सफर गांव के गलियारों से

Tripoto
3rd Aug 2022
Day 1

हम अकसर अपने आस-पास की जगहों को नजरअंदाज कर देते हैं और इससे जुड़ी एक कहावत भी प्रचलित हैं "घर की मुर्गी दाल बराबर"...

काफी समय से सोच रहा था कि अपने आस-पास की जगहों को घूमा जाये, इसी क्रम में अपने शहर सोनपुर (बिहार का एक छोटा शहर) जो अपने हरिहर क्षेत्र और पशु मेला के लिए प्रसिद्ध हैं, से सासाराम की ओर निकल पड़ा...

आज सुबह से ही बारिश हो रही थी, घर से बाइक द्वारा पटना तक का सफर तय किया और फिर पटना से अपने साथी की चार पहिया वाहन से आगे तक का सफर तय करना था...

बारिश में प्रकृति का रंग और खूबसूरती दोगुनी हो जाती है, इसी यात्रा के क्रम में बिक्रम के पास गाँव के गलियारों की कुछ तस्वीरें साझा की है...

#बिहार

नहर के ऊपर बनाया गया बाँस का पुल

Photo of Bikram by Dharmveer

सड़क किनारे ताल वृक्ष

Photo of Bikram by Dharmveer
Photo of Bikram by Dharmveer

Further Reads