लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ?

Tripoto
15th Oct 2022
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Day 1

हमारे देश की राजधानी दिल्ली वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नही है । सदियों से दिल्ली कला, साहित्य, ज्ञान की संगम स्थली रही हैं। दिल्ली का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है ।
हालाकि मैं दिल्ली के नजदीक ही रहता हु । अक्सर गाहे बगाहे , काम से , या फिर यूंही दिल्ली आना जाना होता ही रहता हैं। लगभग सभी प्रकार से दिल्ली घुमा भी हु ।
इस शहर की बात ही कुछ और है । मेरा हर बार यही मकसद रहता है की कुछ नया मुझे पता लगे। जिसे मैं अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकू । दिल्ली शहर में देखने ,करने के लिए पहले से ही काफी कुछ है ।
आपने पहले भी काफी म्यूजियम देखें होंगे । तथा उनके बारे में सुना होगा । लेकिन क्या आपने हमारे देश के पहले
ओपन एयर म्यूजियम के बारे में सुना है ।
जिसके लिए कोई फीस नहीं है । जी हा आपने बिलकुल सही सुना कोई फीस नहीं है । एंट्री एकदम फ्री , फ्री फ्री  फ्री । जी हा फ्री । सच बताइए फ्री सुनकर अच्छा लगा न । एक बार और सुनिए फ्री । 
पहले आप एक दो पिक्चर देख लो फिर आगे बढ़ते है ।
यह लीजिए आपकी पेश ए खिदमत ।

Photo of Lodhi Art District by KAPIL PANDIT
Photo of Lodhi Art District by KAPIL PANDIT
Photo of Lodhi Art District by KAPIL PANDIT
Photo of Lodhi Art District by KAPIL PANDIT

दिल्ली के लोदी कॉलोनी में सन 2015 में एक गैर सरकारी संगठन की पहल पर यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ ।
इसमें देश विदेश के नामी कलाकारों ने मिलकर इस पूरी जगह को सजाया और संवारा है । यहां छोटी बड़ी सब मिलाकर लगभग 50 पेंटिंग्स है । दीवारों पर की जाने वाली इस तरह की पेंटिंग को अंग्रेजी भाषा में ( मुरल ) भी कहते है । कह सकते है । कलाकारों ने इस कॉलोनी की दीवारों को अपना कैनवास समझ  । अपनी सारी कलाकारी इन दीवारों पर उकेर दी है । इसके लिए आपको पैदल ही सारा क्षेत्र दो नंबर की बस से नापना पड़ेगा । पेंटिंग्स इतने खूबसूरत है । की आप वाह वाह कर उठेंगे।
चलिए कुछ और( मुरल) पेंटिंग्स देख कर आगे बढ़ते हैं।

Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT

कुछ लोगो के लिए म्यूजियम जाना थोड़ा बोरिंग हो जाता है । लेकिन यह जगह या कहिए म्यूजियम आपको कतई भी निराश नही करेगा । आप खाते पीते अपने दोस्तो या परिवार जनों के साथ इस ओपन एयर म्यूजियम को देख सकते हैं। वो भी मुफ्त मुफ्त मुफ्त । फोटो ग्राफी के शौकीन लोगो के लिए तो यह जगह किसी जन्नत से कम नही है ।
धीर धीरे देशी विदेशी लोगो के बीच ये जगह पॉपुलर होती जा रही हैं । पेंटिंग विभिन मुद्दो पर बनाए गई है । जैसे महिला सशक्तिकरण, कोरोना से लड़ाई , इतिहास, भविष्य, इत्यादि । यह अपनी तरह का पहला म्यूजियम है । जोकि दिल्ली के लोदी कॉलोनी की दीवारों पर चित्रकारी करके बनाया गया है ।

Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT

तो अगर आप भी कला के कद्रदान है । आपको भी कुछ नया , विस्मयकारी,देखने का शौक है । यह जगह आपको बिलकुल भी निराश नही करेगी। कुछ चित्र तो इतने सजीव लगते है । की आपको लगेगा की बोल उठेगा ।
अब तो यहां काफी लोग आने लगे हैं। जब से मोबाइल फोन कल्चर आया है । हर व्यक्ति उत्तम दर्जे का फोटो ग्राफर बन गया है ।  यहां घूमना आपको निश्चित ही सुखद अहसास देगा । क्योंकि आस पास का क्षेत्र काफी शांत है ।

Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT
Photo of लोदी आर्ट डिस्ट्रिक्ट – क्या आपने सुना हैं ।भारत के पहले ओपन एयर आर्ट म्यूजियम के बारे में ? by KAPIL PANDIT

कैसे पहुंचे – अगर आप दिल्ली या आस पास में रहते है । तो
आप लोदी कॉलोनी आ सकते हो ।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीली लाइन पर जोरबाग पड़ेगा ।
दिल्ली के किसी भी कोने से आप बस या कैब के माध्यम से भी लोधी कॉलोनी आ सकते है । ये शहर के लग भाग मध्य में स्थित हैं। तो आपको कोई दिक्कत नही होगी ।

तो आप कब जा रहे हैं। इस मास्टर पीस को देखने ।
कमेंट करके मुझे जरूर बताएं ।

Further Reads