गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर !

Tripoto
13th Oct 2022
Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT
Day 1

यूं तो जयपुर शहर अपने आप में ही खास है । यहां एक से बढ़कर एक जगह है देखने की । हवा महल , आमेर का किला , नाहरगढ़ का किला , अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, सिटी पैलेस , जंतर मंतर इत्यादि । हालाकि की में खुद भी 2 से 3 बार जयपुर घूम चुका हु । फिर भी मुझे इस जगह के बारे में कुछ पता नही था।
एक दिन ऐसे ही घर पर डिस्कवरी चैनल देख रहा था ।
उस पर बंदरो से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म आ रही थी ।
पहली बार इस जगह को देखा तो मुझे उससे प्यार हो गया ।
उस पूरी फिल्म में मैने देखा कि में तो खुद इतनी बार जयपुर जा चुका हु । फिर इतनी खूबसूरत जगह देखने से में चूक कैसे गया ।
पहले आप भी देखिए । फिर आगे बढ़ेंगे ।

Photo of Galta Ji Temple by KAPIL PANDIT
Photo of Galta Ji Temple by KAPIL PANDIT
Photo of Galta Ji Temple by KAPIL PANDIT

मजा आया ना । सच बताइए ।
जयपुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर अरावली पर्वतमाला की ऊंचाई पर स्थित यह प्रसिद्ध मंदिर परिसर हैं।
यहां भगवान शिव , राम सीता जी तथा भगवान हनुमान जी को समर्पित मंदिर भी है । यहां प्राकर्तिक लगभग सात ( 7 ) जल स्रोत ( कुंड ) भी है ।  जिनका पानी काफी पवित्र भी माना जाता है ।  इस मंदिर परिसर की छटा बहुत निराली है ।
मंदिर तक पहुंचने वाला रास्ता भी काफी अच्छा है ।
मंदिर का निर्माण लगभग 17 सदी में स्वाई राजा जयसिंह के दीवान द्वारा करवाया गया था । मंदिर की निर्माण शैली काफी आकर्षक है ।  मकर संक्रान्ति के मौके पर बड़ा मेला यहां लगता है ।

Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT
Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT
Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT

यहाा पर बहुतायत में बंदर भी मौजूद रहते है । इसीलिए इसे बंदरो वाला मंदिर भी कहते है । बंदर दिन भर यहां धमा चौकड़ी रखते है । लेकिन आने जाने वाले लोगो को कुछ नहीं कहते । यह लेख लिखते हुए मुझे वो डॉक्यूमेंट्री याद आ गई । कैसे बंदरो के दो धड़े ( ग्रुप  ) अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए खूनी संघर्ष करते है । कुछ किरदारों के तो नाम भी मुझे याद है । जैसे – यश , टीटो , राजा , इत्यादि । आप जयपुर के किसी भी कोने से आसानी से कार, टैक्सी , कैब के जरिए आसानी से यहां आ सकते है । यकीन मानिए इसकी खुबसूरती देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे ।

Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT
Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT
Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT
Photo of गलता जी मंदिर ( बंदर वाला मंदिर ) – जयपुर का सबसे खूबसूरत और अनोखा मंदिर ! by KAPIL PANDIT

इस जगह की धार्मिक मान्यता भी काफी है ।
कुछ विशेष अवसरों पर यहां मेला भी लगता हैं।
देशी – विदेशी पर्यटक भी आने लगे है ।
यह जयपुर की मोस्ट इंस्टाग्रामेबल फोटोज वाली जगह भी है । लोग यहां फोटो खिंचवाना बोहोत पसंद करते है ।
मंदिर की निर्माण शैली काफी आकर्षक और शानदार है ।

तो अगली बार आपका जयपुर शहर आना हो तो इस जगह को देखना न भूलें ।

आपके बहुमूल्य सुझावों का इंतजार रहेगा  ।
यह जगह आपको कैसी लगी ?  ज़रूर बताइए ।

आभार एवम धन्यवाद ।

Further Reads