झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर

Tripoto
22nd Aug 2022
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

भारत में घूमने के लिए बहुत सी बेहतरीन जगहें हैं।भारत विविधता से भरा देश है फिर चाहे वो विविधता समाज हो या फिर प्रकृति दोनो का संगम है हमारे देश में, जहां ऊँचे पहाड़, हरे-भरे मैदान और खूबसूरत झरने, किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। भारत में कई खूबसूरत झरने हैं जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से आते हैं। आज के इस लेख में हम आपको भारत के सबसे सुंदर झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं -

                        ---  भालू गढ़ जल प्रपात  ---

भालूगढ़ वाटरफाल एक खुबसूरत वॉटरफाल है जो नैनीताल se करीब 35km की दूरी पर स्थित है और मुक्तेश्वर से लगभग 10 km दूरी पर स्थित है और काठगोदाम रेलवे स्टेशन se लगभग 65+km की दूरी पर स्थित है जिसे कभी भी किसी सीजन में घूमा सकते है इस वायरफाल में ट्रेक का भी आनन्द मिलेगा क्यूंकि यहां कुछ दूरी तक पैदल चलकर ट्रेक का और वहीं पर कैंपिंग का भी लुफ्त उठाया जा सकता है

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

                      ---  दूधसागर वॉटरफॉल  ---

दूध सागर एक प्रसिद्ध जल प्रपात में से एक है जोकि गोवा में स्थित है और यह लगभग 1017 फीट की ऊंचाई पर स्थित, दूधसागर झरना गोवा के साथ-साथ भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। इस झरने से बहता पानी दूध की तरह सफेद दिखता है इसलिए इसका नाम दूधसागर रखा गया है। यह झरना गोवा हवाई अड्डे से लगभग 70 किमी की दूरी पर है।

Credit - Sandeep singh

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

                   ---  शिवानासमुद्र वॉटरफॉल   ---

शिवानासमुद्र जल प्रपात एक बृहद वाटर फॉल है जोकि कर्नाटक राज्य में स्थित और यह जल प्रपात बैंगलोर से लगभग 130km  दूरी पर स्थित है। शिवनासमुद्र जलप्रपात सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है। शिवाना समुंद्र वॉटरफॉल कावेरी नदी के किनारे स्थित है और नदी दो अलग-अलग स्थानों पर, गगनचुक्की और भरचुक्की में विभाजित और गिरती है। यह फॉल एक प्रकृति रूप से हराभरा दृश्य प्रस्तुत करता है और यहाँ आप छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

Credit -team BHP

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

                   ---  भंबावली वॉटरफॉल  ---

महाराष्ट्र राज्य में तो बहुत सारे वाटरफॉल हैं उन्ही वाटरफालों में से एक भंबावली वॉटरफॉल, जोकि  पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में सह्याद्री पहाड़ियों के पास 1840 fit  की ऊंचाई पर स्थित है। यह भारत का सबसे ऊंचाई से गिरने वाला झरना है। जो दूर से  एक मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। यह झरना उर्मोदी नदी से निकलता है। इस वॉटरफॉल का धार्मिक महत्व भी है। जिससे धर्मो उपरांत और प्रकृति रूप से हराभरा दृश्य को देखने लोगो की भीड़ लगी रहती है

क्रेडिट TOI

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

                       ---  तालाकोना झरना   ---

तालाकोना जल प्रपात आंध्र प्रदेश में है जोकि 90 मीटर की ऊंचाई के साथ गिरता है, तालाकोना झरना आंध्र प्रदेश में सबसे ऊंचा झरना है। यह देश के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक है और यह जंगलों और वन्य जीवन के बीच स्थित है। प्रकृति रूप से घिरा हुआ है। यह चित्तूर में श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान के भीतर स्थित है। यह भी माना जाता है कि इस झरने के पानी का औषधीय महत्व है क्योंकि इस क्षेत्र के आसपास कई औषधीय जड़ी-बूटियां हैं।

Credit Google

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

                        ---  चित्रकोट वॉटरफॉल  ---

चित्रकोट झरना एशिया का सबसे चौड़ा और भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है । चित्रकोट जलप्रपात को "भारत का नियाग्रा फॉल" से तुलना की जाती है जोकि लगभग उसी की भांति दिखता है ।  चित्राकोट झरना छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित है जोकि इंद्रावती नदी से निकलता है। यहाँ आप भगवान शिव को समर्पित प्राचीन मंदिर भी जा सकते हैं जो इस झरने के पास स्थित है।

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

                           ---  जोग फॉल्स. ---

सबसे अच्छा और एडवेंचर से भरा हुआ यह जल प्रपात, जोग फॉल्स के नाम से जाना जाता है जो कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित है और घने सदाबहार जंगल में स्थित है  जोग फॉल भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है। जोग फॉल्स को गेरोसप्पा फॉल्स भी कहा जाता है। मानसून के दौरान इसका जल स्तर बढ़ जाता है और कभी-कभी इंद्रधनुष भी दिखाई देता है।

Credit sarad bhatt

Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu
Photo of झरनो का आनन्द लेना चाहते हैं तो कर आइए इन खूबसूरत झरनों की सैर by zeem babu

Further Reads