सिखों का पवित्र तीर्थ - पटना साहिब
तख्त श्री पटना साहिब जिसे श्री हरिमंदिर जी साहिब के नाम से भी जानते हैं। पटना शहर में स्थित सिख आस्था से जुड़ा यह एक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल है। यहाँ सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी का जन्मस्थान है। गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1666 को हुआ था। उनके बचपन का नाम गोबिंद राय था। यहाँ महाराजा रंजीत सिंह द्वारा बनवाया गया गुरुद्वारा है जो स्थापत्य कला का सुन्दर नमूना है। यह गुरुद्वारा सिखों के पाँच पवित्र तख्त में से एक है।
साल 2020 में मेरी अयोध्या यात्रा के समय साइकिलिंग का अभ्यास करने के दौरान सोनपुर से पटना साहिब आया था, तब गुरुद्वारा आम लोगों के लिए खुला नहीं था और उसी दौरान मैं सुबह सुबह ही गुरुद्वारा पहुँच गया था, थोड़ी सी गुजारिश करने के बाद मुझे गुरुद्वारा में प्रवेश मिल गया था।
पटना रेलवे-स्टेशन से इस गुरुद्वारे की दूरी लगभग 14 कि.मी है। वैसे तो आप इस जगह सालों भर आ सकते हैं फिर भी सर्दियों में आना बेहतर होगा। रहने खाने की बहुत ही बढ़िया व्यवस्था है।
आप जब कभी बिहार आये तो श्री पटना साहिब गुरुद्वारा जरूर आये...