बाली इंडोनेशिया का खूबसूरत टूरिस्ट सपाट - तेगेनुंगन वाटरफॉल जानिए कैसा रहा मेरा अनुभव

Tripoto
Photo of बाली इंडोनेशिया का खूबसूरत टूरिस्ट सपाट - तेगेनुंगन वाटरफॉल जानिए कैसा रहा मेरा अनुभव by Dr. Yadwinder Singh
Day 1

सितम्बर 2022 में इंडोनेशिया के बाली यात्रा करने का मौका मिला| इस यात्रा के दौरान एक दिन हम बाली के खूबसूरत तेगेनुंगन वाटरफॉल को देखने के लिए गए| यह जगह बहुत खूबसूरत है कुदरती नजारों से भरपूर है| हम सुबह ब्रेकफास्ट करके होटल से तकरीबन 10 बजे निकले थे | हमारी कार का ड्राइवर 10 बजे आ गया था| हमारे होटल से इस जगह की दूरी 32 किलोमीटर थी | उस दिन हमने किंतामनी जाना था रास्ते में तेगेनुंगन झरने को देखकर | हमारी गाड़ी एक हाईवे पर चल रही थी आखिरी कुछ किलोमीटर के लिए हमारी गाड़ी एक छोटी सी सड़क पर मुड़ गई थी| रास्ते में छोटे छोटे खेत और हरियाली मन मोह रही थी| ऐसे ही खूबसूरत रास्ते पर चलते हुए हमारी गाड़ी तेगेनुंगन वाटरफॉल के पास वाले गाँव की पार्किंग में पहुँच जाती है| गाड़ी को पार्क करके ड्राइवर ने हमें तेगेनुंगन वाटरफॉल की दो टिकट खरीद के दी | यह टिकट बाली टूर पैकेज में शामिल थी इसलिए इसकी टिकट ड्राइवर ने खरीद कर हमें दी| इस वाटरफॉल को देखने की टिकट शायद एक लाख इंडोनेशियाई रुपये थी | टिकट लेकर उसको चैक करवाने के बाद हम तेगेनुंगन के बाजार में घूमने लगे| बाजार के रास्ते के दोनों साईड में टूरिस्ट को लुभाने के लिए खूबसूरत सामान मिल रहा था| धूप भी काफी तेज थी और गर्मी भी लग रही थी हमने 40,000 इंडोनेशियाई रुपये में ठंडा  नारीयल पानी पिया जो काफी सवादिस्स्ट था | गांव के बाजार में तरह तरह की चीजों को निहारते हुए हम उस जगह पर पहुँच गए जहाँ से तेगेनुंगन वाटरफॉल के लिए सीढियाँ उतरती है | यहीं सीढियाँ नीचे उतर कर तेगेनुंगन वाटरफॉल की तरफ जाती है| यह सीढियाँ पत्थर की बनी हुई है काफी चौड़ी और ऊंची है | मैंने अपनी दो साल की बेटी नव किरन को अपनी गोदी में उठा लिया कयोंकि सीढियों से अगर वह खुद चलती तो गिर कर चोट लग सकती थी| हम धीरे धीरे सीढियाँ उतरने लगे| कभी अपनी बेटी को मैं उठाता कभी मेरी श्रीमती ऐसे करते हुए हम काफी सीढियाँ नीचे उतर आए | सीढियों के साथ रास्ते में थोड़ी थोड़ी दूर कुछ वियु पुवाईट बनाए गए है जहाँ रुक कर टूरिस्ट अपनी फैमिली के साथ कुछ यादगार फोटो खिंचवाने के बाद आगे बढ़ जाते हैं|

तेगेनुंगन वाटरफॉल के साथ मेरी तस्वीर

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

सीढियों को उतरते समय दूर से दिखाई देता तेगेनुंगन वाटरफॉल

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

फैमिली टाइम

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

तेगेनुंगन वाटरफॉल के पास मंदिर

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

मंदिर के बाहर मूर्ति

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

पंछी घोंसले में मेरी फोटो

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

श्रीमती और बेटी नव किरन

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh
Day 2

फोटो खिंचवाने के बाद हम दुबारा फिर सीढियाँ उतरने लगे| एक जगह वियु पुवाईट पर पंछी के घोंसले की तरह एक झरोखा बना हुआ था|  हमने हमारी  बेटी ने श्री मती के साथ और मेरे साथ यहाँ पर कुछ यादगार तस्वीरें खिंचवाई| अब हम दूर से खूबसूरत वाटरफॉल और हरे भरे पहाड़ दिखाई देने लग गए थे| जल्दी ही हम नीचे उतर आए | वहाँ सामने नजारा कुछ ऐसा था | सामने पहाड़ और नीचे एक नदी बह रही थी बिलकुल हिमाचल प्रदेश वाली फीलिंग आ रही थी बाली इंडोनेशिया में| यहाँ पर एक बैठने के लिए कुछ कुर्सी लगीं हुई थी और उसके ऊपर ओपन छत थी | हमने यहाँ बैठ कर कुछ विश्राम किया| मेरी बेटी रो रही थी | जहाँ हमने उसे शीशी में दूध पिलाया | होटल से ही उसके लिए हम गर्म दूध की शीशी लेकर आए थे| कुछ देर बाद हम नदी के साथ बने रास्ते पर चलने लगे| यहाँ एक पुराना मंदिर बना हुआ है जिसके अंदर जाना मना था| मंदिर के पास ही ठंडे पानी का पवित्र चश्मा बना हुआ है| इस पवित्र जल से हमने अपने हाथ मूंह धो लिया| मेरी बेटी इस जल से खेलने लगी | फिर हम वाटरफॉल की तरफ बढ़ने लगे| अब हमें सामने दूर ऊंची पहाड़ी से खूबसूरत वाटरफॉल दिखाई दे रहा था| पानी का बहाव काफी तेज था | हम तेगेनुंगन वाटरफॉल के पास पहुंच गए थे| गिरते हुए झरने की गर्जना काफी दूर तक दिखाई दे रही थी| हम भी काफी देर तक कुदरत के इस खूबसूरत करिश्मे को निहारते रहे| वहाँ कुछ लोग झरने के नीचे बने हुए तालाब में नहा भी रहे थे| वाटरफॉल के बिलकुल नीचे जहाँ पानी गिरता था उसके पास रस्से से एक सीमा बनाई हुई थी जिसका मतलब था इस क्षेत्र में आना मना है कयोंकि वहाँ पानी गहरा हो सकता है| हम तकरीबन आधे घंटे तक इस शानदार तेगेनुंगन वाटरफॉल पर रुके | फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें खींच ली और वीडियो भी बनाई| फिर हम वापस चल पड़े | अब हमें ऊंची सीढियों पर ऊपर चढ़ना था| हम धीरे धीरे बेटी को गोद में उठाकर सीढियों को चढ़ रहे थे| थोड़ा रुकते हुए नजारों को देखते हुए हम वापस कार पार्किंग में पहुँच गए| ड्राइवर  गाड़ी में हमारा इंतजार कर रहा था| कुछ ही देर बाद हम गाड़ी में बैठ कर अगली मंजिल की ओर बढ़ गए|

कैसे पहुंचे- तेगेनुंगन वाटरफॉल बाली इंडोनेशिया का एक खूबसूरत और मशहूर टूरिस्ट सपाट है| बाली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से इसकी दूरी 33 किमी है| आप यहाँ टैक्सी करके या बाईक किराए पर लेकर भी आ सकते हैं| यहाँ खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट और रहने के लिए होटल आदि भी मिल जाऐगे|

तेगेनुंगन वाटरफॉल

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

तेगेनुंगन वाटरफॉल पर मेरी फैमिली

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

तेगेनुंगन वाटरफॉल की बेमिसाल खूबसूरती

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

तेगेनुंगन वाटरफॉल

Photo of Tegenungan Waterfall by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads