इंडोनेशिया में बाली यात्रा पर तीसरे दिन हम बेदुगुल के ईतिहासिक मंदिर को देखने के लिए गए| बेदुगुल में पुरा उलून दानू ब्रतन नाम का खूबसूरत मंदिर बना हुआ है| यह खूबसूरत मंदिर ब्रतन नाम की झील किनारे बना हुआ है जिसकी खूबसूरती लाजवाब है | इस पवित्र झील और मंदिर की पूरे बाली में बहुत मान्यता है| हमारे होटल रामा बीच रीसोट जो साऊथ बाली में कूटा शहर में था से बेदुगुल की दूरी तकरीबन 60 किमी की थी | हम अपने होटल से 11 बजे के आसपास निकले थे बाहर मौसम पूरा साफ था धूप निकली हुई थी| हम भारत से छतरी को साथ लेकर गए थे कयोंकि बाली में बारिश का कोई भरोसा नहीं है कब आ जाए | खिली हुई धूप को देखकर हम छतरी साथ नहीं लेकर गए| होटल से लेकर बेदुगुल तक का सफर बहुत सुहाना था | रास्ते में कूटा शहर को पार करके बाली के गाँव वाले हरे भरे क्षेत्र को देखकर मन आनंदित हो रहा था| गाड़ी में बैठे ही बाहर काले बादल दिखाई दे रहे थे हमें अंदाजा लग गया था आज बहुत भयंकर बारिश आने वाली है और हम छतरी भी होटल में ही भूल गए थे| खैर कुछ ही देर में बहुत जोरदार बारिश शुरू हो गई | बारिश में ही हम गाड़ी से बेदुगुल की ओर बढ़ते चले गए| बाली का हरा भरा रास्ता मन मोह रहा था| अब थोड़ी चढ़ाई शुरू हो गई थी पहाड़ों वाली फीलिंग भी आने लगी थी| रास्ते में स्ट्राबेरी के फार्म हाउस दिखाई दे रहे थे| हमें ड्राइवर ने बताया बेदुगुल के आसपास स्ट्राबेरी बहुत होती है | भारत में महाराष्ट्र के महाबलेश्वर को भारत की स्ट्राबेरी कैपीटल कहा जाता है| तेज बारिश होने की वजह से हम स्ट्राबेरी फार्म हाउस देखने के लिए नहीं रुके | अब हमें एक बहुत विशाल झील दिखाई देने लगी | कुछ ही देर में हम बेदुगुल शहर में पहुँच गए जो बिलकुल नैनीताल की तरह लग रहा था कयोंकि बेदुगुल भी झील 🚣किनारे पर बसा हुआ है| बारिश अभी भी बहुत तेज़ हो रही थी| ड्राइवर ने गाड़ी पार्क की| तेज बारिश हो रही थी तो पहले मैं गाड़ी से बाहर निकला| मैंने कुछ स्त्रियों को काफी सारी छतरी हाथों में लिए देखा | मैंने छतरी🌂 लेने के लिए पूछा तो 10,000 इंडोनेशियाई रुपये में एक छतरी किराये के लिए बताया| मैंने उनको 20,000 इंडोनेशियाई रुपये देकर दो छतरी किराये पर ले ली | अब मैंने छतरी खोलकर अपनी छोटी बेटी नव किरन और अपनी वाईफ को गाड़ी से बाहर निकाला| एक छतरी में मैं और दूसरी छतरी में मेरी वाईफ और बेटी बेदुगुल मंदिर के टिकट कांऊटर की तरफ बढ़ने लगे| ड्राइवर भी अपनी छतरी लेकर हमारे साथ चलने लगा और उसने मेरी और वाईफ के लिए 50,000 इंडोनेशियाई रुपये के हिसाब से दो टिकट लेकर हमें खरीद कर दे दी | दोस्तों बेदुगुल मंदिर देखने के लिए आपको 50,000 इंडोनेशियाई रुपये कीमत देनी होगी| मैंने यह पैकेज Tripoto पर True Deal कंपनी से लिया है और यह टिकट उसी पैकेज में शामिल थी |
टिकट के साथ हमें पानी की दो छोटी छोटी बोतलें भी दी गई| टिकट चैक करवाने के बाद हमने मंदिर के क्षेत्र में प्रवेश किया| मंदिर के बाहर बहुत खूबसूरत गार्डन बना हुआ है| जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे आप जंनत भी आ गए हो | बारिश थोड़ी कम हो गई थी| हमने इस गार्डन को पार करके मंदिर के पास वाले क्षेत्र में प्रवेश किया| आप बेदुगुल मंदिर के अंदर नहीं जा सकते लेकिन बाहर से इनकी खूबसूरत कलाकारी को निहार सकते हो| सामने खूबसूरत झील और उसके किनारे पर एक ऊंचा पगौड़ा की तरह बना मंदिर बहुत दिलकश लग रहा था| मौसम भी बहुत सुहाना था | मंदिर के साथ झील और उसके पीछे दिखाई देते पहाड़ इस जगह की खूबसूरती को और चार चांद लगा रहे थे| मंदिर देखने आए एक शख्स को मैंने हमारी फैमिली की तसवीर लेने के लिए कहा जिसे उसने हंसते हुए सवीकार कर लिया| हमने यहाँ बहुत सारी तसवीरें खींच ली | उस दिन मैंने बाली से खरीदी हुई एक खूबसूरत टी शर्ट पहनी हुई थी जिसके ऊपर बेदुगुल मंदिर का प्रिंट छपा हुआ था| इसी वजह से मैंने आज इस टी शर्ट को पहना था | रंग बिरंगी टी शर्ट पहन कर रंग बिरंगी छतरी पकड़ कर बेदुगुल में जिंदगी बहुत रंग बिरंगी लग रही थी| मेरी बेटी नव किरन भी अब हमारी गोदी से निकल कर बेदुगुल मंदिर को अपने छोटे छोटे कदमों से चल कर देखना चाहती थी | हमने अपनी बेटी को नीचे उतार दिया वह अपनी मौज में बेदुगुल मंदिर में चल रही थी| काफी समय तक हमने बेदुगुल मंदिर की खूबसूरत कलाकारी का आनंद लिया| मंदिर के अंदर जाने की आज्ञा हमें नहीं थी | बेदुगुल का पुरा उलन दानू ब्रटन मंदिर दानू नामक एक देवी को समर्पित है| इंडोनेशिया के किसान इस देवी की पूजा करते हैं| अक्सर यह मंदिर पैकेज में शामिल नहीं होता | यहाँ आपको इंडोनेशियाई लोकल आपको जयादा मिलेंगे| मंदिर को देखकर हम वापस पार्किंग में आ गए| किराये पर ली गई दोनों छतरियों को वापस देकर हम गाड़ी में बैठ कर अगली मंजिल की ओर बढ़ गए|
कैसे पहुंचे - बेदुगुल मंदिर बाली एयरपोर्ट से 63 किमी, डेनपासर शहर से 48 किमी दूर है| यहाँ आप टैक्सी करके या बाईक किराये पर लेकर पहुंच सकते हैं | बेदुगुल के आसपास आपको रहने के लिए अच्छे होटल मिल जाऐगे|