आज संतोष मिश्रा भाई का फ़ोन आया और बोले पंकज भाई 8 दिन के लिए आसाम और अरुणाचल घूमने आना है ये ये जगह कवर करने का मन है बताओ कैसे प्लान कर सकते हैं........
मैंने संतोष भाई के लिए एक रुट मैप तैयार किया। ये मैप आपके भी काम आ सकता है। सबसे पहले आपको पहुँचना है गुवाहाटी। एक दिन गुवाहाटी में माँ कामख्या के साथ साथ आप थोड़ा बहुत घूम सकते हो......
शाम को आप काजीरंगा में रुक के अगले सुबह नेशनल पार्क घूम सकते हैं। लंच के बाद जोराहट होते हुए शाम तक शिवसागर पहुँच कर वहाँ शिव डोल मंदिर जा सकते हैं.......
अगले दिन डिब्रुगढ़ का जगन्नाथ मंदिर देखते हुए तिनसुकिया रुक सकते हो.......
उसके अगले दिन नामसाई में गोल्डन पगोड़ा और पशुराम कुंड होते हुए सीधे दम्बुक पहुँच जाइये।
नोट दम्बुक में 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ऑरेंज फेस्टिवल है तब जा सकते हैं....
अगले दिन पासीघाट जा सकते हैँ वहाँ थोड़ा घूम सकते हैं। एक ऑप्शन और है अगर आपके पास समय ज्यादा है तो पासीघाट से मेचुका भी जा सकते हैं। वहाँ 2 दिन घूम सकते हैं......
उसके अगले दिन आप सिलापात्थर और धेमाजी जी के बीच वाले रास्ते से रोड से ही माजुली जा सकते हैं। वैसे आप जोराहट के बाद निमाती घाट से फेरी से भी माजुली जा सकते हैं।आपकी कार और बाइक भी फेरी से चली जाती है.......
नोट - माजुकी में 21 से 24 नवंबर माजुली फेस्टिवल है...
अब फिर से आपके पास दो ऑप्शन होते हैं पहला आप वापसी निमाती घाट से करें और फिर अगर आपने जाते समय काजीरंगा नहीं देखा तो काजीरंगा देखते हुए गुवाहाटी चले जाय......
दूसरा ऑप्शन माजुकी से धेमाजी जी होते हुए लखीमपुर, बिश्वनाथ चराली, तेज़पुर होते हुए गुवाहाटी चले जायें....
ऑप्शन यहाँ अभी खत्म नहीं हुए आप घोपुर या लखीमपुर से ईटानगर भी जा सकते हैं और जीरो भी जा सकते हैं।
नोट - जीरो में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जीरो म्यूजिक फेस्टिवल है plan accordingly....
एक और ऑप्शन आता है आप तेज़पुर आने के बजाय भालूखपोंग जा सकते हैं और वहाँ से तवांग भी वापसी आप रूपा होते हुए गुवाहाटी कर सकते हैं अगर आपके पास इतना समय है तो......
बहुत काम का मैप है ये नोट कर लीजिये शेयर कर लीजिये किसी घूमक्कड़ के काम आयेगा...