
मैं समाजशास्त्र परास्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र 2021-22 में रहा हूं इसी वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्री वितरित टेबलेट परियोजना में मुझे टेबलेट मिलना था। इसी उपलक्ष में मेरे कालेज द्वारा हम लोगों को इकाना स्टेडियम में जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हम लोगों को टेबलेट वितरित किया जाना था, वहां जाना था फिर क्या था कॉलेज वालों ने सरकार की तरफ से प्रबंधन करके हम लोगों को दो बसों में अपने जिले चित्रकूट से लखनऊ शाम से ही बस से रवानगी कर दी ।पूरे मित्र हम लोग बस में ही सवार हो गए ,बस निकल पड़ी जब टूर वह भी मित्रों के साथ अगर बने ,तो सच में ऐसा समझ में आता है जैसे जिंदगी बस और कुछ नहीं यही है। मित्रों ने डांस करके, गाना गाकर ,अंताक्षरी खेल कर बस को ऐसे रोमांचित कर रखा था ।जैसे मानो कभी महसूस नहीं हुआ कि हम कब निकले और कब हम लखनऊ पहुंच गए। रात्रि में ही हम पहुंच गए थे वहां पर हम लोगों के लिए खाना की सारी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई थी। जो कि लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर एक कोल्ड स्टोरेज में व्यवस्था की गई थी । वहां से हमें सवेरे तैयार होकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जाना था और हम सवेरे अपने ड्रेस में इकाना स्टेडियम बस से निकल लिए। पहली बार मैं इतने बड़े स्टेडियम गया था मैं वहां जाकर योजना एक ऐसे सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम होते हैं कि अलग-अलग गेट में क्रम से लाइन लग कर ही अंदर प्रवेश किया जा सकता है। उसी की कुछ ताजा फोटो आप से साझा कर रहा हूं ।अंदर स्टेडियम में हम लोगों की सीट उपलब्ध करा दी गई और वहां देशभक्ति के गीतों और खुद सारे जिलों से आए 100000 विद्यार्थियों की आवाज से स्टेडियम ऐसे गुंजामय में था की अंदर से रोमांचित कर देने वाला था। साथ ही साथ वहां पर बहुत सारे संगीतज्ञ भी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, सच में मैं पहली बार ऐसे ही स्टेडियम में इतने अच्छे तरीके से मनोरंजन पा रहा था, वह भी जब कुछ प्राप्त करना हो यह स्टोरी आपसे इसलिए साझा कर रहा हूं क्योंकि हमारे देश में बहुत सारे कंसंर्ट या फिर क्रिकेट मैच होते रहते हैं, उसमें सच में हम लोगों को जाना चाहिए खासकर जब हम लोग कोई भी मौका मिले तो अवश्य ही जाना चाहिए। एक तो हमारा खुद का इतना अच्छी तरीके से मनोरंजन हो जाता है कि हमेशा के लिए यादें बन जाता है। साथी साथ आर्थिक क्षेत्र के लिए भी यह बहुत ही जरूरी है अगर आपको कभी मौका मिले तो अपने परिवार और मित्रों के साथ ऐसे अवसर पर जरूर जाएं।






