Day 1
बासोकुंड, वैशाली (बिहार)
बिहार स्थित वैशाली के प्रमुख केंद्र अशोक स्तंभ से 04 किमी दूर यह जगह जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्मस्थली है। भगवान महावीर वैशाली में लगभग 22 वर्ष की उम्र तक रहे थे। यहाँ स्थित मंदिर जैन मतावलंबियो के एक पवित्र नगरी है। वैशाली को प्रथम गणराज्य होने का गौरव प्राप्त है।
कैसे पहुँचे -
पटना शहर से यह जगह सड़क मार्ग द्वारा करीब 70 किमी दूर है। नजदीकी रेलवे-स्टेशन हाजीपुर है, जो पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय भी है। हाजीपुर से इस जगह की दूरी लगभग 45 कि.मी है।
घूमने के लिए एक दिन पर्याप्त है। आसपास में रहने और खाने पीने की ठीक ठाक व्यवस्था भी है।