क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं?

Tripoto
20th Aug 2022
Photo of क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं? by Sachin walia
Day 1

घूमने के लिए अक्सर लोग सोचते हैं कि वह अपने डेस्टिनेशन से ज्यादा से ज्यादा अच्छी नजदीकी जगहों पर घूम सकें जिससे उनका समय भी बचे और ज्यादा जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकें। परन्तु उन लोगों की एक ही परेशानी भरी बात होती है और वह है कि आखिर ऐसी जगहें ढूंढे तो कैसे और कहाँ ढूंढे। तो आज हम गुरुग्राम के उन्हीं घूमकड़ी लोगों के लिए ऐसी खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनसे बेहद नजदीक हैं और बह कम समय में इन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकें।

1) गुप्तकाशी

Photo of क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं? by Sachin walia

उत्तराखंड में स्थित खूबसूरत गुप्तकाशी आध्यात्मिक और धार्मिक विचारों बालों के लिए एक मुख्य केंद्र है। जिसे पर्यटन की दृष्टि से भी देखा जाता रहा है। पर्यटक यहाँ आकर अर्धनारीश्वर, मणिकर्णिक और विश्वनाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। सुन्दरता के हिसाब से देखा जाए तो गुप्तकाशी अपनी मंदिरों की कार्यशैली के लिए बहुत विख्यात है। गुप्तकाशी गुरुग्राम से महज 452 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

2) नौकुचियाताल

Photo of क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं? by Sachin walia

नौकुचियाताल प्रकृति की खूबसूरत वो देन है जिसे कोई भी प्रकृति प्रेमी देखना चाहेगा। गुरुग्राम से मात्र 360 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौकुचियाताल अपने आप में किसी जन्नत से कम नहीं हैं। सबूत के तौर पर आप नौकुचियाताल में आए हुए पर्यटकों की भीड़ देख सकते हैं। नौकुचियाताल का शांत वातावरण और इसकी खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।


3) कनताल

Photo of क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं? by Sachin walia

कनताल एक ऐसी हरी भरी सुन्दर जगहों में से एक है जहां आप और एडवेंचर प्रिय इसकी खूबसूरती को नजदीक से निहारने के साथ साथ ट्रैकिंग और कैम्पिंग का आनंद भी ले सकते हैं। गुरुग्राम से कनताल की दूरी मात्र 168 किलोमीटर की है। हालांकि कनताल में पर्यटकों द्वारा भीड़ कम ही देखी जाती है बजह इसकी कनताल जैसी खूबसूरत जगह की जानकारी ना हो पाना है। पर जैसे जैसे पर्यटकों को इस जगह के बारे में पता चलता है तो बह जरूर कनताल को एक्सप्लोर करने की चाहत रखने लगता है।

4) धनौल्टी

Photo of क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं? by Sachin walia

गुरुग्राम से 250 किलोमीटर की मात्र दूरी पर उत्तराखण्ड के गढ़वाल की खूबसूरत पहाड़ों की श्रृंखला में बसा है। इस धनौल्टी हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक ही बनती है। धनौल्टी में बहती खूबसूरत नदी और झरने किसी भी पर्यटक का मन मोह लेने में सक्षम हैं। धनौल्टी की खूबसूरत वादियों में आप ट्रेकिंग के साथ-साथ यहाँ के लोकल व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं।

5) परवाणू

Photo of क्या आप गुरुग्राम से नजदीकी इन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में जानते हैं? by Sachin walia

अगर बात हो हिमाचल के खूबसूरत हिल स्टेशनों में घूमने की, तो उस घुमक्कड़ी के लिए उससे अच्छी बात क्या हो सकती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के सोलन के खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जो गुरुग्राम से महज 6 घंटे की दूरी पर स्थित है। पर्यटक सोलन की प्राकृतिक हरी भरी घाटियों की शांति को और सकून को महसूस कर सकता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads