![Photo of हिमाचल के इस किले में छिपा अरबों का खजाना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/TripDocument/1659712117_images.jpeg)
भारत में ऐसे बहुत से पुराने समय के प्राचीन मंदिर और किले होंगे जहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है और ऐसे ना जाने कितने पर्यटक होंगे जो इन प्राचीन इमारतों के इतिहास का अध्ययन निरंतर करते आ रहे हैं।
![Photo of हिमाचल के इस किले में छिपा अरबों का खजाना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1659711892_1659711867064.jpg.webp)
अगर हम प्राचीन किलों की बात करें तो प्राचीन किलों में कुछ ऐसे किले भी मौजूद हैं जिनकी अगर हम इतिहास की बात करें तो उसके कुछ रोचक रहस्य भी सामने आयेंगे। ऐसा ही एक प्राचीन समय का किला आज भी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मौजूद है जहां राजा संसार चंद द्वारा छिपाया अरबों का खजाना आज भी हिमाचल वासियों के लिए रहस्य ही है
![Photo of हिमाचल के इस किले में छिपा अरबों का खजाना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1659711930_1659711916824.jpg.webp)
इस किले को सुजानपुर का किला या खजांची किला भी कहा जाता है। इस किले को कटोच वंश के राजा अभय चंद ने साल 1758 में बनवाया था। उसके बाद इस किले पर राजा संसार चंद ने राज किया। कहा जाता है कि राजा संसार चंद का खजाना आज भी इस किले में मौजूद है। हालांकि, आज तक कोई भी इस किले के खजाने तक नहीं पहुंच पाया और ना ही इसके रहस्य के बारे में जान पाया।
![Photo of हिमाचल के इस किले में छिपा अरबों का खजाना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1659711959_1659711948588.jpg.webp)
माना जाता है कि किले के अंदर एक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग है, जिसके अंतिम छोर तक आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है। सुरंग का रास्ता तंग और अंधेरा होने के कारण कोई भी इस सुरंग में 100 मीटर से ज्यादा जाने की नहीं सोचता है। कहा जाता है कि राजा संसार चंद इस किले का इस्तेमाल लूटे हुए खजाने को छुपाने के लिए करते थे। इसके लिए उन्होंने एक गुप्त सुरंग का निर्माण करवाया था, जिसका रास्ता सीधे खजाने तक जाकर खुलता था।
![Photo of हिमाचल के इस किले में छिपा अरबों का खजाना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1659712004_1659711991705.jpg.webp)
![Photo of हिमाचल के इस किले में छिपा अरबों का खजाना आज भी दुनिया के लिए रहस्य ही है by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1659712060_1659712049158.jpg.webp)
ग्रामीणों का कहना है कि रात में किले से अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं। उन्होंने बताया कि इस किले में छिपे खजाने की खोज में कई बार मुगलों समेत कई राजा-महाराजात और ग्रामीण यहां खुदाई कर चुके हैं, लेकिन किसी को भी अब तक खजाना नहीं मिल पाया। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि राजा संसार चंद के मरने के बाद खजाने का रहस्य भी दफन हो गया और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को भी वो खजाना नहीं मिल पाया। आज भी खोजकर्ताओं की इस किले पर खोज जारी है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत