हम उन जल प्रपात की बात करने जा रहे जो प्रयागराज से नजदीक है
रीवा शहर मध्य प्रदेश का जाना माना शहर है जहां अनेक जलप्रपात ओं का संग्रह है वैसे तो यहां के जलप्रपात साल भर तो रहते नहीं परंतु बारिश के बाद इन जलप्रपातो में जान आ जाती है जोकि फरवरी मार्च तक बना रहता है मानसून बाद घूमने का नजारा कुछ अलग है इन बातों से रीवा का घूमने का बहुत अच्छा मंजर है मतलब यही यह एक खतरनाक भी है और adventure से परिपूर्ण क्यूंकि बिना रिस्क इश्क नही होता बाबू.................
केवटी जलप्रपात
यह जल प्रपात मध्य प्रदेश के रीवा जिला में स्थित है जोकि प्रयागराज से 120 km की दूरी पर स्थित है इसकी खास बात यह है कि यह एक बीहड़ जंगल में है जिससे आप लोग जंगल सफ़ारी का मज़ा ले सकते हैं देखने में काफी सुंदर है लेकीन यहां नही सकते क्यूंकि जंगल है तो खतरा है यहां आराम से खुद के साधन से आ जा सकते हैं या फिर इसके बजाय और भी साधन परंतु टाइम लग सकता है
चचाई जलप्रपात
चचाई जलप्रपात (Chachai Falls) यह मध्य प्रदेश राज्य के रीवा में स्थित एकबडा वाटरफॉल है। यह भारत का 23वाँ सबसे ऊँचा जलप्रपात है और बीहड़ नदी पर स्थित है, जो तमसा नदी की एक सहायक नदी है।
जुलाई से जनवरी तक समय बहुत अछा रहता है जोकि अडवेंचर के साथ पिकनिक भी माना सकते हैं
बहुती जलप्रपात
बहूटी मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है। यह सेलर नदी पर है क्योंकि यह मौहगंज की घाटी के किनारे से निकलकर बिहड़ नदी में मिलती है, जो तमसा या टोंस नदी की सहायक नदी है। यह चचाई जलप्रपात के पास है। इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है।
बाहुति जलप्रपात कायाकल्प के कारण निकित बिंदु का एक उदाहरण है। नाइक पॉइंट, जिसे निक पॉइंट या केवल निक कहा जाता है, कायाकल्प के कारण एक नदी के अनुदैर्ध्य प्रोफ़ाइल में ढलानों में टूट का प्रतिनिधित्व करता है। चैनल ग्रेडिएंट का ब्रेक पानी को एक झरने के लिए लंबवत रूप से गिरने की अनुमति देता है।
कब और कैसे पहुंच:–
रीवा जाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कम से कम लगभग 130 किलोमीटर फिर वाटरफॉल वहा से लोकल गाड़ी से जा सकते हैं या फिर इलाहाबाद से अब रसीधा आकर इन वाटर फॉलो का विचरण कर सकते हैं बाय ट्रेन से भी जा सकते हैं बाय बस, या खुद की गाड़ी जोकी इलाहाबाद से 120 किलोमीटर के अंदर अंदर है
जहां घूमने का समय जुलाई तो Feburary तक जा सकते हैं यह स्पॉट एक adventure से भरा है जोकि खतरनाक दिखता है परंतु एंजॉय किया जा सकता है जहां लोग इस एडवेंचर से भरा वाटरफॉल को देखने आते हैं आनंद प्राप्त करते हैं