पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद

Tripoto
5th Aug 2022
Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia
Day 1

आज के समय में कोई भी न्यू कपल घूमने के लिए भारत हो या विदेश ऐसी खूबसूरत या कुछ अनोखी जगहों की तलाश में रहतें है जहां वह अपने हनिमून के दिनों को यादगार बना सकें। हम आपको आज के समय के उस न्यू ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिस ट्रेंड को न्यू कपलस आज के इस दौर में बहुत पसंद कर रहे हैं।

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

जी हां हम बात कर रहे हैं नो क्लाॅथ हाॅलीडे के बारे में, जिससे आज के समय के न्यू कपल मुरीद हुए पड़े हैं। ज्यादा देर ना करते हुए आपको बताते हैं कि दुनिया में यह जगहें कहाँ पर मौजूद हैं जहां आप ऐसे ट्रेंड का हिस्सा बन कर आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

लंदन में है यह रोचक ट्रेंड

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

यह नो क्लाॅथ हाॅलीडे ट्रेंड और कहीं नहीं बल्कि ब्रिटेन देश में चल रहा है। ब्रिटेन देश द्वारा इसे अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस अनोखे ट्रेंड को लाया गया है। कपडों के बिना इस अनोखे ट्रेंड को हर कोई देश का न्यू कपल बेहद पसंद कर रहा है। ब्रिटेन के लोग इस ट्रेंड को किसी त्योहार से कम नहीं समझते हैं।

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

यह अनोखा ट्रेंड ब्रिटेन के बीच में चल रहा है। इस तरह के ट्रेंड को नो क्लाॅथ हाॅलीडे नाम दिया गया है। जहां पर हर तरह का न्यू कपल इस ट्रेंड में पूर्णतः नग्न होकर बड़ चड़ कर भाग ले रहा है। शायद इसीलिए इस ट्रेंड की लोकप्रियता ब्रिटेन ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बड़ी हुई है। अगर आप भी न्यू कपल हैं तो आपको भी यहाँ आने के लिए सारी शर्म पीछे ही छोड़ कर आना चाहिए। यहां केवल ब्रिटेन ही नहीं बल्कि विदेशों से भी न्यू कपल घूमने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा आप यहां कई वाटर स्पोर्ट्स गेम्स में हिस्सा भी ले सकते हैं।

स्पेन में है यह रोचक ट्रेंड

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

अगर हम स्पेन की बात करें तो स्पेन में भी नो क्लाॅथ हाॅलीडे को बखूबी पसंद किया जा रहा है। स्पेन के वेरा प्लाया नैचुरिस्ट ज़ोन में आप इस न्यू ट्रेंड में शिरकत कर सकते हैं। स्पेन के समुद्र तट पर बने रेत के खूबसूरत टिल्लों पर आप अपने पार्टनर के साथ बिना किसी शर्म के इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं इसीलिए यहाँ के लोग इस ट्रेंड को त्योहार के रूप में देखते आ रहे हैं।

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

यह न्यू ट्रेंड त्योहार साल के हर दिन मनाया जाता है। इस ट्रेंड में स्पेन देश ही नहीं बल्कि विदेशों के न्यू कपल भी अपनी उपस्थिति दर्ज करबा कर आनंदित हो रहें हैं। यह अनोखा ट्रेंड कुछ ही समय में पूरे विश्व भर में न्यू कपल द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

भारत जैसे संपूर्ण विकसित देश के कुछ एक आद लोगों के नजरिए में बेशक इस ट्रेंड में अश्लीलता दिखती हो लेकिन विदेशों में इस न्यू ट्रेंड को पर्यटन के नजरिए से देखा जा सकता है। जहां बाकई में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा भी पहले से ज्यादा मिल रहा है, और उन देशों की अर्थिक स्थिति में भी इजाफा हो रहा है।

श्रेय विकिपीडिया

Photo of पूरी दुनिया के कपल, "नो क्लाॅथ हाॅलीडे" के इस न्यू ट्रेंड के हुए मुरीद by Sachin walia

वैसे भी भारत के गोवा राज्य में कौन सा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा नहीं मिल रहा है। जहां देश विदेश से लोग शिरकत करते हुये नजर आ जाएंगे। हमारा तो मानना यह है कि आज के इस बढ़ते दौर में आगे बढ़ने के लिए नई चीजों को लाना बेहद जरूरी है। अगर हम बात भारतीय न्यू कपलस की करें , तो इन कपलस में भी इस न्यू ट्रेंड के प्रति बेहद उत्सुकता है और वही कपलस द्वारा इस नो क्लाॅथ हाॅलीडे न्यू ट्रेंड में हिस्सा लेने के लिए विदेशों की ओर रुख करते नजर आ जाएंगे।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads