिरन कितने अच्छे लगते है। ऐसे ही हिरन की अलग अलग परजाती देखने को मिल जाती है जैसे बारवासिंहा, काला हिरन आदि।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

Leopard 🐆

खतरे की कगार पर लेपर्ड भी यहां देखने को मिलता है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

White tiger 🐯

सफेद चीता भी बच्चे देख कर खुश हो जाते है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

Hippo gainda  🦛

भारी भरकम गैंडा भी है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

डायनासोर

मानव निर्मित डायनासोर अलग दृश पेश करते है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

शतरमुर्ग ostrich

सबसे बड़ा पंछी श्तरमुर्ग जो उड़ नही सकता उसको भी देखा जा सकता है

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

फ्लेमिगो

बगले जैसे पर बड़े गुलाबी रंग वाले फ्लेमिगो देख कर मन खुश हो जाता है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

राष्ट्रीय पंछी मोर

भारत का राष्ट्रीय पंछी मोर भी है। Lion शेर सफारी करते समय मोर को पैल पाते भी देखा था।
सफेद मोर भी बहुत सुंदर दिखता है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

अन्य जीव

इन सब के अतिरिक्त ओर भी जीव जैसे दराई घोड़ा, मगरमच्छ, बतख, ग्रीन लगुना आदि भी देख सकते हो। ओपन सफारी भी कर सकते हो। उसकी अलग से टिकट है।

Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur
Photo of पंजाब का बच्चों के लिए रोमांच से भरा पिकनिक स्पॉट छतबीड़ चिड़ियाघर घर by Rajwinder Kaur

Further Reads