बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर

Tripoto
Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh
Day 1

इंडोनेशिया का टापू जहाँ अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में विख्यात है | वहीं इस खूबसूरत टापू पर आपको शानदार मंदिर भी देखने के लिए मिलेगें| ऐसा ही शानदार मंदिर है तनाह लोत मंदिर जो वैसट बाली जोन में है| तनाह लोत मंदिर समुद्र के तट के पास एक ऊंची चट्टान पर बना हुआ है| तनाह लोत बाली का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है | हमारे बाली इंडोनेशिया टूर पैकेज में भी तनाह लोत मंदिर की यात्रा शामिल थी | सुबह दस बजे रामा बीच रीसोट जहाँ हम ठहरे थे से हमें हमारे कार ड्राइवर ने हमें कार में बैठाया| फिर हम तनाह लोत मंदिर की ओर चल पड़े| कूटा शहर को पार करते हुए आगे गाँव को देखते हुए एक जगह पर हम एक छोटी सी सड़क की ओर मुड़ जाते हैं | यहीं सड़क आगे तनाह लोत मंदिर की ओर जाती है | तकरीबन एक घंटे बाद हम तनाह लोत मंदिर के पास पार्किंग में पहुँच जाते हैं | ड्राइवर गाड़ी को वृक्ष के नीचे लगा देता है कयोंकि तेज़ धूप की वजह से गर्मी बहुत थी | पार्किंग के बाद टिकट कांऊटर से टिकट लेकर ड्राइवर ने हमें दे दी | इस मंदिर की टिकट भी पैकेज में शामिल थी| यहाँ पर एक गेट के सामने ड्राइवर हमारी फैमिली की फोटो खींच ली जो उसने कंपनी वालों को भेजनी थी ताकि वह बता सके कि इनको तनाह लोत मंदिर दिखा दिया है | थोड़ी देर आगे चलकर जब हम देखते हैं तो सामने का दृश्य आपका मन मोह लेता है | नीले रंग का समुद्र लहरों के साथ दिलकश दृश्य पेश करता है | आप ऊंचाई पर होकर इस शानदार दृश्य को देखते हैं| मैंने यहाँ कुछ यादगार तस्वीरें अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली और आगे मंदिर की ओर बढ़ गया | कुछ सीढ़ियों से उतरते हुए हम समुद्र के पास एक समतल जगह पर आ जाते हैं जहाँ सामने एक चट्टान पर तनाह लोत मंदिर दिखाई देता है | यह मंदिर दूर से देखने पर भी बहुत आकर्षिक लगता है| थोड़ी दूर पैदल चल कर हम मंदिर के पास पहुंच जाते हैं| वहाँ एक छोटी सी लाईन लगी होती है| हम भी जाकर उसी लाईन में लग जाते हैं | वहाँ पुजारी आपको पवित्र जल देता है जो तनाह लोत मंदिर की चट्टान से निकलता है | मैं भी वहाँ 5000 इंडोनेशियाई रुपये का माथा टेक देता हूँ| पुजारी एक फूल भी मेरे और श्रीमती के कान पर लगा देता है| फिर हम मंदिर की ओर बनी हुई सीढ़ियों पर चढ़ते हैं लेकिन थोड़ी दूरी पर एक जगह पर रास्ता बंद किया गया है| आप वहाँ से आगे नहीं जा सकते| तनाह लोत मंदिर जो चट्टान के ऊपर बना हुआ है में आप दर्शन करने के लिए अंदर नहीं जा सकते शायद वहाँ के लोकल लोगों को ही यह अनुमति हो | मंदिर की ओर चढ़ती हुई सीढ़ियों से समुद्र का लहरों के साथ खूबसूरत नजारा दिखाई देता है| कुछ पल के लिए हमने समुद्र की खूबसूरती का आनंद लिया | फिर हम वापस आने लगे तो एक फोटोग्राफर फोटो खिंचवाने के लिए कहने लगा | 40,000 इंडोनेशियाई रुपये में फ्रेम में एक फोटो जो वह अपने कैमरे से खींचेंगा और बाकी फोटोज पैंन ड्राइव से आपके मोबाइल में भेज देगा | हमने फैमिली के साथ तनाह लोत मंदिर के सामने और समुद्र की लहरों के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें खिचवा ली | 10 मिंट में उसने हमे तनाह लोत मंदिर के सामने फैमिली की तसवीर तनाह लोत लिखे हुए खूबसूरत फ्रेम के साथ हमें दे दी | फिर हम वापस आ गए रास्ते में दूर से एक ओर मंदिर दिखाई देता था और नीचे नीले रंग का समुद्र भी | हमने वहाँ जाकर इस जगह की खूबसूरती का आनंद लिया और वापस पार्किंग में आ जाते हैं| फिर हम अगली मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं |

तनाह लोत मंदिर

Photo of Tanah Lot by Dr. Yadwinder Singh

तनाह लोत मंदिर के पास समुद्र

Photo of Tanah Lot by Dr. Yadwinder Singh

फैमिली

Photo of Tanah Lot by Dr. Yadwinder Singh

तनाह लोत मंदिर के पास

Photo of Tanah Lot by Dr. Yadwinder Singh

तनाह लोत मंदिर के पास

Photo of Tanah Lot by Dr. Yadwinder Singh
Photo of Tanah Lot by Dr. Yadwinder Singh
Day 2

तनाह लोत मंदिर
बाली इंडोनेशिया का सबसे पवित्र जगहों में से एक है| हर साल यहाँ लाखों टूरिस्ट इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं| यह मंदिर बाली इंडोनेशिया की पहचान है| तनाह लोत मंदिर के ईतिहास के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण इंडोनेशिया के ईसट जावा से आए एक पुजारी नीरथ ने सौलवहीं  सदी में करवाया था| यह मंदिर समुद्र के देवते वरुण को समर्पित है| इस मंदिर की चट्टान के नीचे सांप रहते हैं जो इस मंदिर की रक्षा करता है| ऐसा कहा जाता है| तनाह लोत का होता है- समुद्र में भूमि कयोंकि यह मंदिर समुद्र  के अंदर बनी हुई भूमि पर एक चट्टान पर बना हुआ है| यह भी कहा जाता है उस पुजारी को इस पवित्र जगह पर ही ज्ञान प्राप्त हुआ था| आप जब भी बाली इंडोनेशिया जाए तो इस पवित्र मंदिर को देखने जरूर जाना |

कैसे पहुंचे - तनाह लोत मंदिर बाली के कूटा शहर से 23 किमी और बाली एयरपोर्ट से 27 किमी दूर है| आप यहाँ टैक्सी से या बाईक किराये पर लेकर आ सकते हैं| मंदिर के आसपास रहने के लिए अच्छे होटल और खानपान की अच्छी सुविधा है|

Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh
Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh
Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh
Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh
Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh
Photo of बाली इंडोनेशिया की सबसे पवित्र जगहों में एक तनाह लोत मंदिर by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads