
ये हमारी एक दिन की ही यात्रा थी। जैसा की मैंने पहले भी आप लोगों को बताया है कि मेरा घर नेपाल से काफी पास पड़ता है तो अपनी गाड़ी से एक दिन में बुटवल और लुम्बिनी घूम कर वपास आना हो जाता है।
बुटवल और लुम्बिनी दोनों जगहें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और शानदार हैं। यहाँ आकर आप अपने आपको कभी भी दुखी या आलस नही महसूस करोगे।
बुटवल
हम सुबह 6:30 बजे अपने घर से नेपाल के लिए निकल लिए थे। 8 बजे तक हम कृष्णनगर बॉर्डर (बढ़नी ) सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश, पहुंच गए। वहाँ पर हमने भन्सार बनवाने (350 रुपये) के बाद एक सिम लिया नेपाल का। जिसके लिए हमें 300 रुपये देने पड़े।फिर हम आगे बुटवल के लिए निकल पड़े। लगभग 10 बजे के आस पास हम बुटवल पहुंच गए। वहाँ पर घूमने के लिए तो कई अच्छी जगहें हैं जैसे ,
मणिकर्णिका पार्क
सिद्ध बाबा मंदिर
हिल पार्क
बुटवल व्यू पॉइंट
मिलन पार्क इत्यादि।







लुम्बिनी
बुटवल घूमने ने हमे 2 से 3 घंटे का समय लगा।
फिर आगे हम लुम्बिनी के लिए बढ़ गए। 2 बजे तक हम लुम्बिनी पहुंच गए। रास्ता अच्छा है तो आपको ज्यादा समय नही लगेगा।
लुम्बिनी पहुचने के बाद हमने वहाँ पर सारे मंदिर घूमने के लिए हमने ई- रिक्शा कर लिया जिसके लिए हमें 500 रुपये देने पड़े।क्योंकि आप अपनी कार या बाइक लेकर अंदर नही जा सकते। हमारा 100 रुपये एक व्यक्ति के हिसाब से टिकट बना। आप अगर लुम्बिनी आते हैं तो आपको पूरा एक दिन का समय लेकर आना चाहिए क्योंकि सारे मंदिरों को घूमने में समय लगता है।
यहाँ पर सबसे अच्छी जगह है भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली जिसे माया मंदिर के नाम से जाना जाता है।
यहाँ पर वो बट वृक्ष भी है जहां पर भगवान गौतम बुद्ध जी ने अपना उपदेश दिया था।
यहां पर अलग अलग देशों के प्रशासन ने अपने धर्म भावना के अनुसार मंदिर बनवाये हुये हैं। कुछ के नाम मैं यहाँ फिर लिख देता हूँ बाकी आप गूगल करके देख सकते हैं।
नेपाल मंदिर
भारत मंदिर
म्यांमार गोल्डन मंदिर
जर्मनी मंदिर
चीन मंदिर
वियतनाम मंदिर
जापान मंदिर
कोरियन मंदिर
कंबोडियन मंदिर
श्रीलंका का मंदिर
रॉयल थाई मंदिर
ऐसे बहुत सारे देशों के मंदिर हैं वहाँ पर।
लुम्बिनी में घूमने के बाद हम ककरहवा सीमा से सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश में वपास प्रवेश करते हैं, और आगे घर के लिए चले आते हैं।
नेपाल में चीजें ज्यादा महंगी नही मिलती हैं खासकर खाने पीने की चीजें।
बस और टैक्सी का किराया भी काफी हद तक ठीक है।
इस एक दिन के छोटे से सफर में हमारा ज्यादा पैसा खर्च नही हुआ।
गाड़ी का पेट्रोल, खाना, टिकट, पार्किंग,सब मिलाकर हमारा 4000 रुपये के आस पास खर्च हुआ, जोकि काफी ठीक है।









