इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन निरन्तर अपनी मजबूती को बरकरार करते हुए आगे बढ़ने का काम कर रहा है। IRCTC पर्यटकों के लिए एक बार फिर मजेदार टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी द्वारा ही इसी महीने सितंबर में आगरा से लद्दाख घूमने के लिए हवाई यात्रा पैकेज आरम्भ कर रहा है। सितंबर के महीने में यह हवाई टूर तीन बार संचालित किया जाएगा। 7 रात और 8 दिनों का यह हवाई टूर 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर को आगरा से दिल्ली होते हुए लद्दाख के लिए आरम्भ किया जाएगा।
इस मजेदार टूर में यात्रियों को आगरा से नई दिल्ली के बीच की यात्रा सड़क मार्ग से कराने और नई दिल्ली से लेह आने और जाने की सुविधा फ्लाइट से कराने का फैसला लिया गया है। इस पूरे टूर में थ्री स्टार होटल में रहने की सुविधा के साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी आईआरसीटीसी द्वारा ही दी जाएगी।
निर्धारित की गई टूरों की तिथियां
आईआरसीटीसी द्वारा पहली बार आगरा से लद्दाख वाया नई दिल्ली होकर यात्रा के लिये हवाई टूर पैकेज लाया जा रहा है। आईआरसीटीसी के इन टूरों की तिथियां इस प्रकार से रहेंगी। पहला टूर 14.09.2022 से 21.09.2022, निर्धारित किया गया है। और दूसरा टूर 21.09.2022 से 28.09.2022 निर्धारित किया गया है। और तीसरा अंतिम टूर 28.09.2022 से 05.10.2022 तक निर्धारित किया गया है। आप इनमे से किसी भी दिन का टूर बुक कर सकते हैं।
टूर में इन जगहों पर घुमाया जाएगा
इस यात्रा के दौरान लेह के होटल में ठहरने के दौरान स्तूप और मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में एक रात ठहरने के दौरान , दिस्कीत, हुण्डर और तुर्तुक गॉव के साथ साथ स्थानीय जगहों पर भी घुमाया जाएगा। इसके अलावा लेह के प्रसिद्व पेेन्गॉन्ग झील की वास्तविक खूबसूरती भी दिखाई जाएगी।
क्या रहेगा टूर का खर्चा
इस हवाई टूर सफर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 49,500 रुपये खर्च आएगा। अगर इस टूर को दो व्यक्ति मिलकर बुक करते हैं तो उसे प्रति व्यक्ति 44,500 खर्च करना होगा। अगर टूर को बुक करने वाले की संख्या तीन होती है तो प्रति व्यक्ति 43,900 रुपये अदा करने होंगे।
बुकिंग करने का तरीका
आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी की www.irctctourism.com इस वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। अगर यदि आप भी इस खास टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो जल्दी से वेबसाइट पर जाइए और इस टूर पैकेज का आनंद लीजिए।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो या आपकी कोई राय हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ।
जय भारत