चौसठ योगिनी मंदिर, मुरैना

Tripoto
8th May 2022
Photo of चौसठ योगिनी मंदिर, मुरैना by Hemant Shrivastava
Day 1

"चौंसठ योगिनी मंदिर , मुरैना

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित चौंसठ योगिनी मंदिर या एकोत्तरसौ महादेव मंदिर भारत के उन गिने चुने योगिनी मंदिरों में से एक है जो आज भी ठीक हालात में हैं भारत के संसद भवन जैसा दिखने वाला ये मंदिर लगभग 30 मीटर की ऊंचाई पर है और 100 सीढियां चढ़कर आपको मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचना होता है ! पूरी तरह से गोलाकार आकृति में बने इस मंदिर में 64 कक्ष हैं और बीच में एक मंडप है जो मुख्य मंदिर माना जाता है ! इन 64 कक्ष में पहले भगवान् शिव और योगिनी की मूर्तियां लगी हुई थी लेकिन कुछ मूर्तियों के चोरी हो जाने के कारण सभी मूर्तियों को वहां से हटा कर भारत के विभिन्न संग्रहालयों में भेज दिया गया और अब ये कक्ष खाली हैं । इस मंदिर का मुख्य द्वार बहुत छोटा सा है और जिस तरह पहले गाँव में दरवाज़े होते थे कुछ इसी तरह का बना हुआ है । ऐसा माना जाता है कि 1920 में बने हमारे संसद भवन को भी इसी के आधार पर डिजाईन किया गया है ।

इस मंदिर को विक्रम संवत 1383 में कच्छपघाट राजा देवपाल ने बनवाया था और उस समय में ये सूर्य की गति के आधार पर ज्योतिष और गणित का बड़ा अध्ययन केंद्र था ! इस मंदिर की बाहरी दीवारों पर भी कलाकृतियों वाले पत्थर लगाए गए हैं , 52 मीटर की रेडियस में बने इस मंदिर की बाहरी दीवारें भी आपको बहुत आकर्षित करती हैं ! इन दीवारों पर भी हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं ।

* कैसे पहुंचें - ग्वालियर से इसकी दूरी करीब 40किमी है। एवं मुरैना से यस 34किमी की दूरी पर स्थित है जहां जाने के लिए जीप या सूमो चलती है।

Photo of मितावली by Hemant Shrivastava
Photo of मितावली by Hemant Shrivastava
Photo of मितावली by Hemant Shrivastava
Photo of मितावली by Hemant Shrivastava
Photo of मितावली by Hemant Shrivastava
Photo of मितावली by Hemant Shrivastava
Photo of मितावली by Hemant Shrivastava

Further Reads