भारत के पर्वतारोहण संस्थान

Tripoto
8th Oct 2022
Photo of भारत के पर्वतारोहण संस्थान by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

   पर्वतारोहण एक साहसिक खेल की श्रेणी में आता है। पर्वतारोहण में आज कल लोगों की रूचि बढ़ती जा रही है। पर्वतारोहण दिखने में जितना लुभावना लगता है उस से ज्यादा ख़तरनाक है। पर्वतारोहण करने के लिए पहले प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इसमें पर्वतारोहण में इस्तेमाल होने वाले औजारों के बारे में सिखाया जाता है और पर्वतारोहण के दौरान आने वाली कठिनाइयों से लड़ना और आगे बढ़ना सिखाया जाता है।

Photo of भारत के पर्वतारोहण संस्थान by Pankaj Mehta Traveller

भारत में बहुत से संस्थान ऐसे हैं जो पर्वतारोहण का प्रशिक्षण देते हैं। आईये इस पोस्ट के माध्यम से आज जानते हैं उन पर्वतारोहण संस्थानों के बारे में.....

Photo of भारत के पर्वतारोहण संस्थान by Pankaj Mehta Traveller

      नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग भारत का सबसे अच्छा माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट है। ये संस्थान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में है। इस संस्थान में देश विदेश से बहुत से लोग पर्वतारोहण का गुर सिखने के लिए आते हैं। इस संस्थान ने भारत को बहुत से अच्छे अच्छे पर्वतारोही दिए हैं। नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM), की स्थापना नवंबर, 1965 हुई थी।

   आप यहां एडवेंचर कोर्स, बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स, एडवांस्‍ड माउंटेनियरिंग कोर्स और सर्च एंड रेस्‍क्यू कोर्स कर सकते हैं।NIM भारत का एकलौता माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट है जो इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर क्‍लाइंबिंग एंड माउंटेनियरिंग (UIAA) द्वारा सर्टिफाइड

Photo of Nehru Institute Of Mountaineering (NIM), Uttarkashi by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Nehru Institute Of Mountaineering (NIM), Uttarkashi by Pankaj Mehta Traveller

     NIM पर्वतारोहण कोर्सेज  BMC (बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स) और  AMC ( एडवांस्‍ड माउंटेनियरिंग कोर्स) के दौरान समिट के लिए  DKD ( द्रौपदी का डांडा ) ले जाता है।

Photo of भारत के पर्वतारोहण संस्थान by Pankaj Mehta Traveller

         हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट  दार्जलिंग में है। यहाँ पर भी पर्वतारोहण के सारे कोर्स होते हैं। इस इंस्टिट्यूट की भी रेटिंग बहुत अच्छी है। ये संस्थान सिक्किम हिमालाया में अपनी ग्लेशियर ट्रेनिंग कराता है। युक्सम से कंचनजंघा नेशनल पार्क क्रॉस करने के बाद ज़ोंगरी के ऊपर इसका अपना कैंप साइट है। यहाँ से कंचनजंघा का व्यू भी बहुत अच्छा दिखाई देता है।

  इस संस्थान की स्थापना 4 नवंबर 1954 में हुई थी।

Photo of Himalayan Mountaineering Institute by Pankaj Mehta Traveller
Photo of Himalayan Mountaineering Institute by Pankaj Mehta Traveller

    JIM & WS की स्थापना 25 अक्टूबर 1983 में पहलगाम में हुई। ये संस्थान माउंटेनियरिंग कोर्सेज के साथ साथ स्की कोर्स भी कराता है। इसकी गिनती भी भारत के अच्छे संस्थानों में होती है। इसकी ग्लेशियर ट्रेनिंग मचोंई ग्लेशियर में होती है। बैन लगने से पहले ये संस्थान स्टॉक काँगरी समिट कराता था। अभी मचोंई पीक समिट कराता है ट्रेनिंग के दौरान।

Photo of JIM & WS Pahalgam by Pankaj Mehta Traveller

    ये इंस्टिट्यूट मेरा पर्सनल फेवरेट है। यहाँ से मैंने अपना एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स किया था। ये इंस्टिट्यूट अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में है। इसकी स्थापना 30 मई 2013 में हुई थी। ये इंस्टिट्यूट बिल्कुल नया है और एडवांस भी है। इसके पास एडवांस इक्विपमेंट हैं। यहाँ पर एशिया की नंबर 2 की सबसे ऊँची आर्टिफिशल क्लाइंबिंग वाल भी है।

   ये इंस्टिट्यूट पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और राफ्टिंग के कोर्स भी कराता है। इसकी ग्लेशियर ट्रेनिंग होती है गोरिचैन ग्लेशियर में। जहाँ एशिया की सबसे अच्छी आइस वाल है।

Photo of National Institute of Mountaineering and Adventure Sports (NIMAS) by Pankaj Mehta Traveller
Photo of National Institute of Mountaineering and Adventure Sports (NIMAS) by Pankaj Mehta Traveller

     सारे इंस्टिट्यूट में आप लोग कोर्स के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। सभी इंस्टिट्यूट में वेटिंग पीरियड है 1साल से ज्यादा खास कर NIM में। NIMAS इन मामलों में भी बहुत अच्छा है यहाँ का वेटिंग पीरियड बहुत कम होता है साथ साथ आपको अरुणाचल प्रदेश जैसी सुंदर जगह घूमने को मिल जाती है।

  इसके आलावा भी और बहुत सारे इंस्टिट्यूट हैं जैसे मनाली में ABVIMAS ( Atal Bihari Vajpayee Institute of Mountaineering and Allied Sports ), माउंटेनरिंग एंड स्कीइंग इंस्टिट्यूट औली, सिक्किम, उत्तराखंड, असम और हिमाचल में और भी छोटे छोटे इंस्टिट्यूट हैं।

Photo of भारत के पर्वतारोहण संस्थान by Pankaj Mehta Traveller

Further Reads