घूमने के लिए अक्सर लोग सोचते हैं कि वह अपने डेस्टिनेशन से ज्यादा से ज्यादा अच्छी नजदीकी जगहों पर घूम सकें जिससे उनका समय भी बचे और ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकें। परन्तु उन लोगों की एक ही परेशानी भरी बात होती है और वह है कि आखिर ऐसी जगहें ढूंढे तो कैसे और कहाँ ढूंढे। तो आज हम गुरुग्राम के उन्हीं घूमकड़ी लोगों के लिए ऐसी खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनसे बेहद नजदीक हैं और बह कम समय में इन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकें।
1) गुप्तकाशी
उत्तराखंड में स्थित खूबसूरत गुप्तकाशी आध्यात्मिक और धार्मिक विचारों बालों के लिए एक मुख्य केंद्र है। जिसे पर्यटन की दृष्टि से भी देखा जाता रहा है। पर्यटक यहाँ आकर अर्धनारीश्वर, मणिकर्णिक और विश्वनाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। सुन्दरता के हिसाब से देखा जाए तो गुप्तकाशी अपनी मंदिरों की कार्यशैली के लिए बहुत विख्यात है। गुप्तकाशी गुरुग्राम से महज 452 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
2) नौकुचियाताल
नौकुचियाताल प्रकृति की खूबसूरत वो देन है जिसे कोई भी प्रकृति प्रेमी देखना चाहेगा। गुरुग्राम से मात्र 360 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौकुचियाताल अपने आप में किसी जन्नत से कम नहीं हैं। सबूत के तौर पर आप नौकुचियाताल में आए हुए पर्यटकों की भीड़ देख सकते हैं। नौकुचियाताल का शांत वातावरण और इसकी खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।
3) कनताल
कनताल एक ऐसी हरी भरी सुन्दर जगहों में से एक है जहां आप और एडवेंचर प्रिय इसकी खूबसूरती को नजदीक से निहारने के साथ साथ ट्रैकिंग और कैम्पिंग का आनंद भी ले सकते हैं। गुरुग्राम से कनताल की दूरी मात्र 168 किलोमीटर की है। हालांकि कनताल में पर्यटकों द्वारा भीड़ कम ही देखी जाती है बजह इसकी कनताल जैसी खूबसूरत जगह की जानकारी ना हो पाना है। पर जैसे जैसे पर्यटकों को इस जगह के बारे में पता चलता है तो बह जरूर कनताल को एक्सप्लोर करने की चाहत रखने लगता है।
4) धनौल्टी
गुरुग्राम से 250 किलोमीटर की मात्र दूरी पर उत्तराखण्ड के गढ़वाल की खूबसूरत पहाड़ों की श्रृंखला में बसा है। इस धनौल्टी हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक ही बनती है। धनौल्टी में बहती खूबसूरत नदी और झरने किसी भी पर्यटक का मन मोह लेने में सक्षम हैं। धनौल्टी की खूबसूरत वादियों में आप ट्रेकिंग के साथ-साथ यहाँ के लोकल व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं।
5) परवाणू
अगर बात हो हिमाचल के खूबसूरत हिल स्टेशनों में घूमने की, तो उस घुमक्कड़ी के लिए उससे अच्छी बात क्या हो सकती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के सोलन के खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जो गुरुग्राम से महज 6 घंटे की दूरी पर स्थित है। पर्यटक सोलन की प्राकृतिक हरी भरी घाटियों की शांति को और सकून को महसूस कर सकता है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत