पैंगोंग झील
इस लेख में हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जो पैंगोंग झील के टूर को और भी खास बना सकती है. साथ ही हम आपको इससे जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप भी यहां ट्रैवल करने के लिए मजबूर हो जाएंगे
नेचुरल ब्यूटी का केंद्र माने जाने वाली लद्दाख में कई ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं चिलचिलाती गर्मी में इस ठंडे क्षेत्र की यात्रा करके आप काफी अच्छा फील कर सकते हैं यहां मौजूद पैंगोंग झील एक बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है, जिसकी खूबसूरती मन को मोह लेने वाली है इस जगह का बेहतरीन नजारा दिल को छू लेने वाला है, साथ ही यहां आप कई दूसरी चीजों को करके टूर को और भी खास बना सकते हैं इसे पैंगोंग त्सो के नाम से भी जाना जाता है और ये करीब 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है आंकड़ों के मुताबिक ये करीब 134 किलोमीटर लंबी झील है और लगभग 600 वर्ग किमी में फैली हुई है इस लेक पर आप ठंड में स्लाइडिंग या स्केटिंग भी कर सकते हैं, क्योंकि ठंड के समय ये पूरी तरह जम जाती है
इस लेक की खासियत है कि भले ही ये खारे पानी की हो, लेकिन इसका रंग बदलता रहता है इसकी ये क्षमता इसे लोकप्रिय भी बनाती है कहते हैं कि इसका नीला रंग कभी हरे या लाल रंग में बदल जाता है इससे जुड़ा एक तथ्य ये भी है कि ये दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक झील है रंग बदलने के अलावा कड़ाके की ठंड के दौरान खारे पानी की ये झील पूरी तरह जम जाती है