आईआरसीटीसी की नई सौगात, लाया है वाराणसी, गया और जगन्नाथपुरी घूमने का शानदार प्लान

Tripoto
1st Oct 2022
Photo of आईआरसीटीसी की नई सौगात, लाया है वाराणसी, गया और जगन्नाथपुरी घूमने का शानदार प्लान by Sachin walia
Day 1

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन हमेशा से ही रेल्वे को नई ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने के लिए जुटा हुआ है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन निरंतर आए दिन घूमने के नए नए धांसू प्लान ले कर आ रहा है।

आईआरसीटीसी हमेशा की तरह इस बार आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज में आपको साउथ इंडिया की सैर का लुत्फ लेने का अवसर दिया जा रहा है। इस शानदार पैकेज के दौरान आपको वाराणसी, बैद्यनाथ, पुरी, भूवनेश्वर, कोणार्क और गया की यात्रा करने का अवसर दिया जा रहा है।

Photo of आईआरसीटीसी की नई सौगात, लाया है वाराणसी, गया और जगन्नाथपुरी घूमने का शानदार प्लान by Sachin walia

पैकेज की विस्तृत जानकारी
इस खास पैकेज का नाम  श्री जगन्नाथ यात्रा है (NZBG09) जहां की आपको यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में खाने पीने की सुविधा के साथ साथ ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के द्वारा ही दिया जाएगा। यह खास पैकेज 7 रात और 8 दिनों का रहेगा।

इस टूर के आरम्भ होने की तिथि 8 नवंबर 2022 को तय की गई है। आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपके मील प्लान में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर रहेगा। बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की बात की जाये तो इसमें दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशन हैं।

Photo of आईआरसीटीसी की नई सौगात, लाया है वाराणसी, गया और जगन्नाथपुरी घूमने का शानदार प्लान by Sachin walia

इस पैकेज को बुक करने में आने वाला खर्चा

Photo of आईआरसीटीसी की नई सौगात, लाया है वाराणसी, गया और जगन्नाथपुरी घूमने का शानदार प्लान by Sachin walia

पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें आपको कंफर्ट क्लास में डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति मात्र 28,560 रुपये खर्च आएगा। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी बुकिंग करने पर का प्रति व्यक्ति मात्र 32,845 रुपये खर्च आएगा। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए मात्र 25,705 रुपये खर्च आएगा।

बुकिंग करने का प्रोसेस

जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।
जय भारत

Further Reads