दुनिया का सबसे छोटा रिवर आइलैंड और मंदिर

Tripoto
25th Oct 2020
Day 1

उमानंद मंदिर, गुवाहाटी (असम)

आइये जानते है दुनिया के सबसे छोटे रिवर आइलैंड उमानंदा में मौजूद शिव मंदिर के बारे में...

भारत में शिव और पार्वती जी के कई मंदिर हैं। कोई मंदिर मैट्रो शहर में है, तो कोई गांव में तो कोई पहाड़ों पर मगर इनका एक मंदिर दुनिया के सबसे छोटे रिवर आइलैंड उमानंदा में है। यह आइलैंड भारत के असम राज्‍य के गुवाहाटी शहर में मौजूद ब्रह्मापुत्रा नदी के बीचों-बीच है। वैसे तो आइलैंड पर साल भर टूरिस्‍टों की भीड़ रहती है, मगर सावन, शिवरात्रि और नवरात्र के समय यह भीड़ दोगुनी हो जाती है। दरअसल यहां पर शिव जी का एक प्राचीन मंदिर है। स्‍थानीय लोगों के बीच मंदिर को बहुत महत्‍व है। सावन और शिवरात्रि के समय इस मंदिर पर उत्‍सव मनाया जाता है।

लोक मान्यता और कहानी -

उमानंद आइलैंड से कुछ ही दूरी पर कामाख्‍या देवी केा मंदिर है। कहते है कि जब शिव जी इस द्वीप पर बैठ कर तपस्‍या कर रहे थे तब पार्वती जी उनका इंतजार कामाख्‍या देवी मंदिर पर बैठ कर कर रहीं थी, शायद तब से ही इस इस जगह का नाम उमानंद पड़ गया। स्थानीय लोग तो यह भी मानते हैं कि कामाख्‍या देवी मंदिर के दर्शन करने से पहले इस मंदिर में भक्‍तों को आकर पहले शिव जी के दर्शन करने चाहिए तब ही कामाख्‍या देवी के दर्शन सफल हो पाते हैं।

मंदिर तक कैसे पहुंचें -

क्‍योंकि यह मंदिर ब्रह्मापुत्र नदी के बीचों-बीच है इसलिए यहाँ तक पहुँचने के लिए जरूरी है कि गुवाहाटी के किसी भी घाट से नाव के सहारे 10 से 15 मिनट की राइड लेकर यहाँ पर पहुंचा जा सकता है। आइलैंड पर पहुंचते ही आपको मंदिर का प्रवेश द्वार दिखने लगेगा। इसलिए आपको यहां मंदिर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ सीढ़यां चढ़ने के बाद आप उमानंद मंदिर के परिसर में पहुंच जाएंगे। यहां पर दर्शन करने के बाद जैसे ही आप मंदिर से बाहर निकलेंगे आपको यहां पर आपको दो और मंदिरों के दर्शन करने को मिलेंगे यह मंदिर भी शिव जी के ही दूसरे स्‍वरूपों के हैं। यहां पर आपको शिव जी के बद्रीनाथ और महाकालेश्‍वर मंदिर के दर्शन करने को मिलेंगे।

उमानंद आइलैंड को Peacock Island भी कहते हैं।

Photo of Peacock Island by Dharmveer
Photo of Peacock Island by Dharmveer
Photo of Peacock Island by Dharmveer
Photo of Peacock Island by Dharmveer

Further Reads