वैसे तो हमारे देश में कई सारे विख्यात हिल स्टेशन है ।
खासकर उतर भारत के हिल स्टेशन तो ज्यादा ही मशहूर है
सर्दियों में ज्यादातर लोगो की तो एक ही मंशा होती है की
पास में ही कही बर्फ बारी देखने को मिल जाए।लेकिन सभी हिल स्टेशनों पर पहुंचना इतना आसान नहीं होता। कही दुर्गम रास्ते तो कही बेरहम मौसम , तो कही बहुत ज्यादा दूरी , तो कही आसानी से बसों या ट्रेन का न होना इत्यादि
युवा वर्ग तो अब कुछ नया ही देखने का प्रयास करता है।
इसीलिए अब ऑफ बीट जगह देखने का भी चलन बढ़ता जा रहा है ।
लेकिन पारिवारिक व्यक्ति अपने लिए जांची परखी जगह ही चुनता है । जहा उसको और परिवार को कोई तकलीफ न हो
मैं भी अपनी छोटी सी ज़िंदगी में जितना भी घुमा हु। कुछ थोड़े बहुत उत्तर भारत के हिल स्टेशन देखे है। उन सभी में
मेरा सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन नैनीताल है ।
इसके पीछे काफी सारी वजह है । जिनमे से कुछ पर मैं यहां प्रकाश डालना चाहूंगा ।
मैं स्वाभाविक रूप से उत्तर भारत की बात कर रहा हु। क्योंकि मैं दिल्ली ( राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र ) से ताल्लुक रखता हु
हम लोगो के लिए यहां पर उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश, कश्मीर , इत्यादि राज्यों
में काफी सारे अच्छे हिल स्टेशन है । जैसे की
मसूरी , चोपटा, अल्मोड़ा , रानीखेत , औली , मुनस्यारी , शिमला , मैक्लोडगंज , डलहौसी , मनाली ,कसोल , लद्दाख , श्रीनगर इत्यादि ।
अगर मैं एक पारिवारिक व्यक्ति की सोच के हिसाब से देखू तो इन सभी जगहों में नैनीताल मेरे लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है ।
एक पारिवारिक व्यक्ति के परिवार में प्राय बच्चे , औरते, बुजुर्ग सभी लोग होते है । ऐसे में सही जगह का चुनाव
बहुत जरूरी होता है।
पहले कुछ तस्वीरे देखिए फिर आगे बढ़ते हैं।
वैसे तो किसी जगह की किसी अन्य जगह से तुलना नही की जानी चाहिए । लेकिन फिर भी अगर मैं तुलना करता हु तो साफ साफ देख सकता हु की नैनीताल बाकी जगह से काफी आगे है ।
सबसे अच्छी बात है की आप अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ यहां आ सकते है । जैसे बच्चे,औरते,बुजुर्ग इत्यादि।
यहां पहुंचना भी आसान है । आप सड़क मार्ग से , रेलवे से , वायु मार्ग से किसी भी तरह आराम से आ सकते हैं।
आपको पहाड़ों में ज्यादा ड्राइव भी नही करनी पड़ेगी ,
आपको ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
समुद्र तल से लगभग 2000 मीटर की ऊंचाई पर नैनीताल स्थित है। यहां का मुख्य आकर्षण यहां की नैनी झील है ।
इसी झील के नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल है ।
यकीन मानिए ये बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत है ।
यहां का मॉल रोड भी बहुत अच्छा है । मैंने काफी सारे हिल स्टेशन के मॉल रोड या मुख्य सड़क देखी है । उन सभी में मुझे नैनीताल का मॉल रोड सबसे ज्यादा पसंद है । यहां की बात ही कुछ और है ।आप अपने प्रियजनों के साथ घंटो यहां सिर्फ मॉल रोड पर टहल सकते हो । तथा नैनी झील को निहार सकते हो । यहां आपको थोड़ी भी बोरियत नही होगी
ऐसा मेरा मानना हैं।
जानते है क्या क्या जगह नैनीताल को खास बनाती है ।
हाई एल्टीट्यूड जू – अगर आप बच्चो के साथ आ रहे है तो यह जगह उन्हें बहुत पसंद आएगी । इतनी ऊंचाई पर जू होना भी बड़ी बात है । बच्चे यहां तरह तरह के जानवर देख सकते है । तथा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । मैंने यहां के अलावा किसी अन्य हिल स्टेशन पर ऐसा जू नही देखा ।
आप सड़क मार्ग से या केबल कार की सहायता से आसानी से जू आ सकते है ।
सेंट जॉन चर्च – यहां पर एक पुराना चर्च भी है जो मुझे पसंद आया था । यह काफी पुराना लग रहा था । ब्रिटिश शासन के समय का था । इस चर्च का कंपाउंड मुझे काफी अच्छा लगा । यहां आप कुछ समय गुजार सकते है । कुछ अच्छे फोटोज तो आप यहां ले ही सकते है ।नैनीताल के मुख्य बाजार से थोड़ा आगे ही है
नैना देवी मन्दिर – जब आप मॉल रोड से होते हुए आगे की तरफ बढ़ते है तो आपको आगे चलकर यहां का प्रसिद्ध मंदिर नैना देवी मिलेगा । यह बेहद ही खूबसूरत मंदिर हैं। एक अलग तरह की शांति आपको यहां मिलेंगी । यहां से नजारा भी काफी अच्छा मिलता हैं।
टिफिन टॉप – आप यहां अपनी गाड़ी से अन्यथा किराए की गाड़ी से कुछ अच्छे टूरिस्ट स्पॉट भी देख सकते हैं।
जहा से हिमालय की ऊंची चोटी साफ साफ दिखाई देती है ।
उन्ही में से एक जगह टिफिन टॉप । नैनीताल से लगभग 10 मिनट की दूरी पर यह जगह स्थित है । यहां से आप हिमालय से आंख से आंख मिला सकते है ।
केव्स इन नैनिताल – जब मैं पिछली बार नैनीताल गया था तो इस इस केव्स ( गुफा ) के बारे में पता चला ।
इन गुफाओं में जाने का भी अलग रोमांच था कुल मिलाकर यहां 4 से 5 अलग अलग गुफा थी । यह पूरा परिसर ही काफी अच्छा था । गुफाएं अंदर ही अंदर 200 से 300 मीटर गहरी थी । आपके परिवार विशेषकर आपके बच्चो को यहां बहुत अच्छा लगेगा ।
कैंची धाम – नैनिताल के नजदीक ही कैंची धाम भी स्थित है ।ये भी एक सिद्ध जगह है । काफी जाने माने प्रसिद्ध लोग
यहां आते है । आशीर्वाद लेते हैं। इस जगह की बड़ी मान्यता है । देश दुनिया के जाने माने लोग यहां आते जाते रहते हैं।
अगर आपका भी नैनीताल आना हो तो कैंची धाम आना न भूले। यहां बाबा नीम करोली जी का आश्रम हैं। जिनमे लोगो की काफी मान्यता है ।
और भी काफी सारी जगह आप यहां देख सकते है । जैसे की नौकुचिया ताल , सात् ताल , सरिया ताल , भीम ताल
खुरपा ताल , स्नो व्यू प्वाइंट , सुसाइड प्वाइंट , परेड ग्राउंड ,शॉपिंग के लिए तिब्बत बाजार , बरसात के मौसम में कुछ झरने भी यहां देखे जा सकते है । तथा काफी सारे ट्रैक भी किए जा सकते है। सर्दियों के मौसम में बर्फ बारी का भी लुफ्त लिया जा सकता है ।
यहां नजदीक में किलबुरी ( पंगोट ) नामक जगह पर एक बर्ड सेंचुरी भी है । एक मध्यम वर्गीय परिवार को और क्या चाहिए । यकीन मानिए एक हिल स्टेशन पर इतना कुछ मिलना आसान नही होता ।
नोट – ये ऐसा हिल स्टेशन है जहा आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ आसानी से आ सकते है ।
आप साल के किसी भी महीने में आ सकते है ।
सर्दियों में आपको अच्छी खासी बर्फ देखने को मिल जायेगी
आपको हमेशा यहां का वातावरण अच्छा ही मिलेगा ।
ऐसा में इसीलिए कह रहा हु क्योंकि काफी सारे हिल स्टेशन काफी दूरी पर होते है । वहा पर आना जाना इतना आसान नही होता । तथा आप बच्चो , बुजुर्गो के साथ यात्रा नही कर सकते है । ऐसे मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कह रहा हु ।
यहां पर देखने के लिए , करने के लिए काफी सारी जगह और चीजे है । प्राय सभी हिल स्टेशनों पर करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता । कुछ हिल स्टेशनों पर तो जाकर आपको ठगा हुआ सा महसूस होता है ।कभी कभी हम अपना काफी सारा धन , समय , एनर्जी लगा देते है किसी
हिल स्टेशन पर पहुंचने के लिए । लेकिन अंत में हम देखते है की यहां तो ज्यादा कुछ है ही नही । परिवार के अन्य सदस्य भी सोचते है की इतनी दूर व्यर्थ में ही आए ।
किसी आदर्श हिल स्टेशन पर जो कुछ भी होना चाहिए।
नैनिताल में वो सब कुछ है । खास कर उन लोगो के लिए तो ये सबसे अच्छा विकल्प है । जो पहली बार किसी हिल स्टेशन पर जा रहे है ।वो भी परिवार के साथ ।
आने जाने की सुगमता – आप आसानी से सड़क मार्ग से
रेलवे से आसानी से नैनीताल आ सकते है । आपको बहुत ज्यादा थकावट महसूस नही होगी और जब आपको ज्यादा थकावट नही होगी तो आप ज्यादा एंजॉय कर पाओगे।
मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार अगर आप अपने प्रियजनों के साथ कही अच्छी जगह जाना चाहते हो तो
नैनीताल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।