आज के इस तनाव भरे माहौल को देख कर हर कोई घूमने फिरने बाला व्यक्ति कुछ दिनों के लिए सुकून भरी ब्रेक लेना चाहता है। इतिहास गवाह है कि जब भी कोई घुमक्कड़ व्यक्ति कहीं घूमने का ट्रिप प्लान करता है तो वह ऐसी खूबसूरत जगह की तलाश करता है जहां उस घुमक्कड़ी को खूबसूरती के साथ साथ सुकून और शांति मिल सके। तो आज हम ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप यह सब हासिल कर सकते हैं।
आप सभी को तो पता ही होगा कि मानसून के समय झीलों की खूबसूरती और भी निखर के सामने आ जाती है। तो हम आज बात कर रहे हैं। त्रिपुरा राज्य के अगरतला से 53 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत नीरमहल झील की, जो कि नीरमहल एक प्राकृतिक झील के मध्य बने होने के कारण हर किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है।
कहा जाता है कि इस झील का निर्माण महाराजा वीर विक्रम किशोर माणिक्य के द्वारा बर्ष 1930 में कराया गया था। ज्ञात रहे कि नीरमहल को ही जलमहल भी कहा जाता है। आप इस नीरमहल की खूबसूरती का अंदाजा इसके फैले हुए क्षेत्र से ही लगा सकतें हैं। नीरमहल 5.35 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। जो कि यहाँ आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध जरूर कर देता है।
नीरमहल आप अपने पार्टनर या फॅमिली के साथ आ सकते हैं। आप साल के बारहों महीने घूमने के लिए आ सकते हैं। लेकिन अगर आप नीरमहल की दोहरी सुन्दरता देखने के इच्छुक हैं तो आप यहां मानसूनी मौसम में भी आ सकते हैं।
नीरमहल की खासियत
नीरमहल में शाम के समय लाइट एंड साउंड शो भी दिखाया जाता है। इसके अलावा यहां वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटी भी कराई जाती है। हर साल महल में जलोत्सव भी आयोजित किया जाता है। मंडल द्वारा आयोजित नौका दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पर्यटकों का एक बड़ा समुह महल में आता है। इस महल की यात्रा के दौरान आप नाव की सवारी भी कर सकते हैं। आप रुद्रसागर झील के माध्यम से नाव की सवारी से ही महल तक पहुँच सकते हैं। जो कि एक रोमांचित कर देने वाला पल होता है। इसलिए, आप जब भी अगरतला जाएं तो इस महल की यात्रा करना ना भूलें।
प्रवेश का समय
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
प्रवेश शुल्क
प्रति व्यस्क 5 रुपये
बाल शुल्क 5 साल तक 3 रुपये
कैमरा ले जाने का शुल्क 10 रुपये
नीरमहल कैसे पहुँचा जाए
अगर घूमने के लिए आपका बजट सही है तो आप सीधे फ्लाइट के जरिए नीरमहल के नजदीकी एयरपोर्ट अगरतला आ सकते हैं।
अगर बस से आने के इच्छुक हैं तो आप बाई बस अगरतला से सीधे नीरमहल तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर आप ट्रेन के जरिए नीरमहल के दीदार करना चाहते हैं तो आप कुमारघाट निकटतम रेलवे स्टेशन है। सिलचर से आप सड़क मार्ग के जरिए भी नीरमहल पहुँच सकते हैं।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत