उत्तराखंड ,हिमाचल क्यू जाना । जब आप दिल्ली में ही वाटरफॉल के मज़े ले सकते हो तो ।

Tripoto
31st Oct 2022
Photo of उत्तराखंड ,हिमाचल क्यू जाना । जब आप दिल्ली में ही वाटरफॉल के मज़े ले सकते हो तो । by KAPIL PANDIT
Day 1

शीर्षक पढ़कर आप में से कुछ लोग जरूर सोच रहे होंगे की लेखक जरूर पागल हो गया है। या बौरा गया है । दिल्ली जैसे मैदानी क्षेत्र में वाटरफॉल अर्थात् झरना  कैसे आ गया ।
प्राय हिमालय क्षेत्र में उत्तराखंड , हिमाचल , कश्मीर इत्यादि जगहों पर तो झरना देखना आसान सी बात है ।
लेकिन मैं एकदम सच बता रहा हु । सोलह आने सच
अब दिल्ली ( एन सी आर ) के लोगो को वाटरफॉल देखने के लिए पहाड़ों में नही जाना पड़ेगा ।

दक्षिणी दिल्ली में स्थित असोला भट्टी अभयारण्य में नीली झील के पास कृत्रिम रूप से तैयार 4 झरने बनाए गए है ।
इसमें पंप के माध्यम से पानी ऊपर की तरफ लाया जाता है ।फिर यह पानी ही झरने के माध्यम से वापस झील में लौट आता है ।
पहले कुछ पिक्चर देख लीजिए आप लोगो को थोड़ा बहुत तो यकीन आ ही जायेगा ।

Photo of Asola Bhatti Wildlife Sanctuary by KAPIL PANDIT
Photo of Asola Bhatti Wildlife Sanctuary by KAPIL PANDIT
Photo of Asola Bhatti Wildlife Sanctuary by KAPIL PANDIT

अब तो शायद आपको यकीन आया होगा की में झूठ नही बोल रहा था।
दक्षिणी दिल्ली में तुगलकाबाद एरिया के पास
असोला भट्टी अभ्यारण्य में स्थित नीली झील है ।
इसी झील के ऊपरी हिस्से में यह झरने बनाए गए है ।
दिल्ली अपने आप में परिपूर्ण शहर है । यहां क्या नही है ।
आकर्षक खान पान, इतिहास , कला संस्कृति, यहां के लोग ,   इत्यादि।  सरकार ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए
नीली झील पर 4 झरनो का निर्माण करवाया है ।
यह जगह अब एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित की जा रही है । आप परिवार या दोस्तो के साथ एक अच्छा दिन गुजार सकते है । वाटरफॉल देखना अपने आप में ही सुखद अहसास होता है। यहां झरने की ऊंचाई लगभग 100 फुट है । और देखने में भी काफी आकर्षक है ।

Photo of उत्तराखंड ,हिमाचल क्यू जाना । जब आप दिल्ली में ही वाटरफॉल के मज़े ले सकते हो तो । by KAPIL PANDIT
Photo of उत्तराखंड ,हिमाचल क्यू जाना । जब आप दिल्ली में ही वाटरफॉल के मज़े ले सकते हो तो । by KAPIL PANDIT
Photo of उत्तराखंड ,हिमाचल क्यू जाना । जब आप दिल्ली में ही वाटरफॉल के मज़े ले सकते हो तो । by KAPIL PANDIT
Photo of उत्तराखंड ,हिमाचल क्यू जाना । जब आप दिल्ली में ही वाटरफॉल के मज़े ले सकते हो तो । by KAPIL PANDIT

यहां आप प्रकृति के साथ साक्षात्कार कर सकते हो। झील का दृश्य भी काफी मनमोहक है । निश्चित तौर पर यहां आकर आपको अच्छा लगेगा ।
आशा करता हु आपको जानकारी अच्छी लगी होगी ।
तो दिल्ली वालो कब जा रहे हो वाटरफॉल देखने
और अपना अनुभव मुझे जरूर बताएं।

कैसे पहुंचे – अगर आप दिल्ली या आस पास से है तो
आसानी से बस , कैब मेट्रो से  तुगलकाबाद आ सकते है
इसी के पास
असोला भट्टी अभ्यारण्य है । यहां अंदर आकर ही आप
नीली झील के पास इन झरनों को देख सकते है ।

हरा भरा वातावरण, स्वच्छ झील, जीव जन्तु, झरने
एक आदमी को खुश रहने के लिए भला और क्या चाहिए ।

Further Reads