Pipli mini zoo , छोटा सा प्यारा सा चिड़ियाघर जो कि कुरुक्षेत्र , पिपली बस स्टैंड के पास जीटी रोड पर स्थित है। अगर आप पशु प्रेमी और प्रकृति प्रेमी है तो आपको यह जगह बहुत पसंद आने वाली है।
Pipli mini zoo की स्थापना 1989 में हुई थी।चिड़ियाघर में 25 एकड़ भूमि के क्षेत्र में जानवरों की विभिन्न प्रजातियां रहती हैं।
चिड़ियाघर में एक काला हिरण प्रजनन केंद्र भी है और यह पशु प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए के लिए एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है।
चिड़ियाघर ज्यादा बड़ा तो नहीं है लेकिन यहां आपको बहुत सारे पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे जैसे - एशियाई शेर, ब्लैकबक, हनुमान लंगूर, चीतल (चित्तीदार हिरण), भारतीय तेंदुआ, लकड़बग्घा, सियार, मोर, लाल जंगली मुर्गी, हिप्पो, घड़ियाल, मगरमच्छ,सांभर।
यहाँ भी ज़रूर जाये - Patna zoo, jaipur zoo
चिड़ियाघर का वातावरण बेहद शांत, साफ और सुंदर है। यहां बहुत सुंदर बगीचा भी बना हुआ है। हर जगह प्राप्त पर्याप्त संकेतों के साथ नियम और विनियम पोस्ट किए गए हैं।
चिड़ियाघर का वातावरण बेहद शांत, साफ और सुंदर है। यहां बहुत सुंदर बगीचा भी बना हुआ है। हर जगह प्राप्त पर्याप्त संकेतों के साथ नियम और विनियम पोस्ट किए गए हैं।
चिड़ियाघर में एक सूचना केंद्र भी उपलब्ध है।अच्छी सुरक्षा और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
location -
मिनी चिड़ियाघर कुरुक्षेत्र , हरियाणा , भारत में पिपली बस स्टैंड के पास ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित है ।
Timing -
चिड़ियाघर का समय सुबह 9बजे से शाम 5बजे तक का है। दोपहर के समय दो घंटे का ब्रेक होता है ।
Entry fees -
प्रवेश शुल्क केवल 10₹ है। और बच्चो के लिए 5₹ है।
Things to do -
यहां आपको बहुत सारे पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे। बगीचे की सैर कर सकते है। प्रकृति को निहारने के साथ साथ आप बहुत सारी फोटोज खीच सकते है।सूचना केंद्र से बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।यहां एक कैंटीन भी है । आप फूड ब्रेक भी ले सकते है ।
Ideal duration -
1 - 2 घंटे काफी है, चिड़ियाघर की सैर करने के लिए परंतु यहां का वातावरण इतना अच्छा है आपका मन ही नही करेगा यहां से जाने का।
How to reach -
चिड़ियाघर पिपली बस स्टैंड के बेहद नजदीक स्थित है । बस स्टैंड से पैदल भी चिड़ियाघर तक पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा ऑटो और रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध है ।
जब भी आप दिल्ली चंडीगढ़ के बीच सफर कर रहे हो और आप थक गए हो तो आपने सफर की थकान यहां पर एक रिफ्रेशिंग ब्रेक ले कर दूर कीजिए।आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
धन्यवाद
- प्रीती गुंबर