हमारे देश की राजधानी दिल्ली वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नही है । सदियों से दिल्ली कला, साहित्य, ज्ञान की संगम स्थली रही हैं। दिल्ली का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है ।
हालाकि मैं दिल्ली के नजदीक ही रहता हु । अक्सर गाहे बगाहे , काम से , या फिर यूंही दिल्ली आना जाना होता ही रहता हैं। लगभग सभी प्रकार से दिल्ली घुमा भी हु ।
इस शहर की बात ही कुछ और है । मेरा हर बार यही मकसद रहता है की कुछ नया मुझे पता लगे। जिसे मैं अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकू । दिल्ली शहर में देखने ,करने के लिए पहले से ही काफी कुछ है ।
आपने पहले भी काफी म्यूजियम देखें होंगे । तथा उनके बारे में सुना होगा । लेकिन क्या आपने हमारे देश के पहले
ओपन एयर म्यूजियम के बारे में सुना है ।
जिसके लिए कोई फीस नहीं है । जी हा आपने बिलकुल सही सुना कोई फीस नहीं है । एंट्री एकदम फ्री , फ्री फ्री फ्री । जी हा फ्री । सच बताइए फ्री सुनकर अच्छा लगा न । एक बार और सुनिए फ्री ।
पहले आप एक दो पिक्चर देख लो फिर आगे बढ़ते है ।
यह लीजिए आपकी पेश ए खिदमत ।
दिल्ली के लोदी कॉलोनी में सन 2015 में एक गैर सरकारी संगठन की पहल पर यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ ।
इसमें देश विदेश के नामी कलाकारों ने मिलकर इस पूरी जगह को सजाया और संवारा है । यहां छोटी बड़ी सब मिलाकर लगभग 50 पेंटिंग्स है । दीवारों पर की जाने वाली इस तरह की पेंटिंग को अंग्रेजी भाषा में ( मुरल ) भी कहते है । कह सकते है । कलाकारों ने इस कॉलोनी की दीवारों को अपना कैनवास समझ । अपनी सारी कलाकारी इन दीवारों पर उकेर दी है । इसके लिए आपको पैदल ही सारा क्षेत्र दो नंबर की बस से नापना पड़ेगा । पेंटिंग्स इतने खूबसूरत है । की आप वाह वाह कर उठेंगे।
चलिए कुछ और( मुरल) पेंटिंग्स देख कर आगे बढ़ते हैं।
कुछ लोगो के लिए म्यूजियम जाना थोड़ा बोरिंग हो जाता है । लेकिन यह जगह या कहिए म्यूजियम आपको कतई भी निराश नही करेगा । आप खाते पीते अपने दोस्तो या परिवार जनों के साथ इस ओपन एयर म्यूजियम को देख सकते हैं। वो भी मुफ्त मुफ्त मुफ्त । फोटो ग्राफी के शौकीन लोगो के लिए तो यह जगह किसी जन्नत से कम नही है ।
धीर धीरे देशी विदेशी लोगो के बीच ये जगह पॉपुलर होती जा रही हैं । पेंटिंग विभिन मुद्दो पर बनाए गई है । जैसे महिला सशक्तिकरण, कोरोना से लड़ाई , इतिहास, भविष्य, इत्यादि । यह अपनी तरह का पहला म्यूजियम है । जोकि दिल्ली के लोदी कॉलोनी की दीवारों पर चित्रकारी करके बनाया गया है ।
तो अगर आप भी कला के कद्रदान है । आपको भी कुछ नया , विस्मयकारी,देखने का शौक है । यह जगह आपको बिलकुल भी निराश नही करेगी। कुछ चित्र तो इतने सजीव लगते है । की आपको लगेगा की बोल उठेगा ।
अब तो यहां काफी लोग आने लगे हैं। जब से मोबाइल फोन कल्चर आया है । हर व्यक्ति उत्तम दर्जे का फोटो ग्राफर बन गया है । यहां घूमना आपको निश्चित ही सुखद अहसास देगा । क्योंकि आस पास का क्षेत्र काफी शांत है ।
कैसे पहुंचे – अगर आप दिल्ली या आस पास में रहते है । तो
आप लोदी कॉलोनी आ सकते हो ।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीली लाइन पर जोरबाग पड़ेगा ।
दिल्ली के किसी भी कोने से आप बस या कैब के माध्यम से भी लोधी कॉलोनी आ सकते है । ये शहर के लग भाग मध्य में स्थित हैं। तो आपको कोई दिक्कत नही होगी ।
तो आप कब जा रहे हैं। इस मास्टर पीस को देखने ।
कमेंट करके मुझे जरूर बताएं ।