Day 1
हम अकसर अपने आस-पास की जगहों को नजरअंदाज कर देते हैं और इससे जुड़ी एक कहावत भी प्रचलित हैं "घर की मुर्गी दाल बराबर"...
काफी समय से सोच रहा था कि अपने आस-पास की जगहों को घूमा जाये, इसी क्रम में अपने शहर सोनपुर (बिहार का एक छोटा शहर) जो अपने हरिहर क्षेत्र और पशु मेला के लिए प्रसिद्ध हैं, से सासाराम की ओर निकल पड़ा...
आज सुबह से ही बारिश हो रही थी, घर से बाइक द्वारा पटना तक का सफर तय किया और फिर पटना से अपने साथी की चार पहिया वाहन से आगे तक का सफर तय करना था...
बारिश में प्रकृति का रंग और खूबसूरती दोगुनी हो जाती है, इसी यात्रा के क्रम में बिक्रम के पास गाँव के गलियारों की कुछ तस्वीरें साझा की है...
#बिहार